‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 7, 2024

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पाई सफलता, संस्कृत प्रतियोगिता जीती, गांधी जी की मूर्ति हटाने पर सख्त विरोध, विधिक जागरूकता शिविर व भाजपा ने किया बूथों का गठन

Nainital News Navin Samachar Logo

नीरज ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पाई सफलता

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 नवंबर 2024 (Nainital News Today 15 November 24 NavinSamachar) कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र और नैनीताल के समीपवर्ती ग्राम बजून निवासी नीरज सिंह मेहरा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कृषि, उद्यान और पशुपालन विभागों की समेकित परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त की है। नीरज का चयन उद्यान पर्यवेक्षक के पद पर हुआ है। वर्तमान में नीरज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजपुर में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।

a63fdcdf6b87d1f5be7c0ee9ea09af6b 1038814707नीरज की इस सफलता से उनके क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्राम प्रधान मोहनी कनवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा, ब्लॉक प्रमुख डॉ.हरीश बिष्ट, पूर्व प्रमुख मनमोहन कनवाल, नितिन कार्की, कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र संगठन के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, संयोजक प्रो. संजय पंत, महासचिव प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा, डॉ. दीपिका पंत, प्रो. युगल जोशी, डॉ. रितेश साह और डॉ. नागेंद्र शर्मा आदि ने नीरज को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डीएसबी परिसर के विद्यार्थी संस्कृत प्रतियोगिता में रहे प्रथम

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के संस्कृत विभाग और विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृत विभाग के डॉ. सुषमा जोशी और डॉ. प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता में निकिता जोशी, भूमिका बिष्ट, विद्या, शालिनी भारद्वाज, आकांक्षा, ज्योति पाठक, चित्रेश और करन की टीम ने और संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में बीए प्रथम सत्र की छात्रा रक्षिता पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विभाग का गौरव बढ़ाया।

(Nainital News Today 15 November 24 NavinSamachar)
संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती डीएसबी परिसर की छात्राएं।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, नगद धनराशि, और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विभाग के सभी प्राध्यापकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों, जनपद स्तरीय शिक्षकों, और उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अखिल भारतीय महिला परिषद की बैठक में गांधी जी की मूर्ति हटाने पर सख्त विरोध (Nainital News Today 15 November 24 NavinSamachar)

नैनीताल। अखिल भारतीय महिला परिषद की बैठक आज नगर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यशाला के स्थान चयन और नगर के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। परिषद की अध्यक्ष मुन्नी तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि कुंदन लाल साह नगर पालिका इंटर कॉलेज के फार्मासिस्ट को स्थान न देने के संदर्भ में परिषद का एक शिष्टमंडल जल्द नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से वार्ता करेगा। बैठक में तल्लीताल डांठ से गांधीजी की मूर्ति हटाए जाने पर सख्त विरोध जताया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष सावित्री सनवाल, उपसचिव गीता पांडे सहित तारा बोरा, नंदिनी पंत, मीनू बुधलाकोटी, पार्वती मेहरा, रेखा त्रिवेदी, सरस्वती खेतवाल और अमिता साह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

विधिक जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को दी गयी विधिक जानकारियां (Nainital News Today 15 November 24 NavinSamachar)

नैनीताल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज चांफी और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण की सचिव सिविल जज जूनियर डिवीजन बीनू गुलयानी ने बच्चों को निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत और नालसा हेल्पलाइन (15100) के महत्व की जानकारी देते हुए जागरूक किया।

(Nainital News Today 15 November 24 NavinSamachar)
विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित प्राधिकरण की सचिव एवं अन्य।

बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभिन्न माध्यमों से कानूनी सहायता प्रदान करता है। कार्यक्रम में बच्चों ने विधिक विषयों पर गहरी रुचि दिखाई और योजनाओं के बारे में अपने सवाल पूछे, जिनका सचिव ने सरल और प्रभावी तरीके से उत्तर दिया।

भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल ने संगठन महापर्व के तहत बूथ अध्यक्षों का गठन किया (Nainital News Today 15 November 24 NavinSamachar)

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी की मंडल नैनीताल इकाई के अंतर्गत संगठन महापर्व के अंतर्गत शुक्रवार को शक्ति केंद्र अपर मॉल के चार बूथों के अध्यक्षों और उनकी कार्यकारिणियों का गठन किया गया। इस दौरान बूथ संख्या 112 पर आशीष आर्या, 113 पर प्रशांत आर्या, 114 पर प्रेमा अधिकारी, 115 पर रेनू पंत और बूथ संख्या 116 पर रेखा जोशी को अध्यक्ष चुना गया। प्रत्येक बूथ के लिए 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

इस प्रक्रिया में शक्ति केंद्र संयोजक दया किशन पोखरिया, शक्ति केंद्र चुनाव सहयोगी विक्की राठौर, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, महामंत्री मोहित साह सहित विमला अधिकारी, कविता गंगोला, ज्योति गोस्वामी, अरविंद पडियार, राधा खोलिया, संतोष कुमार, कैलाश रौतेला, सागर आर्या, फैजल कुरैशी, राजन कुमार, आयुष भंडारी, हर्षित बिष्ट, और कपिल खोलिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए पार्टी के उद्देश्यों को बूथ स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय योगदान की अपील की। (Nainital News Today 15 November 24 NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 15 November 24 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 15 November 2024 NavinSamachar Navin Samachar, Neeraj Singh Mehra, Uttarakhand Public Service Commission, Agriculture and Horticulture Department, Assistant Teacher, Success, Nainital, Kumaon University, DSB Campus, Haldwani, Mohani Kanwal, Ganesh Mehra, Block Pramukh, Harish Bisht, Nitin Karki, Dr. BS Kalakoti, Sanskrit Competition, Childrens Day, Legal Awareness Camp, Legal Aid, Nainital BJP, Organizational Festival, Booth Presidents, Political News, Uttarakhand, Local News,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page