लंबे समय से खड़े वाहनों और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई, कृष्णापुर में लटकी चट्टान को किया जाएगा स्थिर, भारतीय ज्ञान परंपरा पर व्याख्यान, आबादी क्षेत्र में पलटा पिकअप व रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नरों का सम्मेलन

नैनीताल नगर में लंबे समय से खड़े वाहनों और अतिक्रमण के विरुद्ध की गई कार्रवाई
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अप्रैल 2025 (Nainital News Today 16 April 2025 Navin Samachar)। नैनीताल नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने की दिशा में पुलिस ने बुधवार को उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में नगर क्षेत्र में नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों और सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ जगदीश चंद्र तथा क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद कुमार साह के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस विशेष अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र में लंबे समय से खड़े-यातायात में बाधा बन रहे वाहनों और अतिक्रमण के विरुद्ध सख्ती बरती गई।
इस दौरान पुलिस ने नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़े 90 वाहनों के चालान किए, जिनसे 30400 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त, सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान किए गए, जिनसे 3750 रुपये का संयोजन शुल्क प्राप्त हुआ। पुलिस द्वारा नगर में लंबे समय से नो पार्किंग में खड़े 13 वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया गया। साथ ही 7 वाहन चालकों को न्यायालय में चालान किया गया।
पुलिस प्रशासन ने पुनः अपील की है कि नगरवासी यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
कृष्णापुर में मार्ग पर गिरने की खतरनाक स्थिति में लटकी चट्टान को मोनोलीथिक स्ट्रट के माध्यम से किया जाएगा स्थिर (Nainital News Today 16 April 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। उप जिलाधिकारी नैनीताल नावाजिस खालिक ने बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ नगर के कृष्णापुर क्षेत्र में स्थित रॉक व बलिया नाले का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृष्णापुर में मार्ग पर गिरने की खतरनाक स्थिति में लटकी चट्टान को हटाने की दिशा में अब तक कोई कार्य प्रारम्भ न होने पर विभागीय अधिकारियों से स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुमित मदवाल ने अवगत कराया कि चट्टान को हटाने के स्थान पर उसे मोनोलीथिक स्ट्रट के माध्यम से स्थिर करने की योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत विशेष तकनीक से चट्टान को इस प्रकार मजबूती प्रदान की जाएगी कि वह मानसून के दौरान खिसके या टूटे नहीं। उन्होंने बताया कि संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
इस पर उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में अनावश्यक देरी न हो और इसे एक माह की अवधि में अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए, ताकि आगामी मानसून काल में रिहायशी क्षेत्र को किसी प्रकार की क्षति अथवा आपदा का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की टीम के साथ बलिया नाले का भी स्थलीय भ्रमण किया। यहां उन्होंने नाले के किनारे किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों की स्थिति जानी तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े ऐसे निर्माण कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न न हो।
वैदिक अध्ययन भारतीय सभ्यता, संस्कृति और दार्शनिक दृष्टिकोण को समझने की कुंजी (Nainital News Today 16 April 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि में संस्कृत विभाग के तत्वावधान में ‘भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत वैदिक अध्ययन’ विषय पर आधारित दो दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के पहले दिन वैदिक साहित्य, सामाजिक और वैज्ञानिक पक्षों पर विद्वान वक्ताओं ने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि यह विषय भारतीय सभ्यता, संस्कृति और दार्शनिक दृष्टिकोण को समझने की कुंजी है। वैदिक साहित्य भारतीय ज्ञान परंपरा का मूल आधार है, जिसमें ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद प्रमुख हैं। वेदांग (शिक्षा, कल्प, व्याकरण, निरुक्त, छंद, ज्योतिष) और उपवेद (आयुर्वेद, धनुर्वेद, गंधर्ववेद, अर्थशास्त्र) वेदों के व्यावहारिक व भाषिक अनुप्रयोगों को विस्तृत करते हैं।
अन्य वक्ता डॉ. राज मंगल यादव ने वैदिक कालीन समाज, परिवार, गुरुकुल परंपरा और यज्ञों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान समाज को सांस्कृतिक एवं नैतिक उत्थान की ओर अग्रसर होना है तो उसे वेदों में निहित जीवन मूल्य अपनाने होंगे। वैदिक सूत्र जैसे ‘संगच्छध्वं संवदध्वं’ और ‘अनुव्रतरू पिता पुत्रो…’ आज के समाज के लिए अत्यंत उपादेय हैं। डॉ. ओमकार ने ‘वैदिक वाङ्मय में विज्ञान’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि समग्र वैदिक ग्रंथों में आज के आधुनिक विज्ञान के सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लेख मिलता है।
उन्होंने सौर ऊर्जा, जलविद्युत उत्पादन, द्रव्य-ऊर्जा परिवर्तन और रसायन विज्ञान जैसे विषयों को वेदों से जोड़ा। संचालन डॉ. प्रदीप कुमार ने किया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुषमा जोशी ने दिया। इस अवसर पर संस्कृत विभाग की अध्यक्ष प्रो. जया तिवारी, प्रो. शालिम तबस्सुम, प्रो. शहराज अली, डॉ. लज्जा भट्ट, शोधार्थी भावना कांडपाल, किरन आर्या, सौरभ, शोभा आर्या, यशपाल, यशपाल आर्या, भारती सुयाल, अमर जोशी, जगदीश आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
चढ़ाई चढ़ता भार वाहन अनियंत्रित होकर आबादी क्षेत्र में पलटा, बाइक आई चपेट में (Nainital News Today 16 April 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। पर्वतीय नगरी नैनीताल में मोहन-को चौराहे से ऊपर सात नंबर की ओर चढ़ाई पर जा रही एक पिकअप भार वाहन देर शाम आबादी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन के पलटने के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल उसके नीचे दब गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि राहगीरों में हड़कंप मच गया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर अचानक सड़क से फिसलता हुआ अमरालय के पास पलट गया। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय सड़क पर कुछ राहगीर भी चल रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। पिकअप के पलटने से सड़क पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दुर्घटनास्थल के आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन चालक की स्थिति देखी और सहायता पहुंचाई। वहीं, एक मोटरसाइकिल जो सड़क किनारे खड़ी थी, पिकअप के नीचे दब गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नरों का सम्मेलन आगामी 26 व 27 अप्रैल को नैनीताल में (Nainital News Today 16 April 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वावधान में रोटरी मंडल 3110 के सभी 37 असिस्टेंट गवर्नरों का सम्मेलन आगामी 26 व 27 अप्रैल को नैनीताल शेरवानी हिल टॉप इन में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में असिस्टेंट गवर्नरों को उनके दायित्वों के निर्वहन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस संबंध में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ रोटेरियन विक्रम स्पाल ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य रोटरी के सामाजिक कार्यों को गति देना, नव ऊर्जा का संचार करना, नए क्लबों की स्थापना और सदस्य संख्या में वृद्धि करना है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी ने बताया कि रोटरी मंडल में वर्तमान में 3700 सदस्य सक्रिय हैं, और यह सम्मेलन सभी असिस्टेंट गवर्नरों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में नेतृत्व प्रदान करने हेतु प्रेरित करेगा।
रोटरी क्लब नैनीताल के आगामी वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष चयनित रोटेरियन शैलेन्द्र शाह ने बताया कि रोटरी क्लब के द्वारा सफाई अभियान, पौधरोपण, छात्राओं को छात्रवृत्ति, पर्वतारोहण, आत्मरक्षा कक्षाओं जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। साथ ही शिप्रा नदी के जीर्णोद्धार एवं आसपास के गांवों में सेवा कार्यों की योजना भी बनाई गई है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी, सुमित खन, बरेली के असिस्टेंट गवर्नर संदीप जैन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी आदि भी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 16 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Kumaun University News, Nainital News Today, 16 April 2025)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 16 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Kumaun University News, Nainital News Today, 16 April 2025, Navin Samachar, Nainital Traffic, Nainital Police Action, No Parking Fine, Nainital High Court, Nainital News, Illegal Parking, Traffic Management Nainital, Encroachment Removal, Uttarakhand Police, Nainital Vehicles Lifted, Traffic Rules Nainital, SP Crime Nainital, Bhowali Circle Officer, Nainital City Cleanliness, Nainital Vehicle Challan, Road Safety Nainital, Nainital Court Action, Traffic Violation Nainital,)