उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी नियुक्त, राहुल गांधी का जन्मदिन, 123 दुकानों का वेंडिंग जोन, इग्नू की परीक्षाएं, मंडलायुक्त ने ली जिलों की समीक्षा बैठक

भाजपा नगर मंडल ने नियुक्त किए शक्ति केंद्रों के नये प्रभारी (Nainital News Today 19 June 2025 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जून 2025। भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल नगर मंडल की गुरुवार को नगर अध्यक्ष नितिन कार्की की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई कार्यकारिणी बैठक में संगठन को अधिक सशक्त और सक्रिय बनाने की दिशा में विभिन्न शक्ति केंद्रों के लिए नये प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। 

Nainital News Today 19 June 2025 Navin Samacharइस दोरान स्नो व्यू के लिये मोहित लाल साह, नैनीताल क्लब के लिये विकास जोशी, मल्लीताल बाजार के लिये काजल आर्य, अयारपाटा-मयंक पंत, सुखाताल-निखिल बिष्ट, अपर मॉल रोड-विक्रम राठौर, तल्लीताल बाजार-आशा आर्य, कृष्णापुर-प्रदीप आर्य तथा शेर का डांडा के लिये आयुष भंडारी को प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।

नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह नियुक्तियां संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहल हैं, जो मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं की भागीदारी को और अधिक प्रभावी बनाएंगी। उन्होंने नव नियुक्त प्रभारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में पूर्ण सक्रियता से जुटें।

राहुल गांधी के जन्मदिवस पर नगर कांग्रेस व महिला कांग्रेस नैनीताल ने जिला चिकित्सालय में किया फल वितरण

नैनीताल। नैनीताल जनपद मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी व नगर महिला कांग्रेस, नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए गए।

54a7c14b5d573c5fdcc60da55e2af130 892693748कार्यक्रम का नेतृत्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल व नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. भावना भट्ट ने किया। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके सरल स्वभाव, जनहित में निरंतर सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे संघर्षों को रेखांकित किया। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि राहुल गांधी का जन्मदिवस देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा व सद्भाव के भाव से मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस की शैला नेगी, सावित्री सनवाल, सुनीता आर्या, लता तरुण, रईसा चिश्ती, देवकी देवी, आशा भट्ट सहित अनेक महिला कार्यकत्रियां तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, पूर्व दायित्वधारी रईस भाई, विमल चौधरी, प्रेम शर्मा, मनोज भट्ट, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्या, अमन महेन्द्रा, राजेन्द्र कोटलिया, ललित बोरा, संजय कुमार, राजेंद्र व्यास, मनमोहन कनवाल तथा अजय बिष्ट आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

मल्लीताल में बनेगा वेंडिंग जोन, होगा तीन मंजिला भवन में 123 दुकानों का निर्माण

नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल जल्द ही मल्लीताल क्षेत्र में वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य शुरू करने जा रही है। पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि इसके लिए 4.7 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन स्वीकृत हो चुकी है। बजट आवंटन मिलते ही निर्माण प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि मल्लीताल के पुराने कोयला टाल में प्रस्तावित यह वेंडिंग जोन तीन मंजिला होगा, जिसमें कुल 123 दुकानें निर्मित की जाएंगी, जिनमें विद्युत आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

इसके निर्माण के पश्चात मल्लीताल के पंत पार्क क्षेत्र में सड़क किनारे फड़ लगाकर व्यापार कर रहे वेंडर्स को इस वेंडिंग जोन में स्थानांतरित किया जाएगा। नगर पालिका का उद्देश्य है कि नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से अव्यवस्थित फड़ हटाकर व्यवस्थित ढंग से कारोबार को संचालित किया जाए, जिससे आमजन व पर्यटकों को भी आवागमन में सुविधा हो और नगर की सुंदरता व अनुशासन भी बना रहे।

यह भी पढ़ें :  💧भ्रष्टाचार में संलिप्त अधीक्षण अभियंता निलम्बित, करोड़ों की योजनाओं में पैसे पत्नी की फर्म के खाते में लेने का आरोप

इग्नू के सहायक निदेशक ने किया परीक्षा का औचक निरीक्षण

नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र में चल रही परीक्षाओं का गुरुवार को क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के सहायक निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें इग्नू की आगामी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

0e0e24058b15fb917ca9e293606c3f3c 1816252984उन्होंने बताया कि इग्नू में जुलाई सत्र के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं तथा विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि इग्नू में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर व शोध स्तर तक की शिक्षा के 300 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्र के समन्वयक प्रो. ललित तिवारी, डॉ. नवीन पांडे, नंदा बल्लभ पालीवाल, डॉ. उजमा, कुंदन, गोपाल बिष्ट, विकास सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने कुमाऊं मंडल के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक (Nainital News Today 19 June 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने गुरुवार को मंडल मुख्यालय स्थित कमिश्नरी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके जनपदों में लम्बित जमीनी विवादों के शीघ्र समाधान और मानसून के दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।

91b1d18d121fe3bca8bb9cdb76947ca0 2096371752बैठक के दौरान आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने जनपदों में उप जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी न्यायालयों का नियमित रूप से निरीक्षण कर तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता दें। जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वादों के निस्तारण की प्रक्रिया गतिशील है, अधिकांश वादों का निस्तारण हो चुका है और शेष वादों पर कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें :  📰उत्तराखंड में करोड़ों के अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ाव वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट - पोल्ट्री फार्म की आड़ में ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा

आयुक्त ने कहा कि मानसून के दौरान जान-माल की हानि रोकने हेतु संवेदनशील नालों व गदेरों की पूर्व सफाई कर ली जाए। साथ ही ऐसे स्थलों पर जहां मार्ग बाधित होने की घटनाएं होती हैं, वहां पूर्व से ही जेसीबी मशीनें व चालकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि आपात स्थिति में मार्ग शीघ्र खोला जा सके। इस अवसर पर आयुक्त ने नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह से हल्द्वानी के कलसिया, रकसिया और देवखड़ी नालों की स्थिति की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन नालों की सफाई और चैनलाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष कार्यों के लिए वाहन स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसे शीघ्र ही कर लिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सभी जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसील स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 19 June 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 19 June 2025, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 19 June 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 19 June 2025, Navin Samachar, BJP’s Shakti Kendra in-charge appointed, Rahul Gandhi’s birthday, Bending zone of 123 shops, IGNOU exams, Kumaun Commissioner held review meeting of districts, BJP Nainital News, Shakti Kendra Appointment, Nitin Karki BJP, Nainital Political News, BJP Uttarakhand, Congress Nainital, Rahul Gandhi Birthday, Congress Service Program, Nainital Municipality News, Vending Zone Nainital, Mallital Development, IGNOU Exam Inspection, IGNOU Nainital Center, IGNOU Admission 2025, Deepak Rawat Commissioner, Kumaon Commissioner Review, Disaster Management Uttarakhand, Nainital Administration, Monsoon Preparedness Kumaon, Uttarakhand Government News,)


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241