उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 28, 2025

वाद-विवाद प्रतियोगिता, फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा आए, बिड़ला विद्या मंदिर को उपलब्धि, यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण, पीएचडी की मौखिक परीक्षा

Nainital News Navin Samachar Logo

शांभवी, अर्चित, मलक व राफिया रहे वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 19 October 24 Navin Samachar) लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में शनिवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में क्लब की उपाध्यक्ष अमिता साह के पति स्वर्गीय चंद्रशेखर साह की स्मृति में अभिव्यक्ति अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में नगर के 16 स्कूलों ने भाग लिया।

91b1d18d121fe3bca8bb9cdb76947ca0 764977910प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सेंट मैरी स्कूल की शांभवी अधिकारी पक्ष में बोलते हुए और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अर्चित विपक्ष में बोलते हुए विजेता रहे। वहीं द्वितीय स्थान पर लेक्स इंटरनेशनल स्कूल की आस्था और सनवाल स्कूल की वर्तिका अधिकारी, तृतीय स्थान पर मोहनलाल बाल विद्या मंदिर की अनुकृति और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पृथ्वीराज रहे। जबकि सेंट मैरी कॉन्वेंट की श्रीम पन्नू और लेक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की आराध्या उप्रेती को विशेष पुरस्कार मिले।

वहीं वरिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मलक (पक्ष) और मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर की राफिया (विपक्ष) विजेता रहे। द्वितीय स्थान पर मोहनलाल बाल विद्या मंदिर की चयनिका और सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की साक्षी व तीसरे स्थान पर लेक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की हर्षिता भंडारी (पक्ष) और आस्था चुनौतियां (विपक्ष) रहे। जबकि पार्वती प्रेमा जगती विहार के सम्राट, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के आशीष रावत और पार्वती प्रेमा जगती के श्रेयांश कृष्ण को विशेष पुरस्कार दिये गये।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कार प्राप्त करते हुए।

फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा ने ओपन एयर थियेटर में कलात्मक गतिविधियां न होने पर जतायी चिंता

नैनीताल। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय मिश्रा एक दिवसीय निजी भ्रमण पर नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नैनीताल के रंगकर्मियों से मुलाकात की और थिएटर व कला से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। श्री मिश्रा ने नैनीताल में अपनेपन का एहसास व्यक्त करते हुए यहाँ की सांस्कृतिक धरोहरों को बचाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान संजय नगर के मल्लीताल स्थित नये बने बीएम शाह ओपन एयर थिएटर देखने भी गए और थिएटर की स्थितियों, खासकर यहां कोई गतिविधि न होने पर उन्होंने चिंता व्यक्त की।

81c2fb8c10b9598654142708c7804185 1784222842
बीएम शाह ओपन एयर थियेटर के पास स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा।

उन्होंने कहा कि ‘यदि कला स्थल इसी तरह बंद रहेगा, तो आने वाली पीढ़ी थिएटर के महत्व को भूल जाएगी। यहां नियमित रूप से कार्यशालाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए ताकि यह कला मंच जीवंत बना रहे।’ इस दौरान श्री मिश्रा ने नैनीताल के स्थानीय प्रशंसकों से भी मुलाकात की और उन्हें ऑटोग्राफ व फोटोग्राफ दिए। इस दौरान संजय मिश्रा से मिलने वालों में इदरीस मलिक, अजय पवार, राजेश साह (काकू), आदिल खान, एचएस राणा, मंजूर हुसैन, राजेश आर्या, मनोज साह ‘टोनी’ और मो. खुर्शीद हुसैन शामिल रहे।

बिड़ला विद्या मंदिर देश के बोर्डिंग स्कूलों में चौथे और उत्तराखंड के तीसरे सर्वश्रेष्ठ विद्यालय

(Nainital News Today 19 October 24 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 19 October 2024, Navin Samachar, NavinSamachar)नैनीताल। शेरवुड कॉलेज के साथ एजुकेशन वर्ल्ड ने 2024-25 के लिये नैनीताल के बिड़ला विद्या मंदिर को लड़कों के बोर्डिंग स्कूलों में देश के चौथे और उत्तराखंड के तीसरे स्थान की रैंकिंग प्रदान की है। बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने गुड़गांव में हुए कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्राप्त किया।

सागर ने अर्थशास्त्र में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट की परीक्षा

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल निवासी सागर कुमार ने अर्थशास्त्र विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस सफलता से उनके परिवार और परिचितों में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं मिल रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता देवकी देवी, स्वर्गीय पिता महेश प्रकाश, अपने भाई-बहनों और अपनी शिक्षिका डॉ. हिमानी को दिया है।

निरंजन मिश्रा ने वनस्पति विज्ञान में प्राप्त की पीएचडी (Nainital News Today 19 October 24 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 19 October 2024, Navin Samachar, NavinSamachar)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शनिवार को निरंजन मिश्रा ने अपनी पीएचडी की ऑनलाइन माध्यम से अंतिम मौखिक परीक्षा दी। परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर पीएल उनियाल ने विशेषज्ञ के रूप में ली। निरंजन मिश्रा ने अपनी पीएचडी का शोध कार्य वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रो. नीलू लोधियाल तथा एनबीआरआई लखनऊ के डॉ. संदीप बहेड़ा के निर्देशन में ‘स्ट्डीज ऑफ रेयर एंड अंडेजर्ड टरिडोफिट्स ऑफ ईस्टर्न घाट ऑफ ओडिशा’ विषय पर शोध पूर्ण किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. कपिल, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हिमानी कार्की, इंदर रौतेला, अदिति जोशी, कोमल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। (Nainital News Today 19 October 24 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 19 October 2024, Navin Samachar, NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 19 October 24 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 19 October 2024, Navin Samachar, NavinSamachar, Shambhavi, Archit, Malak, Rafia, Debate Competition Winners, Nainital, Lake City Welfare Club, Indian Martyr Soldiers School, Junior Category Winners, Senior Category Winners, Inter-School Debate Competition, Nainital Schools, St. Mary’s School, Sainik School Ghorakhal, Mohanlal Bal Vidya Mandir, Lex International Public School, Special Awards, Indian Education Competitions, Debate Event Winners 2024, Winner of debate competition, Lake City Welfare Club, film actor Sanjay Mishra, Birla Vidya Mandir, UGC NET exam, oral exam of PhD,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page