निर्मला बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, दो शोधार्थियों ने पूरी की पीएचडी, कुमाऊं विवि में परीक्षाएं शुरू, कुलपति ने लिया जायजा, अंजली को ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’ व कर्मचारी महासंघ का 150वें दिन जारी रहा अनूठा पौधरोपण आंदोलन
डीएसबी परिसर की शोध छात्रा डॉ. निर्मला का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन (Nainital News Today 1December 2024 NavinSamachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 दिसंबर 2024। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की संस्कृत विभाग की शोध छात्रा डॉ. निर्मला का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत) के पद पर चयन हुआ है। डॉ. निर्मला ने अपना शोध संस्कृत विभाग की डॉ. लज्जा भट्ट के निर्देशन में पूर्ण किया है। वर्तमान में वह शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कार्यरत हैं।
डॉ. निर्मला की इस सफलता पर विभागाध्यक्ष प्रो. जया तिवारी, डॉ. नीता आर्य, डॉ. सुषमा जोशी, डॉ. प्रदीप कुमार, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी और डॉ. रितेश साह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
डीएसबी परिसर में दो शोधार्थियों ने वनस्पति विज्ञान में पूरी की पीएचडी (Nainital News Today 1December 2024 NavinSamachar
नैनीताल। डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज गीतांजलि उपाध्याय और अनिल वर्मा ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी और इस तरह अपनी पीएचडी पूरी की। गीतांजलि उपाध्याय ने प्रो. ललित तिवारी और प्रो. आशीष तिवारी के निर्देशन में ‘बिनसर वाइल्डलाइफ सैंन्चुरी की पौध विविधता और कार्बन सीक्वेस्ट्रेशन’ पर अपना शोध पूरा किया। ऑनलाइन हुई उनकी मौखिक परीक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सुमन लखनपाल विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुईं।
वहीं अनिल वर्मा ने प्रो. किरण बर्गली, प्रो. एसएस बर्गली और एनबीआरई के डॉ. बेहरा के निर्देशन में सिक्किम हिमालय की जैव विविधता पर अपना शोध कार्य किया। उनकी मौखिक परीक्षा में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो. सतीश गड़कोटी विशेषज्ञ रहे। दोनों शोधार्थियों की मौखिक परीक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बर्गली ने संपादित कराई। इस अवसर पर प्रो. ललित तिवारी, प्रो. किरण बर्गली, प्रो. अनिल बिष्ट, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. हेम, डॉ. प्रभा, डॉ. नवीन, डॉ. हिमानी सहित दिशा, वसुंधरा, विशाल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
कुमाऊं विवि में परीक्षाएं शुरू, कुलपति ने किया डीएसबी में औचक निरीक्षण, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने पर दिया जोर (Nainital News Today 1December 2024 NavinSamachar
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में सोमवार से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गयीं। कुलपति प्रो. दीवान रावत ने परीक्षा के पहले दिन डीएसबी परिसर नैनीताल के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को परीक्षा की शुचिता को हर स्थिति में बनाए रखने और सुरक्षा और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।
परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के उपरांत कुलपति ने विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में परीक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने छात्रों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केंद्र में उपलब्ध बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, वेंटिलेशन और अन्य मूलभूत संसाधनों का भी जायजा लिया। (Nainital News Today 1December 2024 NavinSamachar, Nainital News, Kumaon University News, )
डीएसबी परिसर की पूर्व शोध छात्रा डॉ. अंजली कोरंगा को ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’ (Nainital News Today 1December 2024 NavinSamachar
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व शोध छात्रा डॉ. अंजली कोरंगा को ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। डॉ. अंजली को यह सम्मान 19वीं उत्तराखंड साइंस कांग्रेस में ‘माइकोकेमिकल कैरेक्टराइजेशन ऑफ रूट एंडोफिटिक हाइपोमाइसिट्स वारिकोसपोरम एलोडीए’ विषय पर अपने शोध पत्र के मौखिक प्रस्तुतीकरण के लिए उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल और यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत के हाथों प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अंजली वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पिथौरागढ़ परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रो. एससी सती और डॉ. कपिल खुल्बे के निर्देशन में पीएचडी पूरी की है। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और सचिव डॉ. विजय कुमार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
कुमाऊं-गढ़वाल मंडल विकास निगम कर्मचारी महासंघ का 150वें दिन भी जारी रहा अनूठा पौधरोपण आंदोलन (Nainital News Today 1December 2024 NavinSamachar)
-नियमितीकरण की कर रहे हैं मांग, अब तक 32000 पौधे रोप कर बना चुके हैं अनोखा रिकॉर्ड
नैनीताल। कुमाऊं-गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ चल रहे अनूठा पौधरोपण आंदोलन को सोमवार को 150 दिन पूरे हो गये। इस अवसर पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के केव गार्डन सूखाताल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 150 पौधे रोपे गए।
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने बताया कि महामंत्री कंचन चंदोला के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन के तहत अब तक 32,000 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है, जो किसी भी संगठन द्वारा राज्य में स्थापित एक अनूठा रिकॉर्ड है। इस अवसर पर महासंघ के नेताओं ने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द निगम स्तर व शासन स्तर की समस्याओं का समाधान वार्ता के माध्यम से किया जाए। संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण से पहले समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। 2018 से 2022 के बीच नियुक्त संविदा कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों की भांति 3000 रुपये वेतन वृद्धि दी जाए।
इस अवसर पर निगम मुख्यालय नैनीताल में श्री गुरुरानी की अध्यक्षता और संचालन महामंत्री कंचन चंदोला के संचालन में हुई बैठक में महासंघ के उपाध्यक्ष गौतम कुमार और पीतांबर दुम्का, बागेश्वर के अध्यक्ष महेश कुमार दास सहित कई वक्ताओं ने जल्द ही अग्रिम रणनीति के तहत कार्रवाई करने की बात कही। कार्यक्रम में अर्जुन बोरा, पवन चौधरी, दीप जोशी, प्रेम प्रकाश, हंसी देवी, सुनीता, हर सिंह, शेर सिंह, वेद प्रकाश, पदम सिंह, सौरभ खोलिया, गोपाल बिष्ट, शोभाराम, महेश कुमार, दीपक, राजेंद्र सिंह सहित निगम के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 1December 2024 NavinSamachar, Nainital News, Kumaon University News, DSB Campus Nainital News, KMVN News, KMVN, GMVN, KMVN-GMVN Karmchari Mahasangh, Plantation Movement Young Scientist Award, Nirmala became Assistant Professor, two researchers completed PhD, examinations started in Kumaon University, Vice Chancellor took stock, Anjali got ‘Young Scientist Award’ and the unique plantation movement of the Employees Federation continued on the 150th day,)