हरेला महोत्सव, एक राज्य-एक पंचायत चुनाव’ की मांग, कॉन्ग्रेसी व भाजपाई DM से मिले, मृतकों के आश्रितों को दिया जा रहा स्वरोजगार
लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल मनाएगा ‘हरेला महोत्सव’, 7 जुलाई को बुवाई से होगी शुरुआत (Nainital News Today 2 July 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जुलाई 2024 (Nainital News Today 2 July 2024 Navin Samachar)। नगर की महिलाओं के संगठन ‘लेक सिटी वेलफेयर क्लब’ के तत्वावधान में आगामी 20 व 21 जुलाई को नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में हरेला महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत आगामी 7 जुलाई को हरेला की बुवाई से की जाएगी। जबकि 14 जुलाई को गेठिया में ‘हरियाली दिवस’ के रूप में वृहद पौधरोपण किया जाएगा।
इस आयोजन के लिये क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई तैयारी बैठक में क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कि इस आयोजन की सफलता के लिए प्रगति जैन को संयोजक बनाया गया है। आयोजन में सांस्कृतिक दलों के रूप में अल्मोड़ा, देहरादून, चमोली, पंजाब व राजस्थान की टीमें भी आमंत्रित की गई हैं। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा 20 जुलाई को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमा भट्ट, मीनू बुधलाकोटी, जीवंती भट्ट, सीमा सेठ, कंचन जोशी, रमा भट्ट, कविता त्रिपाठी, विनीता पांडे, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी मीनाक्षी कीर्ति, कविता गंगोला, तनु , जया वर्मा, डॉ. पल्लवी गहतोड़ी, मधुमिता, रमा तिवारी, रेखा पंत, विनीता रावत, सरिता त्रिपाठी, खष्टी बिष्ट, तुसी साह व लीला राज आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी ने लगातार लग रहे जाम व सफाई के मुद्दों पर डीएम को सोंपा ज्ञापन (Nainital News Today 2 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल के द्वारा जिला मुख्यालय नैनीताल में जिलाधिकारी को जिले की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा पर, खासकर कैंची धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के कारण लग रहे लगातार जाम एवं पुलिस द्वारा लगातार यातायात योजना को बदले जाने पर प्रश्न उठाये।
इसके अलावा जनपद के शहरी क्षेत्रों में बरसात के मौसम में नहरों, नालियों व गलियों की समुचित सफाई न होने के कारण लोगों के घरों में दूषित पानी व मलबा भरने की समस्या को देखते हुए मॉनिटरिंग कमेटी का गठन करने, हल्द्वानी शहर में सड़क चौड़ीकरण की धीमी गति पर प्रश्न उठाते हुए बड़ी दुर्घटनाओं के साथ पर्वतीय क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था के पूर्ण रूप से अवरूद्ध होने की आशंका जताई। इसके अलावा हरिनगर गांव की श्रेणी 4 एनजेडए की भूमि को श्रेणी एक की भूमि कर भूमि का मालिकाना हक देने, विकास खंड रामगढ़ में स्वीकृत उप तहसील को खोलने की मांग भी की गयी।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल पूर्व सांसद डॉ. महेन्द्र पाल, गोपाल बिष्ट, कमलेश तिवारी, डा.रमेश पांडे, डा.भावना भट्ट, डॉ. सरस्वती खेतवाल, रईसा चिश्ती, जीवन कार्की, जगमोहन चिलवाल, संजय बिष्ट, मुकेश जोशी, विमल चौधरी, राजेंद्र व्यास, सचिन नेगी, धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य, शार्दुल नेगी, आयुष कुमार, कमल जोशी दीपक मेहरा, कनक साह, त्रिभुवन फर्त्याल, प्रकाश पांडे, संदीप भैसोड़ा व सतनाम क्षेत्रवाल आदि पार्टीजन उपस्थित रहे।
त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने ‘एक राज्य-एक पंचायत चुनाव’ कराने की मांग (Nainital News Today 2 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत संगठन नैनीताल ने ‘एक राज्य-एक पंचायत चुनाव’ कराने की मांग की है, और इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में इसके अलावा पंचायतों के 29 विषयों को पंचायत प्रतिनिधियों को हस्तांतरित करने, कोविड काल को देखते हुए पंचायतों के प्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने और चुने हुए प्रतिनिधियों को ही प्रशासक के रूप मे आगे बढ़ाए जाने की मांग भी की गयी है।
ज्ञापन भेजने वालों में भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, धारी की ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, रामगढ़ की पुष्पा नेगी, हल्द्वानी की रुपा आर्य, ज्येष्ठ प्रमुख धारी संजय बिष्ट, जिला नैनीताल के सभी विकास खंडों के ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष हेमा आर्य, ग्राम प्रधान लक्ष्मण गंगोला, राधा कुल्याल, लता पलड़िया, ललित मोहन, इंदर मेहता, बसंत शाह, दीपा नेगी, हेमंत नेगी, बलि राम आर्य, शांति बिष्ट, रेखा जोशी, हंस सुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिता प्रकाश, कल्पना सामंत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नैनीताल नगर की समस्याओं के समाधान के लिये जिलाधिकारी से मिले भाजपा कार्यकर्ता (Nainital News Today 2 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। भाजपा नगर मंडल नैनीताल के एक शिष्टमंडल ने नगर से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी महोदया से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डीएसए मैदान में सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर जनता की मांग को देखते हुए मैदान में गुरुद्वारे व कैपिटल सिनेमा के सामने दो अतिरिक्त स्लाइडिंग प्रवेश द्वार बनाने और नगर पालिका कार्यालय के समीप बैठने की रेलिंग को पुराने स्वरूप में ही नवनिर्माण करने की मांग की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में जगह-जगह सीवर लाइनों की लीकेज को लेकर भी जिलाधिकारी ने गंभीर रुख अपनाते हुए सीवर लाइनों को दुरुस्त करने हेतु संबंधित विभाग को डीपीआर बनाए के लिए निर्देशित किया।
इसके अलावा पर्यटक सीजन के दौरान नगर में यातायात एवं कार पार्किंग की समस्या एवं नगर आंतरिक मार्गो के निर्माण व चौराहों के चौड़ीकरण कार्यों में शीघ्रता व गुणवत्ता की मांग भी की गयी। शिष्टमंडल में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मोहित साह, विक्रम रावत, लाल सिंह बिष्ट, अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया, आयुष भण्डारी, भूपेंद्र बिष्ट, उमेश भट्ट, पान सिंह खनी व विक्रम राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों को दिया जा रहा स्वरोजगार (Nainital News Today 2 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। विगत वर्ष 17 नवम्बर 2023 को विकास खण्ड ओखलकांडा के छीड़ाखान-डालकन्या में हुई एक सडक दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। इस घटना पर जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान आश्रितों को स्वरोजगार हेतु ग्राम विकास विभाग, मत्स्य पालन तथा पशुपालन विभाग को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये थे।
इस कड़ी में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में क्षेत्र के ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर आश्रितों के द्वारा चाही गई स्वरोजगार योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई। आश्रितों ने मत्स्य पालन, पशुपालन, बकरी बाड़ा व मुर्गी पालन आदि योजनाओं के लिए अनुदान का अनुरोध किया है। इसके क्रम में आश्रित परिवारों को अनुदान राशि सम्बन्धित विभागों द्वारा हस्तान्तरित कर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।
श्री गोस्वामी ने बताया कि आश्रित रमेश चंद्र (मोबाइल नंबर 7505989261) के घर पर मत्स्य पालन के लिये टैंक का निर्माण तथा पूरन चंद्र (मोबाइल नंबर 9411343122) व कुंवर सिंह (मोबाइल नंबर 8449840677) के घर पर बकरी पालन के कार्य प्रगति पर हैं। इसी तरह अनीता देवी, मुन्नी देवी, तुलसी देवी, के घर मत्स्य पालन टैंक का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होने कहा शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर मृतक आश्रितों को मत्स्य, पशु पालन, बकरी पालन तथा मुर्गी पालन से रोजगार देकर परिवार की आर्थिकी को मजबूत किया जायेगा। (Nainital News Today 2 July 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
(Nainital News Today 2 July 2024 Navin Samachar, Nainital, Nainital News Today, Nainital Samachar, 2 July 2024, Navin Samachar, Harela, Harela Festival, Lake City Welfare Club, One State-One Panchayat Election, Congress, BJP, leaders met DM, DM, Self-employment, Self Employment to dependents of the deceased, dependents of the deceased, dependents, deceased)