‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

नैनीताल : सड़क चौड़ीकरण के लिये खेल मैदान की जगह मस्जिद को अवैध बता हटाने की मांग, युवा महिला वैज्ञानिक पुरस्कार सहित नैनीताल के आज के नवीन समाचार…

Nainital News Navin Samachar Logo

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 दिसंबर 2024 (Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar) नैनीताल जनपद में प्रशासन द्वारा किये जा रहे चौराहों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर नगर के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में प्रशासन द्वारा किये जा रहे कायों को प्रशंसनीय बताते हुए कुछ मुद्दों को लेकर अपनी चिंताएं भी व्यक्त की हैं।

c1d050b84a1940f45f14d90a8b05b959 1665863638
एडीएम को ज्ञापन सोंपते स्थानीय लोग।

विहिप के विवेक वर्मा व उमेश गड़िया की अगुवाई में सोंपे गये ज्ञापन में विशेष रूप से हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान किए गए हिंदू मंदिर और पेड़ों के स्थानांतरण की प्रक्रिया की सराहना की गयी है। कहा है कि कालू साई मंदिर जैसे प्राचीन मंदिर को स्थानांतरित करने की सहमति देने के लिए हिंदू समाज ने एक मिसाल पेश की है, जो सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक बन गया है।

इसे जोड़ते हुए कहा है कि इधर नैनीताल के मल्लीताल में मस्जिद के पास भूमि के मालिकाना दस्तावेजों के उपलब्ध न होने के बावजूद यहां नगर के एकमात्र खेल मैदान को छोटा किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा है कि यह मैदान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है और महत्वपूर्ण है।

लिहाजा मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इस खेल मैदान को छोटा करने की बजाय इसके सामने स्थित अवैध इमारत को ही स्थानांतरित किया जाए, ताकि युवा खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण स्थल सुरक्षित रहे। इस संबंध में प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि वे इस मुद्दे पर शीघ्र ध्यान देंगे और क्षेत्रीय खिलाड़ियों के हित में सकारात्मक कदम उठाएंगे।

कुमाऊं विवि की तनुजा को राज्यपाल के हाथों मिला ‘युवा महिला वैज्ञानिक पुरस्कार’ (Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar)

नैनीताल। उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र-यूसर्क द्वारा देहरादून स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित चतुर्थ महिला वैज्ञानिक कॉनक्लेव-2024 में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग की शोध छात्रा तनुजा आर्या को ‘यंग वूमन साइंटिस्ट एक्सलेंस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार के रूप में राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और यूसर्क की निदेशक प्रो. अनिता रावत ने ₹11,000 की नकद राशि, शॉल, प्रमाण पत्र और एक भव्य ट्रॉफी प्रदान की।

19a004ad470a6bf847f0e16ae65358df 153969811
राज्यपाल के हाथों सम्मान प्राप्त करतीं तनुजा आर्या।

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शोध निर्देशक प्रो. नंद गोपाल साहू के साथ-साथ जल निगम भीमताल में कार्यरत अपने पिता बीआर आर्या और माता हेमा आर्या को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत, कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल, शोध निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे सहित संकाय के अन्य सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत समान पाठ्यक्रम निर्धारण के लिए जुटे राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ (Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-एनईपी के तहत पाठ्यक्रम निर्धारण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला प्रदेश में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बतायी गयी है। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए संयोजक प्रो. संजय पंत ने कहा कि पूरे राज्य में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। उन्होंने इसे शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार का हिस्सा बताया।

(Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar)
नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम निर्धारण के लिये आयोजित कार्यशाला में शामिल विषय विशेषज्ञ।

कार्यशाला में गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एमएमएस रावत ने कहा कि पूरे देश में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने के प्रयास रचनात्मक हैं और इससे शैक्षणिक प्रणाली में सुधार होगा। उन्होंने एनईपी के उद्देश्यों की सराहना करते हुए इसे शिक्षा जगत में परिवर्तनकारी पहल करार दिया। कार्यशाला में वनस्पति विज्ञान, रसायन, गणित, और राजनीति शास्त्र जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कार्यशाला में कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और शिक्षाविदों के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालयों के प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीता जोशी, प्रो. शालिनी, डॉ धनी आर्या, डॉ हर्ष चौहान, प्रो. रुबीना अमान, डॉ प्रभा पंत, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. मिश्र, डॉ हृदेश कुमार, प्रो. पदम बिष्ट, प्रो. रजनीश पांडे, और प्रो. एमसी जोशी जैसे विशेषज्ञ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुशासन सप्ताह हेतु कार्यशाला 23 को, ह्यांकी भी रहेंगे (Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar)

नैनीताल। नैनीताल में प्रस्तावित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के सफल एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हेतु आगामी 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से नैनीताल क्लब के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह हृयांकी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यशाला में नियत तिथि और समय पर समस्त तैयारियों के साथ उपस्थित रहें।

एनटीए अध्यक्ष डॉ. जोशी की सास के निधन पर शोक (Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar)

नैनीताल। अधिवक्ता देवेंद्र कुमार मुनगली की माता एवं एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की सास अयारपाटा नैनीताल निवासी तारा देवी मुनगली का 92 वर्ष की आयु में हल्द्वानी में निधन हो गया। उनके पति स्वर्गीय रमेश चंद्र मुनगली ग्रामीण अभियंत्र सेवा-आरईएस से अधिशासी अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके परिवार में दो पुत्र देवेंद्र और मदन मोहन मुनगली के अतिरिक्त पुत्री डॉ. उर्मिला जोशी और दामाद एनटीए के अध्यक्ष एवं यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार जोशी हैं। उनका अंतिम संस्कार आज रानीबाग में किया गया।

633c3d6b6e0ea39ca282a73d5c8ce159 606782870कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. उमंग, डॉ. दीपिका पंत और डॉ. सीमा चौहान ने तारा देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। (Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar)

6 जनपदों के विधिक सेवा प्राधिकरण सचिवों को मिले सरकारी वाहन, हाईकोर्ट से दिखाई गयी हरी झंडी (Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar)

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के आदेशों पर विधिक सेवा से संबंधित गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में छह जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों-बागेश्वर, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी के सचिवों को राजकीय वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। (Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar)

जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के लिये वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्य एवं अन्य न्यायाधीश।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के लिये वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्य एवं अन्य न्यायाधीश।

शुक्रवार को इन वाहनों को उच्च न्यायालय परिसर से न्यायमूर्ति तिवारी सहित सभी न्यायाधीशों ने हरी झंडी दिखाकर संबंधित जिला प्राधिकरणों के लिए रवाना किया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि द्वितीय चरण में शेष सात जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों-अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के सचिवों को भी जल्द ही राजकीय वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के महानिबंधक, सदस्य सचिव, राज्य प्राधिकरण के निबंधक, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता तथा राज्य प्राधिकरण और उच्च न्यायालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 20 December 24 NavinSamachar, Nainital News, Nainital’s latest News, Navin Samachar, NavinSamachar, Demand to remove mosque in place of playground for road widening, illegal Mosque in Nainital,Jama Masjid-Illegal, Nainital’s latest News, Young Women Scientist Award,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page