उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

सरोवरनगरी में दिन में ही अंधेरा छाया, आदि कैलाश व ओम पर्वत की पवित्र धार्मिक यात्रा, सुमित्रानंदन पंत जयंती पर काव्य-पाठ प्रतियोगिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 34वीं पुण्यतिथि…

Mausam Samachar Uttarakhand Weather Report

सरोवरनगरी में दिन में ही अंधेरा छाया, गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश (Nainital News Today 21 May 2025 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई 2025। सरोवरनगरी नैनीताल एवं आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को मौसम ने कई बार रंग बदले और आखिर दिन में ही रात की तरह अंधेरा छाने के साथ काफी दिनों के बाद गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश हुई। हल्की ओलावृष्टि भी हुई। बारिश को हर तरह से अच्छा माना जा रहा है। अलबत्ता भवाली-भीमताल सहित कई क्षेत्रों में भारी नुकसानदेह स्तर की ओलावृष्टि हुई है। जबकि इधर नैनीताल की ठंडी रोड अभी हाल में झील की ओर नई रेलिंग के साथ लगाई गई मुडेर के कारण लबालब पानी भरने की फोटो भी सामने आ रही हैं।  देखें संबंधित वीडिओ :

c047e2e15390323d1e325e14fd5fbcc7 690766839यूं नगर के आसमान में सुबह से ही बादल छाये हुए थे और बूंदाबांदी भी होने लगी थी, लेकिन कई बार मौसम खुलने और फिर बनने के साथ बारिश का इंतजार अपराह्न तक चला। आखिर 2-ढाई बजे से नगर में मौसम ने फिर करवट बदलते हुए दिन में ही रात्रि जैसा अहसास कराया, जिससे लोगों को बिजली जलाने को मजबूर होना पड़ा।

Screenshot 2025 05 21 20 25 32 938 com.whatsapp editइसके बाद हल्की ओलावृष्टि के साथ कई दौर में बिजली की तेज गरज व चमक के साथ तेज बारिश होती रही। अलबत्ता, हमेशा की तरह बारिश एवं बिजली की गरज-चमक के आने के साथ ही नगर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी। उधर भवाली-भीमताल क्षेत्र में इस दौरान भारी ओलावृष्टि होने और इससे खासकर फलों व सब्जियों की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचने की सूचना है।

आदि कैलाश व ओम पर्वत की पवित्र धार्मिक यात्रा के पहले दल की यात्रा और दूसरे दल की अभिलाषा पूरी (Nainital News Today 21 May 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा संचालित आदि कैलाश व ओम पर्वत की पवित्र धार्मिक यात्रा के पहले दल की यात्रा बुधवार को पूर्ण हो गयी, जबकि दूसरे दल के सदस्यों ने भी आज ओम पर्वत के दर्शन कर अपनी वर्षों की तपस्या-अभिलाषा पूरी कर ली। यात्रा का प्रथम दल बुधवार को यात्रा से वापस लौटता हुआ अपने अंतिम पड़ाव पर कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह भीमताल पहुंचा और यहां दिन का भोजन करने के उपरांत दल के यात्री काठगोदाम से होते हुए अपने अपने संसाधनों से अपने मूल स्थानों को लौट गये।

11551c80b220ffb369d2949ac926a361 976979906वहीं आदि कैलाश और ओम पर्वत के दूसरे दल में सभी 28 यात्रियों ने आज नाभीढांग पहुचकर ओम पर्वत के दर्शन कर लिये और वहां ओम नमः शिवाय के जयकारे लगाकर अपनी वर्षों की अभिलाषा व अभीष्ट पूरा होने पर खुशी व्यक्त की।

सुमित्रानंदन पंत जयंती पर काव्य-पाठ प्रतियोगिता आयोजित, सृष्टि जीती (Nainital News Today 21 May 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। प्रसिद्ध छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती के अवसर पर बुधवार को डीएसबी परिसर नैनीताल के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग में ‘परिवर्तन’ कविता पर आधारित काव्य-पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सृष्टि गंगवार, शिवानी शर्मा, धीरज, देवेंद्र कुमार, रोहित रौतेला, पूजा, हिमांशु विश्वकर्मा और दिव्या पांडे ने ‘परिवर्तन’ कविता के अंशों का भावपूर्ण पाठ किया।

IMG 20250521 WA0011प्रतियोगिता में सृष्टि गंगवार ने प्रथम, शिवानी शर्मा ने द्वितीय तथा पूजा गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. शुभा मटियानी और डॉ. हरि प्रिया पाठक शामिल रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने की, जबकि संयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढैला बोरा ने किया। इस अवसर पर प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. शिरीष कुमार मौर्य, डॉ. शशि पांडे, मेधा नैलवाल, डॉ. मथुरा इमलाल, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. दीक्षा मेहरा सहित अनेक शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 34वीं पुण्यतिथि पर याद किया (Nainital News Today 21 May 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदानों को याद किया। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि दूरसंचार क्रांति के अग्रदूत रहे राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी की दिशा में ले जाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी को आम जन तक पहुंचाया। उन्होंने पंचायतों को अधिक अधिकार देने के साथ महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर पंचायत व्यवस्था और महिलाओं को सशक्त किया।

युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार देकर लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की। नवोदय विद्यालयों की स्थापना और सार्वजनिक टीकाकरण व्यवस्था की नींव भी उन्होंने ही रखी, जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव का टीकाकरण अभियान भी आगे चला। गोष्ठी में नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. भावना भट्ट, कैलाश अधिकारी, पप्पू कर्नाटक, बंटू आर्या, कनक साह, राजेंद्र सिंह मनराल, सुनीता आर्या, नासिर खान, आयुष कुमार और कमलेश तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। (Nainital News Today 21 May 2025 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 21 May 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 21 May 2025, Navin Samachar, Nainital Weather, Heavy Rainfall In Nainital, Hailstorm In Bhowali, Adi Kailash Yatra, Om Parvat Darshan, Rajiv Gandhi Punyatithi, Congress Event Nainital, Sumitranandan Pant Jayanti, Poetry Competition Nainital, DSB Campus Event, Women Reservation India, Panchayati Raj Empowerment, IT Revolution India, Public Vaccination India, Nainital Rain Update, Religious Tourism Uttarakhand, Hailstorm Damage Bhowali, Youth Voting Rights, Navodaya Vidyalaya Establishment, Uttarakhand News, Darkness fell in the daytime in Sarovarnagari, holy religious pilgrimage to Adi Kailash and Om Parvat, poetry recitation competition on Sumitranandan Pant Jayanti and 34th death anniversary of former Prime Minister Rajiv Gandhi,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page