‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

हरेला महोत्सव, गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं की चरण वंदना, श्रावण का पहला सोमवार व 280 किमी की नौकायन प्रतियोगिता

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

हरेला महोत्सव का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने किया शुभारंभ

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जुलाई 2024 (Nainital News Today 22 July 2024 Navin Samachar)। नैनीताल के सबसे पुराने सीआरएसटी यानी चेतराम साह इंटर कॉलेज नैनीताल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में हरेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्रीमती खंडूड़ी ने कहा कि हरियाली का प्रतीक हरेला मेला हमारी संस्कृति से जुड़ा है। भारत की सभ्यता और संस्कृति में देवभूमि उत्तराखंड का अभूतपूर्व योगदान है। लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का जो बीड़ा उठाया है उसे हरेला महोत्सव पूरा करेगा, तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में आने वाली पीढ़ी को तैयार करेगा।

हरेला महोत्सव का शुभारंभ करती विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी।
हरेला महोत्सव का शुभारंभ करती विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी।

इस अवसर पर रानी साह के संयोजन में गोवर्धन हाल से बड़ा बाजार होते हुए चेतराम साह इंटर कॉलेज तक शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं महिला समूहों के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा आकर्षक सरस्वती वंदना एवं विहान सांस्कृतिक कला समिति अल्मोड़ा द्वारा बग्वाल मेला तथा नंदा राजजात यात्रा का एवं आयोजक क्लब की सदस्यों ने लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। क्लब की नयी सदस्य ज्योति नौला की एकल प्रस्तुति एवम सैंट जान्स स्कूल के बाल कलाकारों की प्रस्तुति भी सराहनीय रहीं।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद नैनीताल की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा, सीआरएसटी के प्रधानाचार्य मनोज पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता आलोक साह, संतोष साह हिमांशु पाण्डे आदि भी उपस्थित रहे। जबकि आयोजन की सफलता में गीता साह, हेमा भट्ट, अमिता साह, जीवंती भट्ट, रानी साह, मीनू बुधलाकोटी, सीमा सेठ, विनीता पांडे, ज्योति ढोंडियाल, दीपा पांडे, कविता त्रिपाठी, डॉ. प्रगति जैन, दीपिका बिनवाल, कंचन जोशी, प्रेमा अधिकारी, रमा भट्ट, खष्टी बिष्ट, रेखा जोशी, सरिता त्रिपाठी, जया वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, आभा साह, तन्नू सिंह, तुसी साह, पल्लवी गहतोड़ी, लीला राज, दया कुंवर, सरस्वती सिराला आदि ने योगदान दिया।

लोक कलाकार सम्मानित

नैनीताल। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार गिरीश बर्गली, कविता जोशी, ममता वाणी, संदीप नयाल, प्रियंका, निशा, पिंकी, सहित शोभायात्रा में सहयोगी बच्चों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं की चरण वंदना कर विद्यार्थियों ने लिया आर्शीवाद (Nainital News Today 22 July 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नैनीताल के वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में सोमवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र प्रधानमंत्री अनुपम कुमार और छात्र संसद के द्वारा तिलक लगाकर सभी गुरुजनों का चरण वंदन कर और उन्हें ऊर्ध्व वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. माधव प्रसाद ने कहा कि जब तक भारत गुरुओं के दिशानिर्देश पर चला तब तक भारत विश्वगुरु था। जैसे-जैसे गुरु शिष्य परंपरा कमजोर होने लगी, भारत पतन के गर्त में चला गया।

89978e085b3ffbbb7376480f64b52b06 91924067
सरस्वती विहार में गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं की चरण वंदना कर आर्शीवाद लेते विद्यार्थी।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ.सूर्य प्रकाश ने गुरु शब्द की विवेचना करते हुए बताया कि गु से गुण और रु से रुपांतरण अर्थात् जो गुणों का सही मायने में रुपांतरण करे वही गुरु है। इसलिये सभी को गुरुजनों के गुणों को आत्मसात् करना चाहिए। छात्र संसद के प्रधानमंत्री अनुपम कुमार ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हम कक्षासः अपने परिसर को प्रतिदिन स्वच्छ रखने का व्रत लेते हैं। इस कड़ी में आज कक्षा द्वादश ने पूरे विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों-मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु (Nainital News Today 22 July 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। आज श्रावण के पहले सोमवार के अवसर पर जिला मुख्यालय नैनीताल सहित जनपद के समस्त शिवालयों व मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालु उमड़े रहे। मुख्यालय में नयना देवी मंदिर, पाषाण देवी, हनुमानगढ़ी, चीना बाबा मंदिर व गुफा महादेव मंदिरों के साथ जनपद में मुक्तेश्वर व कपिलेश्वर महादेव एवं जनपद की सीमा पर काकड़ीघाट स्थित कर्कटेश्वर सहित सभी मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही शिवार्चनों के लिये उमड़े रहे, और उन्होंने जौं-तिल मिश्रित दुग्ध, जल व बिल्व पत्र आदि से शिवार्चन किया।

नैनी झील में शुरू हुई 280 किमी की नौकायन प्रतियोगिता, कुमाऊं आयुक्त ने किया शुभारंभ (Nainital News Today 22 July 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को नैनीताल में एनसीसी की 5 नेवल यूनिट द्वारा आयोजित 10 दिवसीय मीनू यानी ‘मोस्ट इंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट’ का यूनिट के द्वारा नैना देवी मंदिर परिसर के निकट नैना झील नौकायन प्रतियोगिता का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया। बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 106 कैडेट प्रतिभाग करेंगे और उनके द्वारा 280 किलोमीटर से अधिक नौकायन किया जाएगा।

(Nainital News Today 22 July 2024 Navin Samachar)
एनसीसी की नेवल यूनिट की प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद मंडलायुक्त एवं अन्य।

इस दौरान आयोजित प्रथम प्रतियोगिता में तलवार, राजपूत और शिवालिक टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में तलवार टीम ने प्रथम, राजपूत ने द्वितीय और शिवालिक टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को श्री रावत ने पदक पहना कर पुरस्कृत किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कैप्टन चंद्र विजय नेगी, तहसीलदार नैनीताल मनीषा मकराना आदि भी मौजूद रहे। (Nainital News Today 22 July 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 22 July 2024 Navin Samachar, Harela Festival, Guru Purnima, Guru’s feet worship, first Monday of Shravan, Boating Competition, Boating, NCC, 5 UK Navel Unit,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page