उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

तिरंगा यात्रा, बारिश से नैनी झील में मलबा, अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर प्रतियोगिताएं व जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम

Nainital News Navin Samachar Logo

भाजपा व अधिवक्ता परिषद ने निकालीं तिरंगा यात्रा, देश भक्ति से ओतप्रोत हुई सरोवरनगरी

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 मई 2025 (Nainital News Today 22 May 2025 Navin Samachar)। सरोवरनगरी नैनीताल गुरुवार को देश भक्ति से ओतप्रोत रही। नगर में आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ ही अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में अलग-अलग तिरंगा यात्रा निकाली गयीं। इस दौरान यात्रा मार्ग देश भक्ति के नारों से गुजांयमान तथा राष्ट्रध्वज तिरंगों के रंगों से रंगा रहा। तिरंगा यात्रा के माध्यम से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिये भारतीय सेना के आभार ज्ञापन के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गयी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पहले हाथों में छोटे और विशाल तिरंगे के साथ निकाली गयी तिरंगा यात्रा मल्लीताल से प्रारंभ हुई और मॉल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नयी स्थापित मूर्ति तक निकली।

यात्रा में नगर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, विवेक साह, सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ स्थानीय विधायक सरिता आर्या, नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, अरविंद पडियार, मोहित आर्य, दायित्वधारी शांति मेहरा, सभासद लता दफौटी, मनोज साह जगाती, भाजपा महिला मोर्चा की जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, मीनू बुधलाकोटी, कलावती असवाल, दया बिष्ट, आशा आर्या, निखिल बिष्ट, मनोज जोशी, भुवन आर्या, पूरन मेहरा व हरीश राणा सहित बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल रहे।

वहीं अधिवक्ता परिषद के द्वारा उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर से मल्लीताल पंत मूर्ति तक निकली तिरंगा यात्रा में राज्य के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, जानकी सूर्या, चंद्रशेखर रावत, हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, सुयश पंत, लोकेंद्र डोभाल, बीरेंद्र अधिकारी, अनिल जोशी, अमित भट्ट, संदीप टंडन, एसके मंडल, पंकज चर्तुवेदी, राजीव बिष्ट, अंजली भार्गव, भाष्कर जोशी, राहुल कंसल, विपुल शर्मा, काशिफ जाफरी, सीमा साह, नंदन सिंह कन्याल, ममता जोशी, प्रमोद बेलवाल, तपन सिंह सहित बड़ी संख्या में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शामिल रहे।

बारिश से नैनी झील में बड़ी मात्रा में आया मलबा, पालिका ने हटवाया

-समस्या के स्थायी समाधान की आवश्यकता

92b87292b1a919510b273c673bc86174 376616658नैनीताल। सरोवरनगरी नैनीताल में जब भी बारिश आती है, बिजली गुल करने के साथ नैनी झील में भारी मात्रा में मलबा पहुंचने की समस्या भी लेकर आती है। अंग्रेजी दौर में बने झील की धमनियां कहे जाने वाले नाले गंदगी-मलबा डालने का स्थान बना दिये जाने के कारण बारिश के दौरान झील में शहर भर की गंदगी पहुंचाने का माध्यम बन जाते हैं। कई प्रयासों के बावजूद इन समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो रहा। देखें संबंधित वीडिओ :

अंग्रेजी दौर में हर बारिश से पहले कैचपिटों की सफाई का प्राविधान अब प्रभावी नहीं है। इस कारण झील में आने वाली बड़ी मात्रा में गंदगी तो झील में डूब जाती है और झील की गहराई व इसकी जल धारण क्षमता को कम करने का कारण बनती है। वहीं तैरने वाली गंदगी नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों के द्वारा निकाली जाती है। बुधवार को हुई बारिश के बाद भी ऐसी बड़ी मात्रा में नैनी झील में पहुंची गंदगी गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहताश शर्मा की अगुवाई में नैनी झील से निकाली गयी।

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित, एलपीएस प्रथम

नैनीताल। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर नैनीताल प्राणी उद्यान के सभागार में गुरुवार को प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राणी उद्यान के निदेशक एवं नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोशी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त के वन संरक्षक टीआर बीजूलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

89978e085b3ffbbb7376480f64b52b06 1275111642कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के पहले चरण में प्रतिभागियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र हल करने को दिया गया, जबकि द्वितीय चरण में चयनित छह विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच मौखिक प्रतियोगिता कराई गई। इसमें एलपीएस यानी लौंग व्यू पब्लिक स्कूल प्रथम, बिड़ला विद्या मंदिर द्वितीय, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर तृतीय एवं कुंदन लाल साह कन्या इंटर कॉलेज चतुर्थ स्थान पर रहा। वहीं द्वितीय सत्र में ‘‘प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास’’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राफिया रफत और आशीष सिंह रावत ने प्रथम, काव्या ने द्वितीय, आयुष्मान ने तृतीय तथा सुनैना, दीक्षा और निषित जैसवाल ने संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल में कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ललित तिवारी एवं वानिकी विज्ञान के प्रो. आशीष तिवारी रहे। मुख्य अतिथि टीआर बीजूलाल ने जैव विविधता को पृथ्वी की जीवनरेखा बताते हुए इसके संरक्षण हेतु वनों की कटाई रोकने, अधिक से अधिक पौधरोपण करने, एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने और जल व ऊर्जा की बचत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डीएसबी परिसर सहित विभिन्न विद्यालयों के कुल 150 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इसी अवसर पर हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, नारायणनगर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें आसपास के विद्यालयों के 14 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

किशोर-किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित (Nainital News Today 22 May 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। महिलाओं एवं किशोरियों के प्रति समर्पित स्वयं सेवी संस्था विमर्श के तत्वावधान में गुरुवार को नगर की तल्लीताल धर्मशाला में किशोर-किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जिला स्तरीय संवाद में इस संवेदनशील विषय को लेकर विचार-विमर्श किया गया। संस्था की ओर से गायत्री दर्मवाल ने 15 गांवों में किए गए किशोर मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि इस पहल का उद्देश्य किशोरों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना, संवाद के प्रति सहजता लाना, आत्म-देखभाल को बढ़ावा देना और मानसिक संकट झेल रहे किशोरों की सहायता के लिए समुदाय और विशेषज्ञों के बीच सेतु स्थापित करना है।

54373d24c92f967a42cfde5aa01d486e 233413169मनोचिकित्सक डॉ. गरिमा कांडपाल ने मानसिक स्वच्छता, तनाव के लक्षणों, विचारों एवं आदतों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े मदन मेहरा ने आरकेएसके योजना की जानकारी देते हुए मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सकारात्मक सोच को अनिवार्य बताया। हरेंद्र कठायत ने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम व राष्ट्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर जानकारी दी, जबकि मुकुल ने रामगढ़ ब्लॉक में किए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट साझा की। कार्यक्रम का संचालन भावना कुंवर ने किया।

इस अवसर पर प्रतिभागी किशोर-किशोरियों प्रियंका, चित्रा, विशाल, नैतिक, मयंक, अंजली व चांदनी ने समूह से जुड़ने के बाद मानसिक रूप से आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया। कार्यक्रम में बेतालघाट, कोटाबाग व रामगढ़ से आए लगभग 70 किशोर-किशोरियों ने संवाद में सहभागिता की। आयोजन में हरीश, लक्ष्मी, राधा, किशन व हंसी का उल्लेखनीय योगदान रहा। (Nainital News Today 22 May 2025 Navin Samachar, Nainital News, Desh Prem, Tiranga Yatra, Nainital News Today)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Nainital News Today 22 May 2025 Navin Samachar, Nainital News, Desh Prem, Tiranga Yatra, Nainital News Today, 22 May 2025, Navin Samachar, Nainital Weather, Tiranga Yatra Nainital, BJP Tiranga Rally, Advocate Council Uttarakhand, Operation Sindoor Tribute, Nainital Patriotism Event, Nainital School Students Rally, High Court Advocates Parade, Nainital Rain Debris, Naini Lake Pollution, Nainital Municipality Clean-Up, Mental Health Awareness Teens, District Dialogue Program Nainital,

Adolescent Mental Health Uttarakhand, Biodiversity Day Celebration, Nainital Zoo Quiz Competition, Speech Competition Biodiversity, Sustainable Development Awareness, Himalayan Botanical Garden Art, Eco Awareness Campaign Nainital, Nainital Education Events, Tiranga Yatra, debris in Naini lake due to rain, competitions, district level dialogue program, International Biodiversity Day,)

 

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page