उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 29, 2025

फागोत्सव फोटोग्राफी प्रतियोगिता, महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान व लेक सिटी वेलफेयर क्लब के चुनाव

Nainital News Navin Samachar Logo

लेक सिटी वेलफेयर क्लब के चुनाव में आभा साह अध्यक्ष व सरिता त्रिपाठी सचिव मनोनीत

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मार्च 2025 (Nainital News Today 23 March 2025 Navin Samachar) नगर की महिलाओं की संस्था सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब के रविवार को हुए वार्षिक चुनाव में आभा साह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और सरिता त्रिपाठी को सचिव चुना गया। चुनाव अधिकारी रेखा त्रिवेदी और सहायक चुनाव अधिकारी प्रगति जैन के मार्गदर्शन में क्लब की पूरी नई कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध हुआ।

नई कार्यकारिणी में डॉ. पल्लवी को उपाध्यक्ष, रमा तिवारी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तनु सिंह को उपसचिव, रमा भट्ट को कोषाध्यक्ष, प्रगति जैन को सांस्कृतिक सचिव, तुसी साह को मीडिया प्रभारी, हेमा भट्ट को संस्थापक अध्यक्ष और रानी साह को समन्वयक, सीमा सेठ, रेखा पंत, अमिता साह और कविता त्रिपाठी को कार्यकारिणी सदस्य तथा रेखा जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

(Nainital News Today 23 March 2025 Navin Samachar)
लेक सिटी वेलफेयर क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्य।

क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष आभा साह ने कहा कि सदस्यों ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह सभी के सहयोग से पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेंगी। क्लब पूर्व की भांति सामाजिक, रचनात्मक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएगा। सचिव सरिता त्रिपाठी ने कहा कि क्लब जन्माष्टमी महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा और इनके माध्यम से युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का विशेष प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व सचिव दीपा पांडे, पूर्व अध्यक्ष ज्योति ढोंढियाल, गीता साह, विनिता पांडे, आशा पांडे, मीनू बुधलाकोटी, नीरू साह, ज्योति वर्मा, जया वर्मा, तनप्रीत, दया कुंवर, सोनू शाह, खष्टी बिष्ट, नीलम गुप्ता, कंचन जोशी, लीला राज, सरस्वती सिराला सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

फागोत्सव फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय 25 मार्च को होगा (Nainital News Today 23 March 2025 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मार्च 2025। श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव तथा दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का निर्णय आगामी 25 मार्च को शाम 6 बजे ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराने के साथ ही फागोत्सव के दौरान 6 से 15 मार्च के बीच खींची गई चार-चार फोटो अपलोड की हैं।

विजेताओं का निर्णय अंतरराष्ट्रीय छायाकार पद्मश्री अनूप साह, थ्रश कपूर और प्रदीप पांडे करेंगे। महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को नवसंवत्सर के अवसर पर 30 मार्च को ₹7500, 5000, 3500 व 1000 के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का ऑनलाइन लिंक 25 मार्च को प्रतिभागियों को दिया जाएगा।

महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान में विज्ञान कथाकार देवेंद्र मेवाड़ी देंगे व्याख्यान (Nainital News Today 23 March 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। सुप्रसिद्ध छायावादी कवयित्री महादेवी वर्मा के 118वें जन्मदिन के अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की रामगढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ में आगामी 26 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान एवं कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ लेखक एवं विज्ञान कथाकार देवेंद्र मेवाड़ी ‘साहित्य और विज्ञान’ विषय पर व्याख्यान देंगे।

(Nainital News Today 23 March 2025 Navin Samachar)
देवेंद्र मेवाड़ी।

पीठ के निदेशक प्रो. शिरीष कुमार मौर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में युवा एवं वरिष्ठ कवियों का कविता पाठ भी आयोजित किया जाएगा। पीठ के समन्वयक मोहन सिंह रावत के अनुसार महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान सृजन पीठ की वार्षिक व्याख्यानमाला है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त साहित्यकारों को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया जाता है।

अब तक इस व्याख्यानमाला में प्रो. नामवर सिंह, प्रो. मैनेजर पांडेय, प्रो. केदारनाथ सिंह, प्रो. विश्वनाथ त्रिपाठी, अरुण कमल, मंगलेश डबराल, मृदुला गर्ग, प्रो. राजेंद्र कुमार, हरीश चंद्र पांडे और लीलाधर मंडलोई आदि कई प्रमुख साहित्यकार व्याख्यान दे चुके हैं। (Nainital News Today 23 March 2025 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 23 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 23 March 2025, Navin Samachar, Fagotsav Photography competition, Mahadevi Verma memorial lecture, Elections of Lake City Welfare Club, Lake City Welfare Club, Devendra Mewari,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page