22-25 वर्षीय दो युवतियों ने संदिग्ध परिस्थितियों में किया विषपान, मानसून के दृष्टिगत डीएम ने ली बैठक, कुलपति ने किया महादेवी वर्मा सृजन पीठ का औचक निरीक्षण

22-25 वर्षीय दो युवतियों ने संदिग्ध परिस्थितियों में किया विषपान, चल रहा उपचार
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2025 (Nainital News Today 23 May 2025 Navin Samachar)। नगर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियों ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषपान कर लिया। दोनों को परिजनों ने तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। इन दोनों मामलों ने नगर में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक तनावों की ओर एक बार फिर ध्यान आकृष्ट किया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना के अनुसार नगर के मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र की निवासी 25 वर्षीय युवती ने घरेलू कारणों से चूहे मारने की दवा गटक ली। परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए, जहाँ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. अभिषेक गुप्ता ने प्राथमिक उपचार दिया। डॉ. गुप्ता के अनुसार महिला की स्थिति अब सामान्य है। घटना की सूचना मल्लीताल थाना पुलिस को भी दी गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी घटना पॉलिटेक्निक क्षेत्र की है, जहाँ एक 22 वर्षीय युवती ने बीती रात्रि अज्ञात कारणों के चलते फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत जिला चिकित्सालय पहुँचाया, जहाँ उपचार के बाद उसकी हालत में भी सुधार बताया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि दोनों युवतियों की हालत में सुधार आने के बाद पूछताछ कर घटना के वास्तविक कारणों की जानकारी ली जाएगी।
मानसून के दृष्टिगत सभी एसडीएम को 10 जून तक सभी जिला व राज्य मार्गों की रिपोर्ट देने के निर्देश
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को आगामी मानसून को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। कहा कि सभी सड़क निर्माण एजेंसियां प्रमुख और ग्रामीण मार्गों की नालियों एवं कलमठों की सफाई शीघ्र पूरी करें। उप जिलाधिकारियों को राज्य मार्ग तथा तहसीलदारों को जिला मार्गों का निरीक्षण कर 10 जून तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। संवेदनशील सड़कों पर जेसीबी, पोकलैंड व लोडर मशीनें ऑपरेटरों सहित तैनात करने और उनकी जीपीएस मैपिंग के निर्देश दिए गए। मशीन ऑपरेटरों के संपर्क नंबर भी प्रमुख स्थलों पर प्रदर्शित करने को कहा गया।
डीएम ने कहा कि सड़क मार्ग बंद होने की स्थिति में यात्रियों की सहायता, नदी-नालों से कट जाने वाले क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति तथा चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के अभी से प्रबंध किये जाएं। विद्यालय भवनों की कमजोर छतों की मरम्मत, खतरनाक पेड़ों की कटाई तथा विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए ट्रांसफार्मर, पोल और तार का भंडारण करने को भी कहा गया। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में बंद पड़ी नालियों की सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने, खासकर हल्द्वानी में चल रही नाली सफाई के कार्य को 10 दिन में पूर्ण करने को कहा गया।
इसके अलावा सभी थानों और तहसीलों में आपदा राहत उपकरणों की जांच व प्रशिक्षण एक सप्ताह में पूर्ण करने, 108 व अन्य एंबुलेंस को दवा भंडारण सहित सक्रिय रखने और दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। सिंचाई विभाग को बाढ़ नियंत्रण कार्यों में गति लाने को कहा गया। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र सहित उप जिलाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कुलपति ने किया महादेवी वर्मा सृजन पीठ का औचक निरीक्षण (Nainital News Today 23 May 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के साहित्यिक विस्तार केंद्र महादेवी वर्मा सृजन पीठ का कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पीठ की स्वच्छता एवं सुव्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी साहित्य की प्रख्यात कवयित्री महादेवी वर्मा द्वारा रामगढ़ में स्थापित यह सृजन स्थल साहित्य जगत की अमूल्य धरोहर है। उनका उमागढ़ को सृजन स्थल के रूप में चुनना समूचे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और इससे इस स्थान को राष्ट्रीय पहचान प्राप्त हुई है।
प्रो. रावत ने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के लिए भी यह गर्व की बात है कि राज्य सरकार ने उसे इस धरोहर के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पीठ परिसर में निर्माणाधीन अमृतलाल नागर मैमोरियल राइटर्स होम का भी निरीक्षण करते हुए प्रो. रावत ने इसे साहित्य सृजन हेतु आगंतुक साहित्यकारों के प्रवास के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त बनाए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पीठ समन्वयक मोहन सिंह रावत ने बताया कि यह केंद्र सृजन एवं विचार आधारित विषयों पर राष्ट्रीय स्तर पर संवाद स्थापित करने का कार्य कर रहा है तथा हिंदी सहित भारतीय भाषाओं के साहित्य और साहित्यकारों को एक मंच पर लाकर विमर्श की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। (Nainital News Today 23 May 2025 Navin Samachar, Nainital News, Suicide Attempt, Monsoon, Nainital News Today)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 23 May 2025 Navin Samachar, Nainital News, Suicide Attempt, Monsoon, Nainital News Today, 23 May 2025, Navin Samachar, Poison Consumption, Young Women, Suicide Attempt, Nainital News, Mental Health, Family Stress, Hospital Treatment, Emergency Care, B D Pandey Hospital, Female Health Issues, Domestic Disputes, Police Investigation, Suspicious Circumstances, Youth Crisis, Health Emergency, Psychological Stress, Women’s Issues, Uttarakhand News, Local Incidents, Poisoning Cases, Two young women aged 22-25 consumed poison under suspicious circumstances, Suspicious Circumstances, DM held a meeting in view of monsoon, Vice Chancellor of Kumaon University, Vice Chancellor conducted a surprise inspection of Mahadevi Verma Srujan Peeth, Mahadevi Verma Srujan Peeth,)