‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.30 करोड़ यानी 23 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 3, 2025

धीमे कार्य कर रहे ठेकेदारों के अनुबंध समाप्त करने-गौवंशीय पशुओं को रखने की सुविधा बढ़ाने के निर्देश, पंचायत चुनाव के लिये सर्वेक्षण और शुक्रवार को धरना-उपवास आहूत…

Nainital Navin Samachar

डीएम ने दिये धीमे कार्य कर रहे ठेकेदारों के अनुबंध समाप्त करने के निर्देश

नैनीताल (Nainital News Today 23 October 24 Navin Samachar)। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को नैनीताल क्लब के सभागार में जल संस्थान और जल निगम के रामनगर, हल्द्वानी और भीमताल खंडों में जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अगस्त माह में ली गयी बैठक में दिये गये निर्देशों पर किये गये कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान जल संस्थान हल्द्वानी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य में देरी पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने धीमी और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के बांड निरस्त कर विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही।

(Nainital News Today 23 October 24 Navin Samachar)
अधिकारियों को बैठक में निर्देशित करतीं डीएम वंदना सिंह।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं को जिला समिति की सहमति के बिना बढ़ाया गया है, ऐसी सभी योजनाओं की सूची सीडीओ को तैयार कर उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों, कार्यदायी संस्थाओं और ठेकेदारों से आपसी तालमेल के साथ कार्य करने को कहा। भीमताल की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि वर्तमान में चल रही कुल 76 योजनाओं में से 59 योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है।

जिलाधिकारी ने भीमताल के जन प्रतिनिधियों से दूरभाष के माध्यम से योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता और विभागों द्वारा बताई गई प्रगति की पुष्टि की, और शेष योजनाओं को एक माह में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार काम नहीं करते हैं तो उनके अनुबंध बिना देरी के निरस्त किए जाएं। साथ ही योजना के तहत 80 प्रतिशत हो चुके कार्यों में अधिशासी अभियंता को ठेकेदार के साथ समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने और उनके कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने 15 नवंबर तक हर घर जल सत्यापन करने के लिए ग्रामीण-शहरी इलाकों में खुली चौपाल या बैठक के माध्यम से सत्यापन कराने की बात भी कही। बैठक में विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्य, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी सहित जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

नैनीताल जनपद में लगभग 4000 गौवंशीय पशुओं को रखने की सुविधा, आवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधने पर विचार

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नैनीताल क्लब के सभागार में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में संचालित एवं निर्माणाधीन गौसदनों और ग्राम गौसेवक-गौसदन योजना की समीक्षा की। बैठक के दौरान जनपद के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरेश जोशी ने बताया कि नैनीताल जनपद में पिछले एक वर्ष में पंजीकृत गौसदनों की संख्या 2 से बढ़कर 5 हो गई है, और क्षमता 1200 से 3500 पशुओं केा रखने की हो गई है।

a39d3885b5e54d11196f72d38c14f09b 1767835599
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करतीं डीएम वंदना सिंह।

इसके अतिरिक्त जनपद में स्वयं के संसाधनों से संचालित 3 गैर-अनुदान प्राप्त गौसदन भी हैं, जिनमें 411 पशुओं की देखरेख हो रही है। यानी जनपद में लगभग 4000 गौवंशीय पशुओं को रखने की क्षमता है। इसके अलावा भवाली, रामनगर, आनंदनगर, और नित्यानंद आश्रम में नए गौसदनों के निर्माण के प्रस्ताव प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गौसदनों की कार्यदायी संस्थाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए और गौसदनों को संचालित करने के लिए संस्था चयन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की बात कही।

इसके साथ ही, बेतालघाट, ओखलकांडा, और धारी में गौसदनों के लिए भूमि चिन्हित कर डीपीआर तैयार करने का निर्देश भी दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवारा पशुओं से निजात मिल सके। बताया कि ग्राम गौसेवक गौसदन योजना के तहत नर गौवंश के पालन पर 80 रुपए प्रतिदिन भरण-पोषण का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को नर गौवंश पंजीकरण के लिए न्याय पंचायतों में समय-समय पर गोष्ठियों और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही, अन्य पालतू जानवरों के पंजीकरण के निर्देश भी दिए।

बैठक में आवारा पशुओं पर रेडियम बेल्ट लगाने की योजना भी चर्चा में रही ताकि रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा कुत्तों के पंजीकरण और बधियाकरण के लिए भी सभी नगर निकायों को जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, श्रीकैंची धाम के एसडीएम बीसी पंत सहित गौ समिति के अन्य सदस्य और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कुमाऊं आयुक्त ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक व विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण 

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अक्टूबर 2024। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक व विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बलिया नाले में भूस्खलन की घटनाओं को रोकने के लिए आईआईटी के निर्देशन में सिंचाई विभाग द्वारा सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं। मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि भूस्खलन के कारण पहाड़ी का ढलान अधिक हो गया है, जिससे निकटवर्ती आवासीय परिवारों के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस कारण जीआईसी इंटर कॉलेज को अन्यत्र प्रतिस्थापित कर विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखी जा रही है।

भूस्खलन प्रभावित पहाड़ी को स्थायित्व प्रदान करने के लिए सेल्फ ड्रिलिंग एंकरिंग (SDA), पायलिंग, शॉर्टकिट, रेनफॉरेस्टमेंट, जिओ टेक्सटाइल जैसी तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। यह कार्य पहाड़ी की ढलान कम करने के उद्देश्य से विभिन्न भागों में वितरित किया गया है। 

कुमाऊं आयुक्त ने कार्यदाई संस्था और अभियंताओं को कार्य की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने और सफाई से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के मास्टर प्लान का भी अध्ययन किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल, मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता जल संस्थान और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

पंचायत चुनाव के लिये 16 नवंबर तक घर-घर आकर होगा सर्वेक्षण (Nainital News Today 23 October 24 Navin Samachar)

नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटिहीन तरीके से कराने के लिये नामावलियां यानी मतदाता सूचियां तैयार करने हेतु 16 नवम्बर तक संगणकों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने संगणकों से गणना कार्य की आकस्मिक जांच करने और गणना कार्य की सूचना पंचस्थानी चुनाव कार्यालय विकास भवन भीमताल को देने के निर्देश दिये हैं, ताकि त्रुटिहीन शुद्ध एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावली तैयार हो सकें।

पीपुल्स फोरम ने शुक्रवार को आहूत किया धरना-उपवास (Nainital News Today 23 October 24 Navin Samachar)

नैनीताल। नैनीताल में प्रशासन द्वारा किये जा रहे चौराहों के चौड़ीकरण और इसके बीच तल्लीताल में महात्मा गांधी की मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति लगाने और मल्लीताल में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति को सड़क के बीच में स्थापित करने की योजना बताई गयी है।

इस पर नगर में नैनीताल पीपुल्स फोरम की ओर से शुक्रवार 25 अक्टूबर को तल्लीताल डांठ पर गांधी जी की प्रतिमा के बगल में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक एक धरना-उपवास का कार्यक्रम आहूत किया गया है। कहा गया है कि इन कार्यों के प्रति तमाम आशंकाएं हैं, जबकि नगर में अभी हाल में डोरोथी सीट (टिफिन टॉप) ध्वस्त हुआ है, और नैना पीक की दरार लगातार चौड़ी हो रही है और बलिया नाला राजभवन तक की पहाड़ी को निगलने के लिये तैयार बैठा है। (Nainital News Today 23 October 24 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 23 October 24, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 23 October 24 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 23 October 24, Navin Samachar, NavinSamachar, Nainital, District Magistrate, Vandana Singh, Jal Jeevan Mission, contractor termination, slow work contractors, water supply projects, public works, contractor accountability, Bhimtal, Haldwani, Ramnagar, government directives, project review, quality control, water infrastructure, Uttarakhand news, Nainital news, Instructions to terminate contracts of contractors who are working slowly, increase facilities for keeping bovine animals, survey for Panchayat elections, call for Dharna-fast on Friday by Nainital Peoples Forum, Nainital Peoples Forum,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page