उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 9, 2025

पत्रकार प्रशांत दीक्षित की चौथी पुण्यतिथि, एसटीपी में लगाया गया ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, आतंकी घटना पर रोष, UCC के विरोध में धरना, चौथी कक्षा के छात्र का छात्रवृत्ति के लिये चयन, ‘ग्रामोत्थान’ परियोजना से आत्मनिर्भरता व राष्ट्रीय लोक अदालत

Nainital News Navin Samachar Logo

पत्रकार प्रशांत दीक्षित की चौथी पुण्यतिथि पर एनयूजे-आई उत्तराखंड ने रोगियों को भेंट किये फल व जूस

-पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को भी दी श्रद्धांजलि
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अप्रैल 2025 (Nainital News Today 24 April 2025 Navin Samachar) कोरोना काल में दिवंगत नैनीताल के पत्रकार एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया उत्तराखंड के तत्कालीन जिलाध्यक्ष स्वर्गीय प्रशांत दीक्षित को गुरुवार को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर नगर के पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पत्रकारों ने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में फल और जूस वितरित कर भर्ती मरीजों का हाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

4eeb811662e2b99f3f2cd71d1a787d0f 563094061कार्यक्रम के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक तरुण कुमार टम्टा और वरिष्ठ फिजिशियन एमएस दुग्ताल ने भी मरीजों को फल वितरित किए। इसके उपरांत चिकित्सालय के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पत्रकारों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्रशांत दीक्षित को याद कर उनके व्यक्तित्व एवं कार्यों को स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान कश्मीर के पहलगाम में हाल में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर एनयूजेआई-उत्तराखंड के नैनीताल जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, नगर अध्यक्ष गौरव जोशी, पंकज कुमार, एसएस इमाम, गणेश कांडपाल, अजमल हुसैन, रितेश सागर, सुरेश कांडपाल, आकांक्षी माड़मी, सुमन, शैलजा सक्सेना, अंकिता मेहरा, किरण दीक्षित, सिस्टर ऋतू डेविड, जितेश कुमार सहित समस्त नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे।

भीमताल एसटीपी में लगाया गया ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, रियल टाइम में होगी निगरानी (Nainital News Today 24 April 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के 1 एमएलडी से अधिक क्षमता वाले 18 एसटीपी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जनपद नैनीताल के भीमताल स्थित 1.25 एमएलडी एसटीपी का नमामि गंगे की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया और यहां ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किया गया।

73bbb9078debf0133cc24f21f936a21e 727438298इस अवसर पर राज्य स्वच्छ गंगा मिशन से मॉनिटरिंग विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी रोहित जयाड़ा ने परियोजना के कार्यान्वयन, रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम की स्थापना और उससे होने वाले लाभों की जानकारी दी। बताया गया कि इस सिस्टम के माध्यम से एसटीपी के कार्य प्रदर्शन की निगरानी राज्य एवं केंद्र स्तर पर की जा सकेगी। बताया कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में संचालित 70 एसटीपी में से केवल 22 में यह प्रणाली लगी है। अब जल शक्ति मंत्रालय ने पुराने एसटीपी में भी इसे लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस अवसर पर उत्तराखंड जल संस्थान भीमताल के कनिष्ठ अभियंता प्रियांक प्रकाश, एसटीपी मैनेजर गौरव पाण्डेय तथा केंद्र सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधि मयंक कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  👉🚓हरियाणा निवासी 8 अपहर्ता एक व्यक्ति का अपहरण कर ले गए, लेकिन नैनीताल पुलिस की तेजी पड़ी भारी, कुछ ही घंटों में आठों गिरफ्तार, वाहन भी जब्त

पहलगाम की आतंकी घटना पर पत्रकारों सहित भाजपा-कांग्रेस ने जताया रोष, पुतला दहन(Nainital News Today 24 April 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरुद्ध गुरुवार को नगर में विभिन्न संगठनों ने आक्रोश प्रकट किया। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया उत्तराखंड ने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कश्मीर के पहलगाम में हाल में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी। वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में श्री राम सेवा दल, हनुमान भक्त समूह व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंत पार्क में आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

663075895c5a7913669a2b7cd973449c 1829436408वक्ताओं ने इस हमले को मानवता के विरुद्ध घृणित कृत्य बताया और इसे हिंदू समुदाय को लक्ष्य बनाकर किया गया सुनियोजित आतंकवादी हमला करार दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश की सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर नीति अपनाई जाए। पुतला दहन कार्यक्रम में मनोज कुमार, सोनू बिष्ट, सोनू, नितिन कार्की, मनोज जोशी, विवेक वर्मा, भूपेंद्र बिष्ट, अनिल ठाकुर, विकास जोशी, विनोद कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं, नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा मल्लीताल में पंत जी की मूर्ति के समीप मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। समिति ने मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए इस नृशंस कृत्य की तीव्र निंदा की।

नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष भावना भट्ट ने कहा कि यह हृदय विदारक घटना केवल जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत की आत्मा को झकझोरने वाली है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि इस प्रकार की कायराना घटनाएं स्पष्ट रूप से भारत की शांति और एकता को बाधित करने का षड्यंत्र हैं, जिनके विरुद्ध भारत सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए कि भविष्य में कोई भी ऐसा दुस्साहस न कर सके।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, जिला अध्यक्ष विधि कांग्रेस कमलेश तिवारी, अधिवक्ता कैलाश जोशी, सभासद मुकेश जोशी, अंकित चंद्रा, शांति भट्ट, आशा भट्ट, रईसा चिश्ती, लता तरुण, गीता मंडल, देवकी देवी, चंपा सनवाल, विमल चौधरी, प्रेम शर्मा, सुरेश चंद्रा, मनोज भट्ट, विरेंद्र सिंह बिष्ट, कैलाश अधिकारी, धीरज बिष्ट, बंटू आर्या, मनमोहन सिंह कनवाल, प्रमोद कुमार, ललित सिंह बोरा, कमल जोशी, दीपक मेहरा, ललित चनियाल, विनोद परिहार, आयुष कुमार, अभिषेक आर्या, विक्की राज समेत अनेक नागरिकों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में देश की संप्रभुता, नागरिकों की सुरक्षा और धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने की मांग की।

उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता कानून को रद्द करने की माँग पर कल नैनीताल में धरना

नैनीताल। उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता कानून को रद्द करने की माँग को लेकर शुक्रवार, 25 अप्रैल को तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर पूर्वान्ह 11 बजे से धरना दिया जायेगा। इसके पश्चात राष्ट्रपति को आयुक्त कुमाऊँ मण्डल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।

धरने में डेढ़ दर्जन से अधिक जन संगठनों और राजनीतिक दलों की सहभागिता रहेगी। आयोजकों ने समान नागरिक संहिता कानून को संविधान विरोधी बताते हुए कहा है कि यह विशेषकर अल्पसंख्यकों व महिलाओं के अधिकारों को बाधित करने वाला है। धरने में नैनीताल पीपुल्स फोरम, उत्तराखंड महिला मंच, उत्तराखंड लोक वाहिनी, कांग्रेस, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, भाकपा-माले, उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल, ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस सहित कई संगठनों के भाग लेने की पुष्टि हुई है।

चौथी कक्षा के छात्र रुद्र का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत 1500 की छात्रवृत्ति के लिये चयन

नैनीताल। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत नैनीताल के सेंट जॉन्स विद्यालय के कक्षा 4 के छात्र रुद्र प्रसाद का चयन हुआ है। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विक्रम सिंह रावत ने बताया कि रुद्र ने 600 मीटर की दौड़, 1 किग्रा मेडिसिन बॉल थ्रो, फॉरवर्ड बैंड रीच, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, 30 मीटर फ्लाइंग रन और 6 गुणा 10 शटल रन जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों में उच्च प्रदर्शन किया। इसके लिए रुद्र को सरकार द्वारा एक वर्ष के लिए 1500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

103d3a173d320a302022b8845f3acb8f 1537031920रुद्र का चयन बालक वर्ग आयु 8 से 9 वर्ष के वर्ग में हुआ है। रुद्र के पिता अमित कुमार प्रसाद और माता कविता नयाल को विद्यालय की उप प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट और विद्यालय के समस्त स्टाफ की ओर से हार्दिक बधाई और रुद्र के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

यह भी पढ़ें :  👉🚨हल्द्वानी में गोवंशीय पशु  के साथ अमानवीय कृत्य, दिल्ली तक हुए कुकर्मी की तलाश, नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से रुद्रपुर से हुआ गिरफ्तार 

‘ग्रामोत्थान’ परियोजना के सहयोग से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ी भूमियाधार की रीता देवी

नैनीताल। नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड के भूमियाधार गांव की रीता देवी, ग्रामीण विकास विभाग की ‘ग्रामोत्थान’ परियोजना के सहयोग से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। 2020 में पति के निधन के बाद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाली रीता देवी के जीवन में ग्रामोत्थान परियोजना ने नई उम्मीद दी।

4a3b8b02028b9ccd9cf3c5bc72f746b8 897620940परियोजना के तहत अल्ट्रा पुअर यानी अत्यधिक गरीब श्रेणी में चयनित होने पर उन्हें ₹35,000 की ब्याज रहित धनराशि मिली, जिससे उन्होंने मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू किया। उनकी मेहनत और समर्पण से मुर्गियों की संख्या बढ़ी, और अब तक उन्होंने मुर्गियों को बेचकर ₹18,000 से ₹22,000 की आय अर्जित की है। इसके साथ ही वे रोजाना 10-12 अंडे बेचकर नियमित आमदनी प्राप्त कर रही हैं। मुर्गी पालन से रीता देवी की आय में वृद्धि हुई है, पशुधन भी बढ़ा है, और उन्हें उद्यमिता का नया अनुभव मिला है।

वे अब अपने परिवार का बेहतर पालन-पोषण कर रही हैं और ग्रामोत्थान परियोजना की आभारी हैं, जिसने उनकी आजीविका को मजबूती दी। उनकी सफलता न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का उदाहरण है, बल्कि आत्मनिर्भरता की प्रेरणा भी प्रदान करता है। ग्रामोत्थान परियोजना की सहायक ज्ञान प्रबंधन -आईटी शिवानी पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अल्ट्रा पुअर पैकेज के तहत 400 परिवारों को लाभान्वित किया गया है, जिसमें चयनित लाभार्थियों को ₹35,000 की ब्याज मुक्त आर्थिक सहायता दी जाती है। यह ऋण राशि लाभार्थियों को किसी वित्तीय दबाव से बचाने के लिए पूरी तरह से ब्याज मुक्त है।

10 मई को नैनीताल जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार आगामी 10 मई (शनिवार) को नैनीताल जनपद के मुख्यालय नैनीताल सहित हल्द्वानी, रामनगर व समस्त तहसील न्यायालय परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुबीर कुमार ने की।

542c986096d25422679a465029174d83 521664395बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल वाद, बैंक ऋण वसूली, बीमा, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक व वैवाहिक विवाद, चौक बाउंस, श्रम विवाद, राजस्व, बिजली-पानी से संबंधित प्रकरणों सहित मोटर वाहन अधिनियम और शमनीय प्रकृति के सभी आपराधिक मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। अब तक प्री-लिटिगेशन व लंबित करीब 473 मामलों को लोक अदालत हेतु चिन्हित किया जा चुका है। (Nainital News Today 24 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 24 April 2025, Navin Samachar)

बताया गया कि सुलह के आधार पर निस्तारित मामलों में सिविल वादों हेतु दी गई कोर्ट फीस की वापसी का प्रावधान भी है। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर न्यायालयों में आने वाले आमजन व संबंधित पक्षकारों से लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की गई। (Nainital News Today 24 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 24 April 2025, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 24 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 24 April 2025, Navin Samachar, Fourth death anniversary of journalist Prashant Dixit, online monitoring system installed in STP, anger over terrorist incident, protest against UCC, fourth class student selected for CM Sports scholarship, Gramothan, self-reliance through ‘Gramothan’ project and National Lok Adalat,Prashant Dixit, Journalist Memorial, Nuj India Uttarakhand, Nainital News, Bd Pandey Hospital, Fruit Distribution, Pahalgam Terror Attack, Online Monitoring System, Bhowali Stp, Namami Gange, Ganga Mission Uttarakhand, Bjp Protest, Congress Candle March, Ucc Protest Nainital, Uniform Civil Code, Uttarakhand Law Protest, Emerging Athlete Scholarship, Rudra Prasad Athlete, St Johns School Nainital, Gramotthan Project Uttarakhand,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :