पर्यटक से मारपीट करने के तीन आरोपित पुलिस की हिरासत में, नैनी ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता व अखिल भारतीय आईपीएससी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ

नैनीताल में पर्यटक से मारपीट करने के तीन आरोपित पुलिस की हिरासत में (Nainital News Today 24 June 2025 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जून 2025। पर्यटन नगरी नैनीताल में गत दिवस भ्रमण पर आए एक पर्यटक पर अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से हमला किए जाने की घटना हुई थी। इस घटना के बाद मल्लीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। देखें संबंधित वीडिओ :
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रावस्ती जनपद के भींगा निवासी 29 वर्षीय कौशलेंद्र श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव नैनीताल घूमने आए थे। इसी दौरान बीते दिवस अज्ञात लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मल्लीताल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गहन जांच आरंभ की। सीसीटीवी फुटेज व पीड़ित से पूछताछ में सामने आया कि हमले में मल्लीताल निवासी चार्टर्ड लॉज के सौरभ पुत्र गोपाल राम, ऋतुराज कंपाउंड निवासी सूरज कुमार आर्य पुत्र बिशन राम आर्य व चार्टन लॉज कंपाउंड निवासी दिनेश आर्य पुत्र मोहन आर्य शामिल थे।
तीनों आरोपितों की तत्काल खोजबीन कर मल्लीताल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी।
23वीं नैनी ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 29 को
नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति द्वारा नैनीताल के गोवर्धन हाल (सेवा समिति) में आगामी रविवार 29 जून को 23वीं नैनी ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह प्रतियोगिता स्विस लीग प्रणाली के आधार पर खेली जायेगी, जिसमें लगभग 70 हजार रुपये की पुरस्कार राशि नगद और ट्रॉफी के रूप में निर्धारित की गई है।
आयोजन समिति से संबद्ध ईश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में अब तक देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के भी कई खिलाड़ियों सहित 30 से अधिक शतरंज खिलाड़ी भाग लेने हेतु पंजीकरण करा चुके हैं। इच्छुक खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित की गई है।
बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में दो दिवसीय अखिल भारतीय आईपीएससी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ (Nainital News Today 24 June 2025 Navin Samachar)
-देशभर के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों से आए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
नैनीताल। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में मंगलवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय आईपीएससी ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बिड़ला विद्या मंदिर के बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य सूरज अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो केवल एक युद्धकला नहीं, बल्कि यह जीवन में आत्म-नियंत्रण, अनुशासन व मानसिक संतुलन विकसित करने का माध्यम भी है।
उन्होंने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए समर्पण और परिश्रम के साथ जुटने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन बिड़ला विद्या मंदिर में हो रहा है। यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों को न केवल मंच देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
प्रतियोगिता में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल सहित एमिरेल हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, राजकुमार कॉलेज राजकोट, असम वैली स्कूल असम, संस्कार वैली स्कूल भोपाल और पेस्टल वीड स्कूल देहरादून जैसे देशभर के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों से आए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के वित्त प्रबंधक संजय गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मुलासी, खेल प्रशिक्षक पृथ्वीराज किरौला, लीला बिष्ट व केदार गडिया सहित शिक्षकगण और छात्र मौजूद रहे। मंच संचालन जतिन ग्रोवर ने किया। (Nainital News Today 24 June 2025 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 24 June 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 24 June 2025, Navin Samachar, Nainital Police, Police Action, Chess Competition, Taekwondo Competition, Three accused of assaulting a tourist are in police custody, Naini Open Rapid Chess Competition, All India IPSC Taekwondo Competition, Birla Vidya Mandir Nainital, Nainital Tourist Attack, Tourist Stabbed In Nainital, Nainital Crime News, Mallital Police Action, Uttarakhand Tourism Safety, Three Arrested In Nainital, Knife Attack In Nainital, Tourist Injured Nainital, Nainital Local Crime, Uttarakhand Law And Order, Chess Tournament Nainital, Naini Open Rapid Chess 2025, Nainital Sports Event, Swiss League Chess India, National Chess Competition India, Taekwondo IPSC 2025, IPSC Taekwondo Nainital, Birla Vidya Mandir Event, National School Taekwondo, Indian Schools Sports Meet,)