‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 12, 2024

महात्मा गांधी की मूर्ति एवं डाक घर के स्थानांतरण पर नैनीताल पीपुल्स फोरम ने किया धरना-उपवास, पं. पंत की मूर्ति के स्थानांतरण पर सहमति व 2 फीसद वैज्ञानिकों में शामिल होने पर दी बधाई

Nainital News Navin Samachar Logo

महात्मा गांधी की मूर्ति एवं डाक घर के स्थानांतरण पर नैनीताल पीपुल्स फोरम ने किया धरना-उपवास

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 25 October 24 Navin Samachar) नैनीताल के तल्लीताल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को गांधी ग्राम ताकुला में और 1893 से विरासत महत्व के भवन में संचालित तल्लीताल डाकघर के स्थानांतरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को नैनीताल पीपुल्स फोरम के द्वारा गांधी मूर्ति के नीचे पूरे दिन धरना-प्रदर्शन, उपवास किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया। कहा गया कि नगर में हर वर्ष सीजन में पार्किंग बड़ी समस्या रहती है। इसके बावजूद बिना नगर की धारण क्षमता का आंकलन किये नगर में अनेक कार्य किये जा रहे हैं।

(Nainital News Today 25 October 24 Navin Samachar)
तल्लीताल में धरने पर बैठे नैनीताल पीपुल्स फोरम के सदस्य।

इस दौरान धरना स्थल पर महात्मा गांधी को निष्कासित न करें, नैनीताल में विकास नहीं विनास हो रहा, कत्ल हो रहा नैनीताल, भागो नहीं दुनिया को बदलो, बलियानाले को बचाने हेतु व नैनीताल बचाओ जैसे नारे लिखे पोस्टर लिखे थे। धरनास्थल एवं ज्ञापन में राजीव लोचन साल, डॉ. उमा भट्ट, दिनेश पाठक, हरीश पाठक, भावना भट्ट, माया चिलवाल, अनूप साह, जय जोशी, महेश जोशी, डॉ. रमेश पांडे, शैलजा मेहरा, अनुपम कबडवाल, जहूर आलम, मनमोहन कनवाल, लीला बोरा, रईस भाई, नीलांजना डालमिया, राजेश साह, नरेंद्र कुमार, सरस्वती खेतवाल, नीरू बिष्ट, विनीता, मुकेश जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

पंत जयंती समारोह समिति पं. पंत की मूर्ति के स्थानांतरण पर सहमत

नैनीताल। मल्लीताल स्थित भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति को सड़क चौड़ीकरण के लिए मुख्य चौराहे पर ही वर्तमान स्वरूप में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। पंत जी की मूर्ति को अन्यत्र स्थानांतरित करने की योजना पर नैनीताल के सांसद और पंत जयंती समारोह समिति के राष्ट्रीय संरक्षक अजय भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल से इस विषय पर चर्चा की थी। इसके बाद शुक्रवार को पंत जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि मूर्ति को सावधानीपूर्वक स्थानांतरित किया जाए और इसका ध्यान रखा जाए कि कोई क्षति न हो।

साथ ही उन्होंने पंत जी की मूर्ति के लिए अधिक जगह प्रदान करने की भी मांग की, ताकि राष्ट्रीय पर्वों और अन्य आयोजनों के दौरान कोई असुविधा न हो। समिति ने यह भी अनुरोध किया कि मूर्ति के स्थानांतरण का नक्शा और स्थान के संबंध में अन्य जानकारी उपलब्ध कराई जाए। वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने आश्वासन दिया कि पंत जयंती समारोह समिति की मांग के अनुसार सभी आवश्यक जानकारियां शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएंगी। बैठक में प्रदेश मुख्य संयोजक गोपाल रावत, मुख्य प्रदेश समन्वयक ललित भट्ट, प्रदेश समन्वयक राजेश कुमार, नैनीताल के मुख्य संयोजक पूरन मेहरा और संयोजक व सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत उपस्थित रहे।

कूटा ने दुनिया के शीर्ष 2 फीसद वैज्ञानिकों में शामिल होने पर दी बधाई (Nainital News Today 25 October 24 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो. संतोष कुमार (भूविज्ञान), प्रो. नंदा गोपाल साहू (रसायन), गोविंद बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी के पूर्व निदेशक स्वर्गीय डॉ. रणवीर सिंह रावल, डॉ. आईडी भट्ट, डॉ. तरुण बेलवाल के साथ ही हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. रमोला (भौतिकी), प्रो. नरेश अग्रवाल (जीवविज्ञान) तथा दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ. मोहन मेहता को बधाई दी है।

कूटा ने विशेष रूप से स्वर्गीय डॉ. रणवीर सिंह रावल को नमन करते हुए उनकी उपलब्धियों को सराहा है। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय डॉ. रावल और डॉ. मोहन मेहता कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र रहे हैं। कूटा की ओर से अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित सभी सदस्यों ने इन प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है और कहा है कि इस तरह की उपलब्धियां विश्वविद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाती हैं। (Nainital News Today 25 October 24 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 25 October 24 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 25 October 24, Navin Samachar, NavinSamachar, Nainital People’s Forum, Nainital People’s Forum staged a sit-in protest against the transfer of Mahatma Gandhi’s statue, Mahatma Gandhi’s statue, Tranasfer of post office, agreed to the transfer of Pandit Govind Ballabh Pant’s statue, Pandit Govind Ballabh Pant. congratulated for being included in the 2 percent scientists, scientists,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page