भाजपा का हर बूथ पर 200 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य, बढ़ी परीक्षा आवेदन की तिथि, साईं मंदिर का 25वां स्थापना दिवस व मिनिस्ट्रियल कर्मियों को आश्वासन
भाजपा का हर बूथ पर 200 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2024 (Nainital News Today 27 August 2024 NavinSamachar)। भाजपा के सदस्यता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नैनीताल जनपद के गरमपानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने और अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया।
आगे महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत 1 सितंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक हर बूथ पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। कार्यकर्ताओं को नए सदस्यों को जोड़ने के लिए मिस्ड कॉल, क्यूआर कोड, नमो एप और फॉर्म जैसे विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट, प्रभारी प्रकाश आर्या, गोपाल रावत, अखिलेश सेमवाल, भगवत बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, राकेश कपिल, शिवांशु जोशी, दीवान मेहरा, उमेश बर्गली, यशपाल आर्या, मोहन रौतेला, दिनेश चंद्र, सोबन करायत, हीरा बिष्ट, लाभांशु पिनारी, मदन मेहरा, निर्मला जीना, रेखा बिष्ट, सरिता आर्या, रेखा देवी, चंपा देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, आशा बिष्ट, दीपा देवी, गीता आर्या, संजना नेगी, माया उप्रेती, गीता देवी, मंजू आर्या, कविता आर्या, पूनम देवी, भगवती देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित रहे।
कुमाऊं विवि ने 5 सितंबर तक बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तिथि (Nainital News Today 27 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने अपने संबद्ध परिसरों व महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति से आच्छादित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए एक बार पुनः समर्थ पोर्टल को आगामी 5 सितंबर तक के लिये खोल दिया है। कुलपति डॉ. अतुल जोशी ने इसके साथ ही अब तक पंजीकरण न करा पाये विद्यार्थियों के लिये लिंक भी जारी किये हैं और कहा है कि महाविद्यालय से प्रवेश के अनुमोदन के बाद 10 सितंबर तक प्रवेश शुल्क जमा कराएं।
जल्द जारी होगी शिक्षा विभाग में मिनिस्ट्रियल कर्मियों की स्थानान्तरण सूची (Nainital News Today 27 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। एजूकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसियेशन-कुमाऊँ मण्डल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोडा के नेतृत्व में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कुमाऊँ मण्डल के अपर निदेशक प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास को ज्ञापन सौंपा। अपर निदेशक ने एसोसियेशन को जल्द मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कार्मिकों की पारस्परिक स्थानान्तरण की सूची मण्डल स्तर पर जारी करने का आश्वासन दिया।
एसोसियेशन की ओर से अपर निदेशक को मिनिस्ट्रियल संवर्ग के तहत कनिष्ठ सहायक और वरिष्ठ सहायकों के पारस्परिक स्थानान्तरण, स्थायीकरण, पदोन्नति संशोधन, और कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायकों की पदोन्नति हेतु गोपनीय आख्या मंगाने का अनुरोध किया।
अपर निदेशक श्री व्यास ने कहा कि मिनिस्ट्रियल संवर्ग की समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाएगा और उनकी मांगों का यथासमय निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार भट्ट, षष्टी सिंह रावल, जगमोहन रौतेला, भुवन सिंह और अनुपम दुबे भी उपस्थित रहे।
पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजित हुआ शिरडी साईं मंदिर का 25वां स्थापना दिवस (Nainital News Today 27 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। नगर के शेरवानी लॉज क्षेत्र में स्थित शिरडी साईं मंदिर में मंगलवार को 25वां स्थापना दिवस पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजित हुआ। इस दौरान फूलों से सुंदर तरीके से सजाई गयी सांई की मूर्ति के आगे दिनभर भजन-कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कांकड़ आरती से हुई। इसके बाद गणेश हवन, दत्तात्रेय हवन व महाभिषेक के साथ मंगल आरती और दोपहर में मध्यान्ह आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जो शाम तक जारी रहा। धार्मिक अनुष्ठानों के यजमान मंदिर के मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोरा और प्रबंधक डीएन जोशी रहे, जबकि अनुष्ठानों को पंडित विपिन जोशी ने कराया। इस अवसर पर रुद्रपुर से आए भजन गायक संदीप ग्रोवर और उनकी टीम ने साईं भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी।
इन धार्मिक कार्यक्रमों में पंडित महादेव, मनोज, मीनू बुधलाकोटी, हेमा जोशी, देवकी जोशी, लता दफौटी, तारा बोरा, राजन शर्मा, गौरव पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट, पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा, भगवत रावत, नवीन जोशी कन्नू सहित कई प्रमुख लोग भी शामिल हुए। विदित हो कि साईं मन्दिर की स्थापना वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ. चंद्रभानु सतपथी के द्वारा की गई थी। (Nainital News Today 27 August 2024 NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 27 August 2024 NavinSamachar, Nainital News Today, 27 August 2024, NavinSamachar, Nainital News, Navin Samachar, BJP, BJP’s target to make 200 new members at every booth, Exam application date extended, 25th foundation day of Sai temple, Assurance to ministerial employees of Education Department, Education Department, Ministerial Employees, Kumaon University, Shirdi Sai temple,)