अधिवक्ताओं ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, एरीज में निःशुल्क ग्रहों व तारामंडलों को देख सकेंगे आम लोग, ‘नैनीताल-तितली या पतंगा?’ विषय पर संगोष्ठी

अधिवक्ताओं ने न्यायालयी कार्य ऑनलाइन किये जाने के विरुद्ध शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 फरवरी 2025 (Nainital News Today 27 February 25 NavinSamachar)। सरकार द्वारा बैनामा, वसीयत, विवाह पंजीकरण, दाखिल खारिज सहित अन्य दस्तावेजी कार्यों को पूरी तरह ऑनलाइन किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने गुरुवार से राजस्व न्यायालयों और उपभोक्ता प्रतितोष आयोग में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए न्यायालयों में कार्य बहिष्कार किया और विरोध सभा आयोजित की व पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
जिला बार संघ नैनीताल के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से अधिवक्ताओं के विधि व्यवसाय को भारी नुकसान होगा। उनके साथ कार्यरत लिपिक और अन्य कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। सचिव संजय सुयाल ने ऑनलाइन रजिस्ट्री को आम जनता के लिए भी नुकसानदायक बताते हुए कहा कि इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी की संभावनाएं बढ़ेंगी। पूर्व सचिव दीपक रूवाली ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बौद्धिकता के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्रियां तैयार किए जाने की आशंका जताई और इस आदेश के विरुद्ध आंदोलन जारी रखने की बात कही। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार इस आदेश को निरस्त नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन और राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा।
सभा को हरिशंकर कंसल, मनीष मोहन जोशी, राजेंद्र मेहरा, ज्योति प्रकाश बोरा सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मान सिंह बिष्ट, आर.पी. चंदोला, नीरज साह, राजेंद्र कुमार पाठक, गिरीश चंद्र खोलिया, पुलक अग्रवाल, कैलाश जोशी, कैलाश बल्यूटिया, प्रीति साह, मंजू कोटलिया, राकेश सुयाल, अखिल साह, प्रदीप परगाई, अनिल बिष्ट, भगवत प्रसाद, सोहन तिवारी, पंकज कुमार, पुरन बिष्ट, भगवत सिंह जंतवाल, मनीष कांडपाल, नवीन पंत, ललित रावत,
शंकर चौहान, ललित जोशी, सुभाष जोशी, जितेंद्र बंगारी, कमल चिलवाल, नीलेश भट्ट, नवीन तरुण चंद्रा, गंगा बोरा, उमेश कांडपाल, मुकेश कुमार, रवि कुमार, शारिक अली खान, दीपक दानू, निर्मल कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, शाहनवाज सिद्दीकी, गौरव भट्ट, दिग्विजय सिंह मेहरा, नीरज गोस्वामी, संतोष एम, दानिश कुमार, पंकज जोशी, राजेंद्र बोरा, मुन्नी आर्य, तानुप्रिय जोशी, किरण आर्या, जया आर्या, आकांक्षा आर्या सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
2 मार्च को निःशुल्क एरीज में ग्रहों व तारामंडलों को देख सकेंगे आम लोग
नैनीताल। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एरीज यानी नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भारत रत्न सीवी रामन द्वारा 28 फरवरी 1928 को रामन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में हर वर्ष 28 फरवरी को यह दिवस मनाया जाता है। किंतु इस दौरान संभावित बारिश के कारण एरीज में रविवार 2 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के दौरान सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और 28 फरवरी को केवल एरीज के यूट्यूब चैनल पर सुबह 10 बजे से वैज्ञानिक व्याख्यानों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक: https://www.youtube.com/@
एरीज विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि दो मार्च को आम जनता और विद्यार्थियों के लिए वेधशाला भ्रमण, सूर्य के धब्बों का विशेष दूरबीन से अवलोकन, देवस्थल स्थित एशिया की सबसे बड़ी 3.6 मीटर देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप और 4 मीटर अंतर्राष्ट्रीय तरल दर्पण टेलीस्कोप की जानकारी, तारामंडल शो और वैज्ञानिकों से संवाद जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। सूर्यास्त के बाद शाम 6.45 बजे से दूरबीन के माध्यम से शुक्र, बृहस्पति, मंगल और अन्य खगोलीय पिंडों को दिखाया जाएगा।
एरीज का यह कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क होगा और इसके लिये किसी भी पूर्व पंजीकरण या नामांकन की आवश्यकता नहीं होगी। वरन जनता की सुविधा के लिए नैनीताल बस स्टैंड से सुबह 10 और 2 बजे और वापसी में दोपहर 1 व शाम 5 बजे वापस लौटने के लिए निःशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध होगी। लोग अपने निजी वाहनों से भी एरीज पहुँच सकते हैं। (Nainital News Today 27 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Court News, Seminar on Nainital Ecology, Nainital News Today)
‘नैनीताल-तितली या पतंगा?’ शीर्षक से संगोष्ठी 1 व 2 मार्च को (Nainital News Today 27 February 25 NavinSamachar)
नैनीताल। बढ़ते पर्यटन और स्थानीय नागरिकों की बढ़ती आय का प्रभाव हिमालयी नगरों के अतिसंवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र पर भारी पड़ रहा है। नैनीताल जिसे एक समय उच्च न्यायालय ने ‘कैटरपिलर’ कहकर संबोधित किया था, अब दोराहे पर खड़ा है। वह या तो एक सुंदर तितली बन सकता है या एक पतंगा जो अंततः नष्ट हो जाता है। इस विषय पर ‘नैनीताल – तितली या पतंगा?’ शीर्षक से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।‘इंटेक’ यानी इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज के द्वारा इस संगोष्ठी का आयोजन नैनीताल के ‘द हर्मिटेज’ में 1 व 2 मार्च 2025 को किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ नैनीताल में हो रहे बेतरतीब निर्माण, यातायात और पार्किंग की समस्या, अनियंत्रित जल दोहन, जलवायु परिवर्तन से जुड़े विनाशकारी घटनाक्रम तथा ऐतिहासिक धरोहरों का सतत क्षरण, बढ़ते होटल, रिसॉर्ट और व्यावसायिक गतिविधियां, नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता और पारिस्थितिकी पर बढ़ते दबाव, नैनी झील का जलस्तर गिरने और अनियंत्रित कचरा प्रबंधन की गंभीर समस्य पर चर्चा करेंगे और नगर के संरक्षण के लिए अपनी राय और समाधान प्रस्तुत करेंगे। (Nainital News Today 27 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Court News, Seminar on Nainital Ecology, Nainital News Today)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 27 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Court News, Seminar on Nainital Ecology, Nainital News Today, 27 February 2025, NavinSamachar, Navin Samachar, Advocate’s Indefinite Strike, Indefinite Strike, Advocates started indefinite strike, common people will be able to see planets and constellations for free in Aries, seminar on the topic ‘Nainital-butterfly or moth?’, Nainital-butterfly or moth, Nainital Ecology,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.