‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 6, 2024

जैव विविधता संरक्षण, दलाई लामा के लिए दुवा, परीक्षा परिणाम व मंत्री का नैनीताल आगमन…

0

जैव विविधता का संरक्षण जरूरी, जीडीपी में बड़ा योगदान: प्रो. तिवारी

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जून, 2024 (Nainital News today 29 June 2024 Navin Samachar)। कुमाऊं विश्वविधालय के अतिथि व्याख्याता निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से यूजीसी एमएमटीटी द्वारा आयोजित फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम में दो व्याख्यान दिए। इस अवसर पर प्रो. तिवारी ने जैव विविधता के संरक्षण पर बल दिया।

जैव विविधता का संरक्षण जरूरी, जीडीपी में बड़ा योगदान: प्रो. ललित तिवारी -  हिन्दुस्थान समाचारकहा कि इस वर्ष तापमान का 52 डिग्री और नैनीताल में 33 डिग्री तक पहुंचना प्रकृति के अनियमित दोहन का परिणाम है। बताया कि इस वर्ष के जैव विविधता दिवस तथा पर्यावरण दिवस की थीम ‘बी अ पार्ट ऑफ प्लान’ तथा ‘अवर लैंड अवर फ्यूचर’ पर सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने बताया कि 22,530 प्रजातियां विलुप्तिप्राय हो गयी हैं, जबकि विश्व के कई देशों में जैव विविधता 5 से 25 प्रतिशत जीडीपी का निर्माण करती है। उन्होंने बताया कि ईशा से 3000 वर्ष पूर्व से हम औषधीय पौधों की खेती करते आ रहे हैं।

सुश्रुत संहिता में सबसे पहले 700 औषधीय पौधों का उल्लेख मिलता है। उन्होंने नीम, तुलसी, भृंगराज, अदरक, आंवला, ब्राह्मी, लैवेंडर, लौंग, इलायची, काली मिर्च, हल्दी, पान पत्ता, ईसबगोल, सर्पगंधा, सफेद मूसली, अश्वगंधा व घृतकुमारी आदि के गुणो की जानकारी दी तथा बताया कि विश्व में 5,2885 औषधीय पौधे हैं। व्याख्यान में डॉ. अरुज, डॉ. अनिता, डॉ. नईम सहित 95 प्रतिभागी सहायक प्राध्यापक शामिल रहे।

दलाई लामा के अमेरिका में हो रहे ऑपरेशन पर तिब्बती शरणार्थियों ने की विशेष पूजा (Nainital News today 29 June 2024 Navin Samachar)

(Nainital News today 29 June 2024 Navin Samachar) दलाई लामा के अमेरिका में हो रहे ऑपरेशन पर तिब्बती शरणार्थियों ने की विशेष  पूजा - हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अमेरिका में हो रहे ऑपरेशन के दृष्टिगत उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए तिब्बती शरणार्थियों और भोटिया समाज के लोगों ने विशेष पूजा-अर्चना की और नम आंखों के साथ भगवान बुद्ध से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

नगर के मल्लीताल चाट पार्क क्षेत्र में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल तिब्बती समाज के लोगों ने कहा कि अमेरिका में धर्मगुरु दलाई लामा के घुटनों में आई समस्या के उपचार के लिए के ऑपरेशन किया जा रहा है। भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर की गयी लगभग एक घंटे चली इस प्रार्थना में उपस्थित लोगों ने तिब्बती यूथ कांग्रेस और तिब्बती महिला कांग्रेस के राम, ताशी खम्पा, सोनम, डोल्मा, राजन भूटिया, तेनजिंग, रिन्जिंग, मिशी, छिमी व लोटो आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News today 29 June 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत एमए-ड्रॉइंग एवं पेंटिंग व संगीत तथा एमएससी रसायन विज्ञान, वन विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस व सांख्यिकी के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

मंत्री रावत शनिवार को नैनीताल में (Nainital News today 29 June 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। उत्तराखंड के शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत शनिवार 29 जून की शाम 5.30 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में विभागीय बैठक लेंगे, और इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से सूक्ष्म मुलाकात करेंगे। वह रात्रि विश्राम नैनीताल क्लब में ही करेंगे। भाजपा के नगर महामंत्री मोहित साह की ओर से यह जानकारी दी गयी है। (Nainital News today 29 June 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News today 29 June 2024 Navin Samachar, Nainital, Nainital News today, 29 June 2024, Navin Samachar, Biodiversity conservation, prayers for Dalai Lama, Exam results, Cabinet Minister in Nainital, Cabinet Minister, Workshop)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page