‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 19, 2025

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव, भारत रत्न पंत का जन्मोत्सव, सूखाताल रामलीला कमेटी का पुर्नगठन, मौनपालन और गेट व जेम परीक्षाओं की जानकारी

Nainital News Navin Samachar Logo

एक दिन पहले भी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिये कर सकेंगे मतदान

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अगस्त 2024 (Nainital News Today 30 August 2024 NavinSamachar)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी 13 सितंबर को होंगे, लेकिन विशेष परिस्थितियों में अधिवक्ता 12 सितंबर को भी मतदान कर सकेंगे। शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएस अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। यदि कोई अधिवक्ता किसी विशेष परिस्थिति के कारण 13 सितंबर की निर्धारित मतदान तिथि पर मतदान में उपस्थित नहीं हो सकता, तो वह 12 सितंबर को अपराह्न ढाई से 4 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अग्रिम मतदान कर सकता है।

इसके लिए अधिवक्ता को 12 सितंबर को सुबह 10 से 11.30 बजे के बीच 13 सितंबर को उपस्थित नहीं रहने का कारण बताते हुए आवेदन पत्र जमा करना होगा। बैठक में अंजली भार्गव, अनिल जोशी, प्रमोद बेलवाल, जीएस नेगी, पवन मिश्रा, मेनका त्रिपाठी, राजेश जोशी, राजकुमार वर्मा, ममता जोशी, मीना बिष्ट, राजीव भट्ट व राजेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।

10 सितंबर को मनाया जाएगा भारत रत्न पंत जी का जन्मोत्सव (Nainital News Today 30 August 2024 NavinSamachar)

-जहां नहीं है, वहां मूर्तियों के निर्माण के लिये भूमि चयन के साथ प्रस्ताव मांगे गये
नैनीताल। आगामी 10 सितंबर को जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के 137वें जन्म दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिये शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में बैठक हुई। बैठक में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत समिति के पदाधिकारियों ने समारोह को भव्य और प्रभावशाली बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए।

(Nainital News Today 30 August 2024 NavinSamachar)
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती की बैठक में मौजूद अधिकारी।

एडीएम फिंचा राम चौहान ने बताया कि 10 सितंबर को पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का जन्म दिवस जिला, तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों और शासकीय संस्थानों सहित जिले भर में सभी जातियों, धर्मों, और संप्रदायों के लोगों द्वारा सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पंत जी के जीवन दर्शन, साहित्यिक योगदान, सामाजिक सेवाएं, स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह की तैयारी के लिए जिले भर में संयोजक और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

एडीएम ने पंत जी की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंग-रोगन, और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालयों और महाविद्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के योगदान पर भाषण, निबंध, और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जहां पंत जी की मूर्तियाँ स्थापित नहीं हैं, उन स्थानों के लिए भूमि चयन करके संयोजक और नोडल अधिकारियों के माध्यम से मूर्ति निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को भेजे जाएंगे।

इस बैठक में समिति के प्रदेश के मुख्य संयोजक गोपाल रावत, नैनीताल संयोजक पूरन मेहरा, हल्द्वानी संयोजक रेनु जोशी व ललित भट्ट सहित कई अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

सूखाताल रामलीला कमेटी का हुआ पुर्नगठन, 2 अक्टूबर से होगी रामलीला (Nainital News Today 30 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की प्रतिष्ठित आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल की कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया है। सांसद प्रतिनिधि व कमेटी के अध्यक्ष गोपाल रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में रितेश साह को महासचिव, हरीश तिवारी को कोषाध्यक्ष,

सावित्री सनवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हेमलता पांडे व विक्रम साह को उपाध्यक्ष, विक्रम रावत को मीडिया प्रभारी, आशीष सनवाल व नासिर अली को सचिव, करण ललित साह, आशु भारती को उपसचिव, सह कोषाध्यक्ष अंकित भट्ट, सांस्कृतिक सचिव मुकेश धस्माना, प्रबंधक विनोद कुमार, प्रवक्ता विश्वकेतु वैद्य, उद्घोषक शैलेद्र साह तथा संरक्षक डीडी साह, रमेश पांडे और दीप भट्ट बनाए गए।

आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल की कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में दया बिष्ट, जीवंती भट्ट, उमा साह, नंदिनी पंत, मीनू बुधलाकोटी, मोहित साह, मनोज साह, अजय यादव, मोहन कांडपाल, भूपाल कार्की, अमिताभ साह, पंकज चौहान, विमल बिष्ट, हेमा साह, हंसा पंत, नीलू भट्ट, कमला पंत, विमला कांडपाल, लता मेहरा, पंकज पंत, कमल भट्ट, हेम चंद्र, मदन मेहरा, विनीत साह, राजेंद्र बिष्ट, विनय चौहान, खड़क सिंह, श्याम सिंह, गौरव तिवारी, महिपाल भाकुनी, जीके गौरव, दीवान बिष्ट, गोविंद मेहरा आदि को शामिल किया गया।

बैठक में मां नंदा सुनंदा महोत्सव के अंतर्गत कदली वृक्ष के स्वागत, 2 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होने वाली रामलीला को भव्य बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। यह भी तय किया गया कि पुराने कार्यकर्ताओं और पुराने पदाधिकारियों का प्रत्येक दिन रामलीला के मंच में सम्मानित किया जाएगा।

मौनपालन से प्राप्त की जा सकती है अतिरिक्त आमदनी: भावना (Nainital News Today 30 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। मौनपालन के माध्यम से आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर इस क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं। यह विचार वरिष्ठ कीटविद् भावना जोशी ने शुक्रवार को राजकीय मौन पालन केन्द्र ज्योलीकोट में आयोजित तीन दिवसीय मौनपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए कही। यह प्रशिक्षण हंस फाउंडेशन अल्मोड़ा द्वारा चयनित 27 मौनपालकों के लिए आयोजित किया गया था।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौन प्रजातियों, मौनगृह के अन्य उत्पादों, उनके निष्कासन व लाभ तथा मौनवंश प्रबंधन के संबंध में व्यवहारिक और सैद्धांतिक जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही मौनपालन की तकनीकी जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत 7 दिवसीय मौनपालन प्रशिक्षण प्राप्त कर 40 प्रतिशत अनुदान पर 10 मौनगृह, मौनवंश प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे मौनपालन व्यवसाय को और अधिक लाभदायक बनाया जा सकता है। (Nainital News Today 30 August 2024 NavinSamachar)

विद्यार्थियों को गेट व जेम परीक्षाओं की जानकारी दी (Nainital News Today 30 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में गुरुवार को अतिथि व्याख्यात निदेशालय के तत्वावधान में कुविवि की पूर्व छात्रा व आईआईएससी बेंगलुरु की शोध छात्रा जान्हवी तिवारी ने एमएससी जंतु विज्ञान और एमएससी तथा बीएससी फॉरेस्ट्री के विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि गेट परीक्षा में अच्छा स्कोर करके आईआईएससी, आईआईएसआर व एनआईएसईआर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पीएचडी में प्रवेश लिया जा सकता है, अथवा या स्नातकके बाद इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स भी किया जा सकता है।

गेट परीक्षा के लिए सितंबर में फॉर्म भरे जाते हैं और फरवरी में परीक्षा होती है। इसके माध्यम से सिंगापुर और म्यूनिख जैसे विदेशी विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश संभव है। उन्होंने आईआईएससी बेंगलुरु में इकोलॉजी, एनिमल बिहेवियर, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोकेमिस्ट्री, मॉलिक्युलर बायोलॉजी, इवोल्यूशन, और माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी के अवसरों के साथ ही जेम परीक्षा की भी जानकारी साझा की। इस अवसर पर निदेशक प्रो. ललित तिवारी, विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. दिव्य पांगती तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 30 August 2024 NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 30 August 2024 NavinSamachar, Nainital News, Navin Samachar, Nainital News Today, 30 August 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Elections of the High Court Bar Association, birth anniversary of Bharat Ratna Pandit Govind Ballabh Pant, Pandit Govind Ballabh Pant, reorganization of Sukhatal Ramlila Committee, Sukhatal Ramlila Committee, information on beekeeping, beekeeping, GATE and JEM examinations,)

 

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page