रुद्रपुर के भव्य अरोरा ने जीती 23वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता (Nainital News Today 30 June 2025 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जून 2025। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित 23वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में रुद्रपुर के भव्य अरोरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वाधिक 6.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें 7500 रुपये नगद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उन्होंने दिल्ली के हिमांशु मोदगिल को हराया जो 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 6000 रुपये नगद व ट्रॉफी प्राप्त की। गोवर्धन हाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्विस लीग पद्धति पर कुल सात चरणों में देशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इनके अतिरिक्त छठे स्थान पर रह शाहजहांपुर के आयुष सक्सेना तीसरे, मुरादाबाद के जीशान अली चौथे, हल्द्वानी के दर्शील सुलेठी पांचवें और शाहजहांपुर के रियाज खान को क्रमशः 4000, 3500, 3300 व 3000 रुपये नगद तथा स्मृति चिन्ह, सातवें से दसवें स्थान तक रुद्रपुर के श्रेयांशु शाहू, देहरादून के अमित ढोंढियाल, दिल्ली के आकाश श्रीवास्तव और मुरादाबाद के मंसूर अहमद को 2500 से 1800 रुपये तक की राशि और 11वें से 17वें स्थान पर रहे खिलाड़ियों को 1100 रुपये और 18वें से 24वें स्थान पर रहे खिलाड़ियों को 1000 रुपये व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
विशेष श्रेणी में महिला वर्ग में हल्द्वानी की सौम्या मेहरा तथा वयोवृद्ध श्रेणी में रामपुर के उस्मान अली को श्रेष्ठ घोषित कर 1000 रुपये तथा बाल वर्ग में अंडर-9 में गाजियाबाद के रियांश सागर, अंडर-11 में हल्द्वानी की तोषी जनौटी, अंडर-13 में दिव्यांश मटियाली और अंडर-15 में काशीपुर के प्रखर सक्सेना प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में नीरज साह, शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी और तोषित तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी व अधिवक्ता डीके जोशी ने किया। इस अवसर पर ईश्वर तिवारी, विमला तिवारी, अनिल कुमार, विकास मरदान, ललित साह, मोहम्मद मतलूब, जुबैर सिद्दीकी, धीरेंद्र विष्ट, मोहम्मद वसीम व विभोर भट्ट सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष का किया अभिनंदन
नैनीताल। साह-चौधरी समाज नैनीताल ने नगर के समाजसेवी विमल चौधरी को उत्तराखंड ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका भव्य स्वागत-अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान समाज के सचिव सुरेश चौधरी, संगठन मंत्री मयंक साह, उपसचिव मोहित साह, हितेश साह, हर्षित साह और मोहित लाल साह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने विमल चौधरी को समाज की उपलब्धि बताते हुए इसे नैनीताल के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
बच्चों ने किया ‘अकल बड़ी या शेर’ नाटक का मंचन
नैनीताल। युगमंच एवं शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक माह की बाल नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर बाल कलाकारों ने “अकल बड़ी या शेर” नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीआरएसटी इंटर कॉलेज के जगदीश साह प्रेक्षागृह में मंचित इस हास्य व बौद्धिक संदेश से भरपूर नाटक ने सभी को खूब गुदगुदाया।
खासकर नाटक में जब एक शेर ने बंदर से पिंजरे से छुड़ाने का आग्रह करते हुए उसे न खाने का वादा किया और दिल की बीमारी का हवाला देकर कहा कि चिकित्सक ने मना किया है, तब बंदर ने चुटीले अंदाज में कहा, ‘भला हो डॉ. दुग्ताल साहब का’ इस पर दर्शक हँसी से लोटपोट हो गये। उल्लेखनीय है कि डॉ. दुग्ताल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ फिजीशियन हैं।
कार्यशाला का निर्देशन अनिल कुमार ने किया, जबकि ललित मोहन थपलियाल द्वारा लिखित इस नाटक के गीत हेमंत बिष्ट ने और मूल संगीत स्वर्गीय जगमोहन जोशी ‘मंटू’ का प्रयोग किया गया। संगीत निर्देशन में नवीन बेगाना, प्रभात गंगोला, संजय कुमार और सहायक निर्देशक मनोज कुमार ने और कोरस में अवर्णिका जोशी तथा संचालन में हेमंत बिष्ट ने योगदान दिया।
जहूर आलम, मिथिलेश पांडे, भास्कर बिष्ट, मानी बंगारी, मदन मेहरा, कौशल साह जगाती, डॉ हिमांशु पांडे, रफत आलम, नीरज डालाकोटी, अदिति खुराना आदि का भी सहयोग रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के निदेशक भगवती प्रसाद पांडे, पद्मश्री अनूप साह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आलोक साह सहित कई गणमान्यजनों ने भी नाट्य प्रस्तुतीकरण में उपस्थित रहकर बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
माल रोड पर कार से बाहर निकलकर वीडियो बनाने पर हरियाणा के युवकों पर कार्रवाई
नैनीताल। नैनीताल की माल रोड पर चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर वीडियो बनाते युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने इसका संज्ञान लिया है। उनके निर्देशों पर यातायात प्रभारी वेद प्रकाश ने हरियाणा निवासी तीन युवकों को चलती कार से बाहर निकलकर वीडियो बनाने और स्वयं के साथ अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी संकटपूर्ण स्थिति उत्पन्न करने के आरोप में कानून की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता मानते हुए त्वरित कार्रवाई की।
युवकों की पहचान वाहन चालक अक्षय मल्होत्रा, हरदीप ठाकुर व दीपक के रूप में हुई है। साथ ही चालक का अनुज्ञा पत्र निरस्त करने की संस्तुति भी की गई है, जबकि शेष दो युवकों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। आरोपित युवकों को भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई। पुलिस ने नागरिकों से सड़क को तमाशे का स्थल न बनाकर सुरक्षित और मर्यादित यात्रा के संदेश के साथ नियमों के पालन की अपील की है।
इग्नू के जुलाई सत्र के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
नैनीताल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए इग्नू के डीएसबी परिसर नैनीताल के समन्वयक प्रो ललित तिवारी ने क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल डिमरी के हवाले से बताया कि इग्नू में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य उच्च शिक्षा के 300 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। (Nainital News Today 30 June 2025 Navin Samachar, Chess Tournament Nainital, Bhavya Arora Chess Champion, Naini Open Chess 2025, Rudrapur Chess Player)
इनमें जुलाई सत्र के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई 2025 तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल का इग्नू केंद्र कोड 2762 है, जो क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के अंतर्गत आता है। (Nainital News Today 30 June 2025 Navin Samachar, Chess Tournament Nainital, Bhavya Arora Chess Champion, Naini Open Chess 2025, Rudrapur Chess Player)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital News Today 30 June 2025 Navin Samachar, Chess Tournament Nainital, Bhavya Arora Chess Champion, Naini Open Chess 2025, Rudrapur Chess Player)