🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

बिड़ला विद्या मंदिर में ‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल’, परीक्षा व परीक्षा परिणाम, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम व डॉ. रेनू को ‘जीना जी अवार्ड’

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

बिड़ला विद्या मंदिर में तीन दिवसीय ‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल दृष्टिकोण-2024’ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ (Nainital News Today 5 August 2024 Navin Samachar)

-कार्यक्रम में देश भर से 7 प्रतिष्ठित आईपीएससी विद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं में कर रहे हैं प्रतिभाग
04e5bf35e38ace78448ad9d2d93b23a0 1972447694नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अगस्त 2024 (Nainital News Today 5 August 2024 Navin Samachar)। नगर के बिड़ला विद्या मंदिर में सोमवार को तीन दिवसीय ‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल दृष्टिकोण-2024’ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर से 7 प्रतिष्ठित आईपीएससी विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू की अगुवाई में कार्यक्रम के क्यूरेटर प्रणब मुखर्जी, सहज सिंह एवं बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा आदि ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया।

प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और तीन दिवसीय कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता एवं ट्रायलॉग जैसी 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री संधू ने आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की सराहना की और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रतिभागी विद्यालयों के पंजीकरण के उपरांत प्रतिभागियों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता एवं हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के प्रथम एवं अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रथम तथा सेमीफाइनल व फाइनल तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अंतिम चरण में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में हेमंत बिष्ट, राकेश मौलाशी, अजय शर्मा, दीपक पांडे, जतिन ग्रोवर, ब्रजेश पांडे सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News Today 5 August 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने सोमवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी-बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी-माइक्रोबायलॉजी व बायोटेक्नोलॉजी मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व एमबीए-स्पेशलाइजेशन के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट समर्थ डॉट एडु डॉट इन पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंड के माध्यस से अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है।

कुमाऊं विवि ने फिर खोला पोर्टल (Nainital News Today 5 August 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्नातक स्पेशल बैक परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल को आगामी 6 से 12 अगस्त तक के लिये खोल रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से विवि की वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट एसी डॉट इन के माध्यम से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है।

नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की रूपरेखा तैयार (Nainital News Today 5 August 2024 Navin Samachar)

ca3afe3ad63edb640eeb4fcd51456a6d 845085691नैनीताल। जनपद के अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। तय हुआ कि पूरे जिले में विद्यार्थी सुबह 6.30 बजे से अपने विद्यालयों से प्रभात फेरी निकालेंगे। रैली में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम भी साथ रहेंगी। शिक्षा अधिकारी, व्यापार मंडल तथा विभागों-संस्थाओं के साथ आपसी तालमेल कर बच्चों के जलपान की व्यवस्था करेंगे।

सुबह 6.30 बजे से अन्य स्थानों पर तथा हल्द्वानी में सर्किट हाउस से स्टेडियम तक पुरुषों और महिलाओं की वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। नैनीताल में भी सुबह 6.30 बजे से मल्लीताल से तल्लीताल तक रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के लोग नैनी झील की परिक्रमा करते हुए आजादी के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।

इसके बाद 10 बजे तल्लीताल डांट में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं और ताल परिक्रमा में शामिल बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समस्त सरकारी विभागीय कार्यालयों में सुबह 9 बजे और जिलाधिकारी कार्यालय में 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। आगे 11 बजे से जिले के सभी ब्लॉक कार्यालय, स्कूल, सामाजिक संस्था, व्यापार मंडल आदि अपने निकटतम स्थल पर वृहद स्तर पर पौधरोपण करेंगे।

यह भी तय हुआ कि 14 और 15 अगस्त को सभी विभागों में बिजली की माला लगाई जाएंगी और अन्य स्थानों पर लाउड स्पीकरों से देशभक्ति गीतों के माध्यम से आजादी के वीरों को नमन किया जाएगा। साथ ही नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत और ग्राम स्तर के अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इससे पहले 14 अगस्त को फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन तल्लीताल से दर्शन घर तक किया जाएगा। 

बैठक में एसपी अपराध हरबंश सिंह, कैंची धाम के एसडीएम बीसी पंत, डीडीओ गोपाल गिरी, नगर पालिका ईओ पूजा आर्या, चंदन अधिकारी, मारुति नंदन साह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. रेनू बिष्ट को “जीना जी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया (Nainital News Today 5 August 2024 Navin Samachar)

(Nainital News Today 5 August 2024 Navin Samachar)नैनीताल। उत्तराखण्ड के जननायक सोभन सिंह जीना की 115वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की प्रवक्ता डॉ. रेनू बिष्ट को ‘जीना जी अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान सोभन सिंह जीना दातव्य न्यास अल्मोड़ा द्वारा सोभन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र और राष्ट्रीय सेवा योजना में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, स्थानीय विधायक मनोज तिवारी और सोभन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट ने डॉ. रेनू बिष्ट को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वर्चुअल माध्यम से डॉ. रेनू बिष्ट और कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट को जीना जी अवार्ड से सम्मानित करने पर अपनी शुभकामनाएं दीं। (Nainital News Today 5 August 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 5 August 2024 Navin Samachar, Nainital News Today, 5 August 2024, Navin Samachar, IPSC Literary Festival, Birla Vidya Mandir,Exams, Exam Results, Independence Day Programs, Independence Day, Shobhan Singh Jeena, Jeena Ji Award-2024, Dr. Renu Bisht,)