‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

दूरस्थ छात्रों की कॅरियर आकांक्षाओं पर अध्ययन, ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता, चुनाव प्रचार, कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति, कुमाऊँ विवि की समीक्षा, विदाई व नैनीताल को दुर्गम घोषित करने की मांग

Nainital News Navin Samachar Logo

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

आज भी सरकारी सेवा तक सीमित है दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों की कॅरियर आकांक्षाएं

-डॉ सारिका के शोध में दूरस्थ क्षेत्रों के महाविद्यालयों की कॅरियर आकांक्षाओं पर महत्वपूर्ण निष्कर्ष आये सामने
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जनवरी 2025 (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar) अल्मोड़ा विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ सारिका वर्मा ने नारायणनगर के एसएनएसजीपीजी कॉलेज और मुनस्यारी के जीपीजी कॉलेज के छात्रों की आर्थिक दृष्टिकोण और कॅरियर आकांक्षाओं पर तुलनात्मक अध्ययन किया है। अध्ययन में उन्होंने उत्तराखंड के दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में छात्रों के सामने आने वाली आर्थिक चुनौतियों और उनके करियर विकल्पों को लेकर सोच पर महत्वपूर्ण निष्कर्ष प्रस्तुत किए हैं।

(Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 6 January 2024, NavinSamachar)यह अध्ययन छात्रों की करियर आकांक्षाओं को सही दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। उनके शोध के निष्कर्षों के अनुसार दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालयों में अधिकांश छात्राएं पारंपरिक क्षेत्रों जैसे शिक्षण और सरकारी सेवा को प्राथमिकता देती हैं। इसका मुख्य कारण पारिवारिक पृष्ठभूमि और वित्तीय बाधाओं का प्रभाव है। अध्ययन में यह भी सामने आया कि स्थिर और सरकारी नौकरियां छात्रों के लिए वित्तीय सुरक्षा का प्रमुख साधन हैं। साथ ही अध्ययन के अनुसार छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन आवश्यक है।

शोध में कार्यशालाओं, कौशल विकास कार्यक्रमों और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने वाली पहलों, शहरी क्षेत्रों के पेशेवरों और उद्योगों के साथ छात्रों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता जतायी गयी है, ताकि उन्हें विविध करियर विकल्पों के बारे में जानकारी मिल सके। साथ ही शोध में छात्रों को इंटर्नशिप और नौकरी की सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ वित्त पोषण की व्यवस्था पर भी बल दिया गया है। इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच के अंतर को कम किया जा सकता है। डॉ.सारिका वर्मा के इस अध्ययन में डॉ.सुधीर तिवारी, प्रो प्रेमलता पंत और एसएनएसजीपीजी कॉलेज नारायणनगर व जीपीजी कॉलेज मुनस्यारी के सभी सदस्यों का भी सहयोग रहा।

ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रखने के लिये खुर्पाताल में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। नगर के समीपवर्ती ग्राम खुर्पाताल में सोमवार का ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगता में पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जोग्यूड़ा सेवन स्टार व गैरीखेत के मध्य खेल गया जिसमें गैरीखेत की टीम जीती। वहीं दूसरे मुकाबले में टाइगर इलेवन जलालगांव ने बजून सेवनजर्स पर तथा तीसरे मुकाबले में भगत इलेवन ने खुर्पाताल पर जीत दर्ज की।

788a0e83ba7a099088c1cbbe8c7c9333 1203464292प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता विजय बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने बताया कि समाज में बढ़ रहे नशे के चलन को कम करने और ग्रामीण क्षेत्रों मेंयुवाओं को स्वस्थ व निरोगी रखने के लिए युवाओं को ऐसे आयोजनों से खेलों से जोड़ना जरूरी हैं। आयोजन से जुड़े रोहित कनवाल, दीपक कनवाल, पंकज बगड़वाल व नंदन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों की 24 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

चुनाव प्रचार पकड़ने लगा तेजी (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका चुनाव के लिये प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से जारी है। इस कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार कर जनता का समर्थन जुटाने में लगे रहे।

भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को क्षेत्रीय समर्थन (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar)

(Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar)भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एटीआई आवास, प्रसादा भवन, फॉरेस्ट कंपाउंड, बलरामपुर आउट हाउस, मून होटल परिसर, सूखाताल वार्ड आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान श्रीमती भट्ट ने क्षेत्र की जनता से भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इससे पूर्व नगर के आवागढ़, चार्टन लॉज, अमरालय, और बीडी पांडे जिला चिकित्सालय आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान उन्हें उन्हें मुस्लिम आबादी के बीच भी अच्छा समर्थन दिखा।

जनसंपर्क अभियान में भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, विक्रम रावत, भारती साह, दया किशन पोखरिया, मोहित रौतेला, शैलेंद्र बरगली, आशीष बजाज, पूरन मेहरा, भूपेंद्र बिष्ट, मंजू रौतेला, रीना मेहरा, प्रभा पुंडीर, कलावती असवाल, प्रेमा अधिकारी, ज्योति ढौंडियाल, तारा बोरा, दीपिका बिनवाल, सीमा साह, राधा खोलिया, लाल बिष्ट, लता दफौती, हेम लता पांडे, अमिता साह, नीमा, विनिता पांडे, डॉ.भुवन आर्या, रोहित भाटिया, मनोज कुमार, विक्रम राठौर, ललित ढैला, रचित तिवारी और हिमांशु उपाध्याय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल का जनसंपर्क अभियान (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar)

कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ.सरस्वती खेतवाल ने भी बंगाली कॉलोनी, बारापत्थर, चर्च कंपाउंड, सूखाताल और विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान उनके साथ महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष डॉ.भावना भट्ट, मुन्नी तिवारी, कमला कुंजवाल, लता तरुण, सुनीता आर्य, गीता मंडल, लीला जोशी, चंपा सनवाल, आशा भट्ट, भुवन बिष्ट, साकेत बिष्ट और संजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्टी ने किया चुनाव संचालन समिति का गठन (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने संयोजक सहित 32 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन कर लिया है। समिति में नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल को संयोजक बनाया गया है, और पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, डॉ. रमेश पांडे, जेके शर्मा, अवतार सिंह रावत, मुन्नी तिवारी, कमलेश तिवारी, मोहन कांडपाल, किशन नेगी, नदीम मून, डॉ. भावना भट्ट, धीरज बिष्ट, संजय कुमार, संजय कुमार, मुकेश जोशी, सचिन नेगी, कुंदन बिष्ट, गोपाल बिष्ट,

राजू लाल, बंटू आर्या, रईस भाई, राजेंद्र व्यास, दीपक रुवाली, राहुल पुजारी, गुरजीत आनंद, ओम प्रकाश मैद, राशिद सिद्दीकी, नरेंद्र सक्सेना, त्रिभुवन फर्त्याल, नासिर खां, विजय तड़ागी, जितेंद्र साह व राजेंद्र मनराल को सदस्य के रूप में रखा गया है। इसके अतिरिक्त हेम शर्मा को मल्लीताल व दिनेश कर्नाटक को तल्लीताल कार्यालय का प्रभारी बनाया गया है।

प्रतिस्पर्धा और तकनीकी बदलावों के साथ तालमेल के लिए नवाचार और निरंतर सीखना अनिवार्य: सचिव डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar)

-उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय में अकादमिक और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा
नैनीताल। प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों के साथ विश्वविद्यालय की अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रतिस्पर्धा और तकनीकी बदलावों के साथ तालमेल के लिए नवाचार और निरंतर सीखने पर बल दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया और आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर हरसंभव सहायता दी जाएगी।

7c83f4b2a2e2684a3654b85d3d79213a 1258182142बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े कुलपति प्रो दीवान रावत ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा की। इस दौरान बायोमेडिकल साइंसेज के संकायाध्यक्ष डॉ.महेंद्र राणा ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में शोध, नवाचार और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हो रहे सुधारों पर विशेष प्रकाश डाला। बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ.मंगल मन्द्रवाल ने किया।

आगे सचिव डॉ.सिन्हा ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन और डीएसबी परिसर नैनीताल का दौरा कर प्रवेश, परीक्षा और शोध जैसे विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर डीएसबी की परिसर निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, प्रो अतुल जोशी, प्रो पद्म बिष्ट, प्रो चित्रा पांडे सहित अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक और अधिकारी उपस्थित रहे।

कूटा-उटा ने सोंपा ज्ञापन

समीक्षा बैठक के बाद कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) और उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (उटा) के शिष्टमंडल ने सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संविदा प्राध्यापकों के विनियमितीकरण, वेतन सुधार, आवास मरम्मत और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए उद्योगों से करार की मांग की गई।

सेवानिवृत्ति पर वन दारोगा को दी गयी विदाई (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। प्राणी उद्यान नैनीताल के वन दारोगा पुष्कर मेहरा के अधिवर्षता आयु पूरी करने पर सोमवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्राणी उद्यान में उन्हें उपहार भेंट करते हुए विदाई दी गयी। बताया गया कि श्री मेहरा का 21 वर्ष 3 माह का कार्यकाल रहा। इस अवसर पर प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, नितिन मुकेश, आनंद सिंह, अनुज कांडपाल, विक्रम मेहरा सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने उठाई नैनीताल के खंडों को दुर्गम क्षेत्र घोषित करने की मांग (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के प्रांतीय खंड नैनीताल में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की मासिक बैठक आज जनपद अध्यक्ष हरगोविंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्य परिस्थितियों में सुधार और भत्तों में वृद्धि के लिए विशेष रूप से नैनीताल की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए क्षेत्र के खंडों को ‘दुर्गम क्षेत्र’ घोषित करने का विषय प्रमुखता से उठाया गया।

इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की सुविधाओं में सुधार और विभागीय कार्यप्रणाली को सुगम बनाने के लिए विभिन्न सुझावों के साथ संगठन की अन्य मांगों पर भी चर्चा की गयीं। बैठक में उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रांतीय मंत्री नमन चमोली, मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र गिरी, मंडल मंत्री लेखा विवेक धर्मसक्तू, खंडीय सचिव सोनू दीप, सहायक अभियंता गोविन्द जनौटी, मनोज पांडे, जीबी जोशी, प्रवीण कुमार, और अपर सहायक अभियंता वंदना आदि उपस्थित रहे। (Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 6 January 2024, NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 6 January 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 6 January 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Study on career aspirations of remote students, Rural Cricket Tournament, Election Campaign, Congress election management committee, review of Kumaon University, Farewell, Demand to declare Nainital as inaccessible,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page