कत्यूरी रानी माता जिया रानी के नाम से जाना जाएगा कुमाऊं विवि का एक केंद्र, जिला बार संघ की नई कार्यकारिणी ने ग्रहण किया कार्यभार व 1.72 लाख रुपये की ईनामी क्रिकेट प्रतियोगिता

कत्यूरी रानी माता जिया रानी के नाम से जाना जाएगा कुमाऊं विश्वविद्यालय का महिला अध्ययन केंद्र
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अप्रैल 2025 (Nainital News Today 7 April 2025 Navin Samachar)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र में जनजातीय विरासत और स्वदेशी प्रथाओं पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी की शुरुआत देवदार सभागार में दीप प्रज्वलन, कुलगीत और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर महिला अध्ययन केंद्र को माता जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र के नाम से स्थापित करने की प्रक्रिया का शिलान्यास भी नारियल फोड़कर किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड की जनजातीय भाषा विशेषज्ञ जगदीश पंत की पुस्तक उत्तराखंड की बुक्सा जनजाति-भाषा और साहित्य का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं-चित्रा पांडे, आशा शर्मा, लीला वनियाल और सविता गिरी को सम्मानित भी किया गया।
तकनीकी सत्र में संदीप बड़ौनी ने जनजातीय विरासत और स्वदेशी प्रथाओं पर व्याख्यान दिया। शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। इस सत्र में रितेश शाह और प्रो. चंद्रकला रावत का विशेष सहयोग रहा। संगोष्ठी में कानूनी पक्षों पर भी चर्चा हुई। संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. किरण तिवारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत, अल्मोड़ा विवि के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति राजेश टंडन, महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. सावित्री जंतवाल, अभियंता संजय पंत सहित अनेक विद्वान उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में जामिया मिलिया इस्लामिया की नुसरत खान और दिल्ली विश्वविद्यालय की पिंकी शर्मा ने जनजातीय महिलाओं के अधिकारों, उनसे संबंधित कानूनों और जागरूकता की आवश्यकता पर विस्तार से विचार रखे। इस अवसर पर ज्योति जोशी, गीता तिवारी, मनोज बिष्ट, भूमिका, पंकज, मोहित रौतेला, सरोज पालीवाल, अविनाश, खुशबू सहित अनेक शोधार्थी उपस्थित रहे। संगोष्ठी का समापन अगले दिन होगा।
जिला बार संघ नैनीताल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ग्रहण किया कार्यभार, न्यायमूर्ति थपलियाल ने दिलायी शपथ
नैनीताल। जिला बार संघ नैनीताल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने बार के प्रताप भैया सभागार में आयोजित समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष शंकर चौहान, उप सचिव दीपक दत्त पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार और गौरव कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह की अध्यक्षता जिला जज सुबीर कुमार ने की।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति थपलियाल ने नैनीताल बार के 111 वर्ष पुराने गरिमामयी इतिहास को बनाए रखने की बात कहते हुए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उत्तराखण्ड बार परिषद के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह पाल ने अधिवक्ता हितों में एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया। अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने अधिवक्ताओं का विश्वास बनाए रखने और उनके हितों को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया। सचिव दीपक रुबाली ने अधिवक्ता कल्याण के लिए मिलकर कार्य करने और न्यायालय परिसर में नए न्यायालय स्थापित करने की दिशा में प्रयासों की बात कही।
इस अवसर पर सीनियर सिविल जज हर्ष यादव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि प्रकाश, निवर्तमान अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, शरत साह, अरुण बिष्ट, पंकज चौहान, मंजू कोटलिया, हल्द्वानी बार अध्यक्ष किशोर पंत, गोविंद सिंह बिष्ट, संजय सुयाल, जीएस बर्थवाल, राजेन्द्र पाठक, ज्योति प्रकाश, राजेश चंदोला, एमबी ढैला, अशोक मौलेखी, पंकज कुमार, मान सिंह बिष्ट, प्रमोद बहुगुणा, बीके सांगुड़ी, पुलक अग्रवाल, सुशील शर्मा, पंकज बिष्ट, सुभाष जोशी, एमए खान, संजय त्रिपाठी, गिरीश खोलिया, दुर्गा सिंह मेहता, भुवन जोशी, अनिल, बलवंत थलाल, राम सिंह रौतेला, दया किशन पोखरिया, तरुण चंद्रा, राकेश सुयाल, शिवांशु जोशी, बीएस मनराल, संजय मेर, मोहम्मद अबरार, सोहन तिवारी, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
1.72 लाख रुपये की ईनामी एनके आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता (Nainital News Today 7 April 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में 1.72 लाख रुपये की ईनामी एनके आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हो गयी है। प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ एसडीएम प्रमोद कुमार ने प्रतियोगिता के संयोजक-विधायक पुत्र मोहित आर्य व प्राची आर्य के साथ संयुक्त रूप से किया। सोमवार को प्रतियोगिता के तहत दो मुकाबले खेले गये और दोनों मुकाबले रोमांचक रहे।
पहले मुकाबले में हंटर्स इलेवन ने नोनेम को 15 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हंटर्स ने 135 रन बनाये। जवाब में नोनेम की टीम 119 रन पर सिमट गई। हंटर्स की ओर से धीरज ने तीन विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की। वहीं दूसरे मुकाबले में स्टार इलेवन पाली ने अयार जंगल रिसॉर्ट को 32 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार इलेवन ने 170 रन बनाये। यश ने 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेलते हुए एक विकेट भी लिया। (Nainital News Today 7 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Kumaun University News, Nainital News Today, 7 April 2025)
जवाब में अयार की टीम 138 रन ही बना सकी। मुकाबलों में सौरभ रावत, बिलाल अहमद, वंश कनौजिया, हरीश आर्य व प्रमोद कुमार ने अंपायर तथा सचिन, नितिन मेहरा, मुकुल व मोहम्मद अब्बास ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य मुकेश कुमार, हरीश राणा, सुमित कुमार, अनिल कुमार, विपिन, प्रदीप उप्रेती सहित अनेक लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 7 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Kumaun University News, Nainital News Today, 7 April 2025)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 7 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Kumaun University News, Nainital News Today, 7 April 2025, Navin Samachar, Mata Jiya Rani, Kumaon University, Mata Jiya Rani Centre of Women Studies, Katyuri Rani Mata Jiya Rani, District Bar Association Nainital, Oath Ceremony of District Bar Association Nainital, the new executive of the District Bar Association took charge. cricket tournament, Late NK Arya Memorial cricket tournamen, Cricket tournament with a prize money of Rs 1.72 lakh in Nainital, Mata Jiya Rani Centre of Women Studies Kumaon University,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.