परीक्षा परिणाम, हरेला महोत्सव के तहत पौधरोपण, कार्यकारी कुलसचिव का अभिनंदन, वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जुलाई 2024 (Nainital News Today 9 July 2024 Naivin Samachar)। कुमाऊं विवि ने मंगलवार को परीक्षा सत्र 2024 में पंजीकृत बीए एलएलबी व एमबीए इंटीग्रेटेड के 10वें, बीबीए एलएलबी के चौथे व छठे तथा एलएलबी व एमबीए स्पेशलाइजेशन के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। जबकि इससे पहले सोमवार को बीएफए व बीफार्मा के चौथे, एलएलबी व बी फार्मा के छठे, बीबीए एलएलबी के 10वें व बी-वॉक होटल मैनेजमेंट के एक्स छात्रों के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये थे।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
हरेला महोत्सव के तहत आयोजित हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में आज हरेला महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रकृति के संरक्षण के प्रति मानव की जिम्मेदारी के निर्वहन तथा पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए हरियाली हेतु पौधरोपण किया गया। पौधरोपण मे बांज, तेजपत्ता, अंगू व चिनार के पौधे रोपे गए।
साथ ही सभी से अपील की गई कि सभी पौधे लगाएं। पौधरोपण कार्यक्रम मे विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक डॉ. ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. नवीन पांडेय, डॉ. संदीप मैंडोली, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. उजमा, दिव्या पांगती, स्वाति जोशी, आनंद कुमार, दिशा उप्रेती, नंदा बल्लभ पालीवाल व कुंदन सिंह आदि शामिल रहे।
कार्यकारी कुलसचिव का अभिनंदन,
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. अतुल जोशी का आज प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रो. जोशी कुमाऊं विश्वविधालय के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष हैं। भेंट करने वालों मे कूटा यानी कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, दीपक बिष्ट, नीरज साह व प्रदीप शामिल रहे।
वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पपनै के निधन पर शोक
नैनीताल। नैनीताल जनपद के रामनगर के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पपनै का मंगलवार सुबह असामयिक निधन हो गया। वह एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे। उनके निधन पर एनयूजे-आई के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फॉजी सहित रवींद्र पांडे, ललित जोशी, तेज सिंह नेगी सहित अनेक पदाधिकारियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया। इसी तरह कूटा यानी कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया।
रोहिलखण्ड मेडिकल कॉलेज लगायेगा क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Nainital News Today 9 July 2024 Naivin Samachar)
नैनीताल। रोहिलखण्ड मेडिकल कॉलेज आगागी 13 व 14 जुलाई यानी शनिवार व रविवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय के निकटवर्ती भूमियाधार स्थित प्राइमरी विद्यालय के पास निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने बताया कि इस शिविर में आंखों की जांच, कान की मशीन, मोतियाबिंद के आपरेशन व दवाइयों सहित अन्य सुविधाएं निःशुल्क मिलेंगी। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। (Nainital News Today 9 July 2024 Naivin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 9 July 2024 Naivin Samachar, Examination Results, Kumaon Universith, Plantation, Harela Festival, Felicitation, Registrar, Pro. Atul Joshi, Condolence, Sad demise of senior journalist , Jitendra Papnai, Free Health Camp)