‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी, पौधरोपण, सांसद को सौंपा ज्ञापन, नशे और रैंगिंग के विरोध में रैली, ब्लॉक स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता व चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

सेंट मेरीज कान्वेंट कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अगस्त 2024 (Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar)। नगर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज के इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों ने मंगलवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर थाना तल्लीताल के प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों को राखी बाँधी। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा और विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से आयोजित हुई इस पहल पर विद्यालय परिवार ने पुलिस कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके देश व समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने पर आभार व्यक्त किया।

पुलिस के जवानों को राखी बांधती सेंट मेरीज कान्वेंट कॉलेज की छात्राएं एवं प्रधानाचार्या आदि।साथ ही देश की रक्षा, उन्नति, और शांति की कामना करते हुए उनकी देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा की और भविष्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने की आशा जताई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर शीबा, इंटरेक्ट क्लब की समन्वयक अनुभा जोशी, भावना बिष्ट, संदीप नेगी तथा गुरसिमरन कौर, चेष्टा अधिकारी, काव्या जोशी व हमना आदि छात्राएं एवं चीता मोबाइल प्रभारी अमित गहलौत, संदीप कुमार, पुष्कर रौतेला, रवींद्र कुमार, राहुल कुमार, विजय सिंह, सुरेश बहादुर थापा, नब्बू मियां व रोटरी क्लब के सुमित खन्ना आदि उपस्थित रहे। (Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar)

भूस्खलन प्रभावित आल्मा की पहाड़ियों में पौधरोपण अभियान का आयोजन

नैनीताल। नगर की आल्मा हाउस की पहाड़ियों में पिछले वर्ष भारी भूस्खलन हुआ था और इसके कारण यहां सड़क 6 महीने तक बंद रही थी। इस स्थान पर मंगलवार को विशेष पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया। वन विभाग व खासकर प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक कपिल जोशी के सहयोग से आयोजित इस अभियान में वन विभाग के अधिकारियों के साथ नैनीताल नगर पालिका परिषद नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, शेर का डांडा रामलीला कमेटी के खुशाल सिंह रावत सहित कई अन्य सदस्य भी शामिल रहे और उन्होंने आल्मा की पहाड़ियों में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। 

748f961ccec75324d514e05a2556921a 518004668
आल्मा की पहाड़ियों पर पौधरोपण करते लोग।

बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है ताकि भविष्य में मिट्टी का कटाव रोका जा सके और इलाके की जैव विविधता में वृद्धि हो सके। अभियान के दौरान उपस्थित लोगों ने पौधरोपण के महत्व पर चर्चा की और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा पर्यावरण सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। (Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar)

कूटा ने सांसद अजय भट्ट से की शिष्टाचार मुलाकात, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट मंगलवार को नैनीताल में रहे। इस दौरान कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया तथा ज्ञापन सौंपा। कूटा ने अपनी मांगों में कहा कि 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके प्रोफसरों को यूजीसी के नियमानुसार वेतन स्तर-15 दिया जाना चाहिए।

a7c4c7e061f02c4735fb97c4cc465998 1698776214
सांसद अजय भट्ट से भेंट के दौरान कूटा के अध्यक्ष व महासचिव।

इसके अलावा उच्च शिक्षा उत्तराखंड में संविदा अतिथि शिक्षकों को यूजीसी के नियमानुसार ₹57,700 प्रतिमाह वेतन देने और उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार संविदा व अतिथि शिक्षकों के रूप में 10 वर्ष कार्य कर चुके शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए शासनादेश जारी करने की मांग भी की गयी।

इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा उत्तराखंड के अवकाशकालीन कर्मियों को पूर्व में दी जा रही ग्रीष्म तथा शीत अवकाश की अवधि को 60 दिन करने या अन्य राज्य कर्मचारियों की भांति 31 दिन का उपार्जित अवकाश देने के साथ ही मानसून में नैनीताल के आंतरिक मार्गों में बने बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश देने की मांग भी की गयी। शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी व महासचिव डॉ. विजय कुमार शामिल रहे। (Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar)

डीएसबी परिसर में नशे और रैंगिंग के विरोध में निकाली गयी रैली

नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज यूजीसी के नियमानुसार नशे और रैंगिंग के विरोध में रैली का आयोजन किया गया। यह रैली डीएसडब्ल्यू और 79 बटालियन एनसीसी आर्मी विंग द्वारा आयोजित की गई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे और रैगिंग से दूर रहने के लिए प्रेरित करना और उन्हें इन नियमों के प्रति जागरूक बनाना था।

1eac21b2bbbb87c4c80b4d656b2aad06 598267416
डीएसबी परिसर में नशे और रैंगिंग के विरोध में रैली निकालते विद्यार्थी।

रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वे नशा करोगे, बेमौत मरोगे, नशे से दूर रहो, सपनों को हकीकत बनाओ, नशे से मिलता अंधेरा, जीवन को रोशन करो, यस टु लाइफ, नो टू ड्रग्स, और सम्मान करो, रैगिंग नहीं, रैगिंग मुक्त क्षेत्र हमारा परिसर, आप बदलाव ला सकते हैं, रैगिंग रुके, और रैगिंग समाप्त करने में अपना योगदान दें जैसे नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यकारी डीएसडब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी और एएनओ प्रो. हरीश बिष्ट ने किया।

इससे पूर्व परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने रैली का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को इन हानिकारक आदतों से दूर रहने की सलाह दी। रैली में प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. लता पांडे, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. गगन दीप होती, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. हेम जोशी, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. भूमिका, और डॉ. हृदयेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। (Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar)

सनवाल स्कूल का 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश

नैनीताल। सनवाल स्कूल की टीम ने डीएसए मैदान नैनीताल में सीआरएसटीसी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के द्वारा द नैनीताल बैंक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को खेले गये प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सनवाल स्कूल ने सेंट जोसेफ के विरुद्ध 5-2 के अंतर से प्रभावशाली जीत दर्ज की।

(Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar)
अंतिम सेमीफाइनल मैच में गैद के लिेय भिड़ते खिलाड़ी।

मैच में मध्यांतर तक सनवाल स्कूल ने 1-0 की बढ़त बनाई और इसे मैच के दूसरे हिस्से में 4 और गोल कर 5-0 में बदल दिया। मानव ने 3 और विदित ने 2 गोल किए। मैच में निर्णायक की भूमिका देवेंद्र बोरा, चारु और भाष्कर ने निभाई। बुधवार को प्रतियोगिता के तृतीय स्थान के लिए पीपीजे दुर्गापुर और सेंट जोसेफ के मध्य मैच खेला जाएगा। जबकि 15 अगस्त को प्रतियोगिता का फाइनल मैच सैनिक-ए और सनवाल स्कूल के बीच खेला जाएगा।  (Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar)

नैनीताल में ब्लॉक स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित, जनपदीय प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ी चयनित (Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar)

-भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल और राइंका ज्योलीकोट के खिलाड़ी चुने गये
 नैनीताल। नगर के सीआरएसटी इंटर कालेज में मंगलवार को शिक्षा विभाग के विद्यालयों की विकास खंड स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 14, 17 व 19 वर्ष की आयु वर्ग के बालकों व बालिकाओं के एकल एवं युगल मुकाबले आयोजित किए गए और विजयी खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये भीमताल विकास खंड की टीम में चयन किया गया।

(Nainital News Today11 August 2024 Navin Samachar)
जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिये चयनित भीमता विकासखंड के खिलाड़ी।

प्रतियोगिता में नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के भावेश बालक वर्ग के अंडर-14 के एकल और राइंका ज्योलीकोट के राजू जोशी के साथ युगल वर्ग के विजेता रहे। इसी तरह शहीद सैनिक विद्यालय के शरद अंडर 19 के एकल के और आलोक के साथ युगल तथा राहुल एकल और राइंका ज्योलीकोट के भगवान बोरा के साथ युगल प्रतियोगिता के विजेता रहे। वहीं बालिका वर्ग में अंडर-17 के एकल मुकाबले में हनी और अंडर-19 के एकल मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की निहारिका विजयी रहीं। (Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar)

आगे यह खिलाड़ी जिलस्तरीय प्रतियोगिता में भीमताल विकास खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रियांशु कबडवाल और कमल सिंह पुजारी रहे। प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य मनोज पांडे, जिला खेल समन्वयक अजय कुमार शैलेंद्र चौधरी, रितेश साह, मनीष साह, सोबन सिंह बिष्ट और ललित जीना ने सहयोग दिया। (Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..(Nainital News Today13 August 2024 Navin Samachar, Uttarakhand, Nainital News, Nainital, Sports, Students tied Rakhi to police personnel, Planted trees, Sbmitted memorandum to MP, Rally against drugs and ragging, Block level table tennis competition, Semi Final of children’s football tournament,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page