नैनीताल के 18 परिवारों को घर छोड़कर जाने के निर्देश
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जुलाई 2024 (Nainital-Notice given 18 Families to leave Home)। नैनीताल नगर पालिका ने नगर के डेढ़ दर्जन लोगों को अपने घर छोड़कर जाने का नोटिस दिया है। साथ ही चेताया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी इन्हीं लोगों की होगी। इस संबंध में आज अधिकारियों का क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।
इन्हें दिए गए हैं नोटिस (Nainital-Notice given 18 Families to leave Home)
जिन लोगों को नोटिस दिये गये हैं उनमें चंद्र शेखर पुत्र केशर दत्त, कैलाश चंद्र मिश्रा पुत्र गंगा दत्त, पासंग डोल्मा त्नी केसर सिंह, भरत कापड़ी पुत्र तारा दत्त कापड़ी, रमेश धामी पुत्र प्रेम सिंह धामी, मंगल बिष्ट पुत्र मान सिंह बिष्ट, मोईनुद्दीन व सैफउद्दीन पुत्र मियाजुद्दीन, आसिफ अली पुत्र रफत अली, मोना पत्नी संदीप सिंह पुत्री किशन सिंह, बिलाल पुत्र हसनैन, कमल सिंह व शिव प्रसाद पुत्र प्रेम सिंह, गिरीश कुमार पुत्र शिव चरण, मुख्तार अली पुत्र राहत अली, बसंती देवी पत्नी जगदीश पवार, मेहंदी हसन पुत्र छोटे लाल व मो. आसिम पुत्र मो. हुसैन शामिल हैं। यह सभी नगर के चार्टन लॉज कंपाउंड मल्लीताल के निवासी हैं।
यह है नोटिस का कारण (Nainital-Notice given 18 Families to leave Home)
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की ओर से जारी किये गये नोटिस में कहा गया है कि यहां 23 सितंबर 2023 को भारी वर्षा के कारण सुभाष चंद्र पुत्र मुसद्दी लाल का भवन ध्वस्त हो गया था। वर्तमान में प्रारंभ हो चुके मानसून के सत्र में यहां फिर से भूकटाव हो रहा है। इससे जान-माल की हानि होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। इस कारण इन लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गयी है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Notice given 18 Families to leave Home, Nainital, Notice, Notice to leave Home, Instructions, Instructions to Families, to leave their home, Land Slide, Charlton Lodge)