उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 13, 2025

नैनीताल : भूमि के फर्जी तरीके से विक्रम के मामले में क्रेताओं के विरुद्ध अभियोग चलाने के आदेश, दूसरे मामले में गैंगस्टर का आरोपित दोषमुक्त

(HighCourt Did not Grant Bail to Rana for Bribery) (Illicit Relations-Husband-Father-in-law Murdered) (Relief to Son of Accused of Raping Minor by HC) (Accused of 12-year Girl Rape Usman Ali Bail Plea) (Son of Rape Accused did not get Relief by Court) (BJP Leader Mukesh Bora ke viruddh NBW jaari

-इस संबंध में फास्ट ट्रैक कोर्ट के 24 नवंबर 2023 को जारी आदेश को न्यायालय ने किया निरस्त
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 दिसंबर 2024 (Nainital-Orders to prosecute buyers in Land Case)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने नैनीताल जनपद के पट्टी पांडे गांव के ग्राम सिलौटी पंत व ग्राम पांडे गांव तथा तल्ला ढुंगसिल में भूमि को विवादित तरीके से बेचने के मामले में भारतीय नौसेना में कार्यरत राजेंद्र कुमार जोशी व उनके भाइयों की पुनरीक्षण याचिका को स्वीकार करते हुए इससे संबंधित फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा 24 नवंबर 2023 को जारी आदेश को निरस्त कर दिया है।

(Nainital-Orders to prosecute buyers in Land Case)प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी राजेंद्र कुमार जोशी व सरकारी नौकरियों में कार्यरत उनके भाइयों ने वर्ष 2005 में अपने चचेरे भाई संतोष कुमार जोशी पुत्र पीतांबर जोशी को अपनी पुश्तैनी संजायती जमीनों का मुख्तारनामा जारी किया था। लेकिन संतोष जोशी ने उनकी करोड़ों रुपये की विभिन्न जमीनों को वर्ष 2014 से सरकारी मूल्य और बाजार मूल्य के सापेक्ष काफी कम कीमतों में बेच दिया। इस मामले में उन्होंने तत्कालीन रजिस्ट्रार, भूमि के क्रेता सितांशु कौल, अमित कुमार शर्मा एवं मिलिंद शर्मा पर भी शडयंत्र में शामिल होकर उनकी भूमि को खुर्द बुर्द करने के आरोप लगाये।

इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से बताया गया कि विवेचनाधिकारी ने आरोपित संतोष जोशी के विरुद्ध आरोप पत्र प्रस्तुत किया, किंतु अन्य आरोपितों की इस मामले में कोई मिलीभगत नहीं है। क्रेता बाहरी होने के कारण स्थानीय जानकारी नहीं रखते थे। इसके बावजूद न्यायालय ने सर्वोच्च न्यायालय के हरदीप सिंह बनाम पंजाब राज्य के मामले को भी संज्ञान में लेते हुए अपने निर्णय में कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज और साक्ष्य पर्याप्त हैं, जो यह दर्शाते हैं कि भूमि का हस्तांतरण अवैध था।

इसके आधार पर न्यायालय ने संबंधित भूमि को वादी राजेंद्र कुमार जोशी के पक्ष में बहाल करने का आदेश दिया और पुलिस को निर्देश दिया कि वह भूमि के क्रेता आरोपितों सितांशु कौल, अमित कुमार शर्मा एवं मिलिंद शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत कार्रवाई करें। अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने पैरवी की।

अवैध गतिविधियों में लिप्त एक गैंगस्टर दोषी करार, दूसरा दोषमुक्त (Nainital-Orders to prosecute buyers in Land Case)

नैनीताल। गैंगस्टर एक्ट के विशेष न्यायाधीश एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने वर्ष 2018 में हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में दर्ज बहुचर्चित मामले में एक गैंगस्टर को दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। जबकि दूसरे आरोपित को दोषमुक्त घोषित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के 18 अप्रैल 2018 को बनभूलपुरा थाने में दर्ज मामले में अभियुक्त मनोज कुमार उर्फ ऋषि पुत्र स्वर्गीय गंगावासी निवासी गांधीनगर कब्रिस्तान गेट बनभूलपुरा हल्द्वानी व मो. सलीम पुत्र मो. सफी निवासी बड़ी मस्जिद इंद्रानगर बनभूलपुरा हल्द्वानी को 9 अप्रैल को तब पकड़ा गया था जब स्थानीय जनता उनसे काफी भयभीत व आतंकित थी और उनमें उनके द्वारा जुआ व सट्टे की खाई बाड़ी में संलिप्त होने को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त था।

मामले में अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने पैरवी की। विशेष न्यायालय ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद मनोज कुमार उर्फ ऋषि को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 की धारा 3 के तहत दोषी करार देते हुए दो वर्ष की सजा और पांच हजार रुपये के अर्थदंड का आदेश दिया। जबकि मो. सलीम उर्फ बिट्टू को आरोप से दोषमुक्त कर दिया। (Nainital-Orders to prosecute buyers in Land Case)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital-Orders to prosecute buyers in Land Case, Nainital News, Land Fraud, Land Sale-Purchase, Court Order, Court News, land acquisition, Orders issued to prosecute buyers in case of fraudulent land acquisition, gangster accused acquitted in other case,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page