नैनीताल: मैच के बाद खिलाड़ी ने रेफरी की नाक में जड़ा मुक्का, थाने पहुंचा मामला
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अगस्त 2024 (Nainital-Player punched Referee after Match)। नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में आज खेले गए एक मैच के दौरान खेल और खेल प्रेमी शर्मसार हो गये। हुआ यह कि यहां खेली जा रही ऐतिहासिक लेंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता क्वार्टर फाइनल के नॉक आउट मैच के बाद एक खिलाड़ी ने हाथ मिलाने के दौरान मैच के रेफरी के नाक पर मुक्का जड़ दिया। यह मामला जिला चिकित्सालय से होता हुआ पुलिस तक भी पहुंच गया है और इस मामले में आरोपित खिलाड़ी की हरकत उसकी टीम को भी भारी पड़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि आज डीएसए मैदान में लेंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत गैलेक्सी फुटबॉल क्लब और डीएसबी कैम्पस नैनीताल के बीच क्वार्टर फाइनल का नॉक आउट मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद जब रेफरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे, तभी एक खिलाड़ी ने कथित तौर पर रेफरी तालिब रजा खान की नाक पर घूंसा जड़ दिया।
इस पर तालिब को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां देर शाम हो जाने के कारण उनकी नाक का एक्सरे तो नहीं कराया जा सका, अलबत्ता आम चर्चा रही कि उनकी नाक की हड्डी टूट गयी।
इस मामले में डीएसए के फुटबॉल सचिव पंकज खड़ायत ने बताया कि इस मामले में आवागढ़ कंपाउंड मल्लीताल निवासी एक खिलाड़ी के विरुद्ध पुलिस कोतवाली में लिखित नामजद शिकायत दी गयी है। उन्होंने कहा कि आगे इसमें डीएसए की कमेटी की बैठक होगी, जिसमें गैलेक्सी फुटबॉल क्लब पर 2 से 3 वर्ष का बैन लगाने तथा टीम का डीएसए में पंजीकरण निरस्त करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, इस मामले में नगर कोतवाल हरपाल सिंह ने मामले में जांच करने की बात कही है।
यह हुआ था मैच में (Nainital-Player punched Referee after Match)
बताया गया है कि मैच के दौरान गैलेक्सी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी द्वारा गोल पोस्ट की ओर डाली गयी गैंद पर मैच रेफरी तालिब रजा खान ने गोल दे दिया था, लेकिन गोलकीपर के नेट को छूने को लेकर आपत्ति उठने पर उन्होंने सह रेफरी से सलाह ली और आखिर गोल नहीं माना गया। बाद में यह मैच डीएसबी कैम्पस ने 1-0 से जीता। तालिब रजा खान कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड में कार्यरत बताये गये हैं। (Nainital-Player punched Referee after Match)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Player punched Referee after Match, Nainital, Marpeet, Sports, DSA Ground, Football, Player punched referee in the nose, Matter reached Police Station)