मल्लीताल बाजार में थार दौड़ाने वाले युवक पर हुई कार्रवाई, मोबाइल झपटने वाला आरोपित गिरफ्तार-नाबालिग भी पकड़ा गया…

मल्लीताल बाजार में थार दौड़ाने वाले युवक पर हुई कार्रवाई
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 मार्च 2025 (Nainital Police Action Against Thar Driver Malli)। गत दिवस नगर के मल्लीताल के इंदिरा मार्केट में एक थार वाहन को रात्रि में खतरनाक तरीके से दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। युवक का वाहन सीज कर उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र में मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट में वाहन संख्या यूके05ए-8706 थार को युवक अमान पुत्र वाहिद सैफी, निवासी पॉपलर कंपाउंड मल्लीताल, नैनीताल द्वारा खतरनाक तरीके से चलाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिली थी। इस पर मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में चीता मोबाइल आरक्षी वीरेंद्र गोले ने क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आरोपित की पहचान की और उसे थाने बुलाकर उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्रवाई की और उसका वाहन सीज कर दिया।
मोटरसाइकिल सवारों ने किया मोबाइल झपटने का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार, नाबालिग भी पकड़ा गया (Nainital Police Action Against Thar Driver Malli)
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में मोबाइल छीनने का प्रयास करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 24 मार्च 2025 को गोविंद चंद्र जोशी निवासी ग्राम माउली थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा ने तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह हाईडल गेस्ट हाउस से सब्जी खरीदने जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवारों ने उनका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपितों ने उनके साथ हाथापाई की और हेलमेट से हमला कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 309(6) के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा को सौंपी। मामला संज्ञान में आने पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा को आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव फुटेज खंगाले और पूछताछ के आधार पर आरोपितों की पहचान करने के बाद गौरव आर्या पुत्र आनंद राम, निवासी तारा हॉल कंपाउंड तल्लीताल नैनीताल को जिला पंचायत रोड के पास जंगल से घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या-यूके04एच-6151 के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार नैनीताल भेज दिया गया। इसके अतिरिक्त उसके साथी बाल अपचारी को भी तल्लीताल क्षेत्र से संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड हल्द्वानी में प्रस्तुत किया गया। (Nainital Police Action Against Thar Driver Malli)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital Police Action Against Thar Driver Malli, Nainital News, Nainital Police, Police Action, Action taken against the youth who drove Thar in Mallital market, accused who snatched mobile arrested, minor also caught, Stunt Driving, Traffic Violation, Road Safety, Vehicle Seized, Reckless Driving, Traffic Rules, Traffic Awareness, Police Action, Road Accident Prevention, Dangerous Driving, Youth Counseling, Traffic Fine, Vehicle Seizure, Safe Driving, Traffic Law Enforcement, Police Appeal, Uttarakhand News, Public Safety,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.