नशे के विरुद्ध नैनीताल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2.339 किग्रा चरस बरामद…

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जनवरी 2025 (Nainital Police Recovered 2-339 kg of Hashish)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने टेंट हाउस से 2.339 किग्रा चरस, ₹84,550 की नकदी और 2 इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही के बाद पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में 23 जनवरी 2025 की सायं को लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शास्त्री नगर स्थित एक टेंट हाउस में चरस बेची जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली। दुकान के मालिक मनोज बिष्ट (29) निवासी शास्त्री नगर बिंदुखत्ता को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में दुकान के काउंटर से 2.339 किग्रा चरस, ₹84,550 नकदी और 2 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह यह चरस बागेश्वर निवासी लक्की नाम के व्यक्ति से प्राप्त करता था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस अधिनियम की धारा 8/20/29 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस अब लक्की के विरुद्ध भी साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम में शामिल सदस्य (Nainital Police Recovered 2-339 kg of Hashish)
- उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, आरक्षी दयाल नाथ, आरक्षी वीरेन्द्र रौतेला, आरक्षी दिलीप कुमार व आरक्षी रामचन्द्र प्रजापति।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा, और नशे के कारोबार से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Nainital Police Recovered 2-339 kg of Hashish)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital Police Recovered 2-339 kg of Hashish, Nainital News, Nasha, Taskar Giraftar, Nainital Police, Action, Giraftari, Karrwai, Drug-Free India, Nainital Police, Lal Kuan Crime, NDPS Act, Drug Trafficking, Charas Seized, Cash Recovery, Arrested Accused, Crime News, Uttarakhand Police, Drug-Free Uttarakhand, Anti-Drug Campaign, Police Action, Drug Dealers, Crime Control, Nainital police achieved a big success against drug abuse, 2.339 kg of hashish recovered,)