नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जून 2025 (Nainital-Prakhar Sah Selected for PhD-IIT Kanpur)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से शिक्षा के क्षेत्र में गौरव दिलाने वाली एक प्रेरणादायक उपलब्धि सामने आई है। नैनीताल नगर निवासी प्रखर साह ने अपने नाम को साकार करते हुए प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के भूविज्ञान विभाग में पीएचडी शोध कार्यक्रम के लिए चयनित होकर न केवल अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र को भी गर्व का अवसर दिया है।
शैक्षिक पृष्ठभूमि से जुड़े परिवार के प्रखर की उल्लेखनीय उपलब्धि (Nainital-Prakhar Sah Selected for PhD-IIT Kanpur)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र के विलायत कॉटेज निवासी प्रखर साह एक शैक्षिक परिवेश से आते हैं। उनके पिता प्रगति कुमार साह शिक्षा विभाग से प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि माता सीमा साह वर्तमान में जूनियर हाई स्कूल, खुर्पाताल में शिक्षिका हैं। उनके पितामह स्वर्गीय नवीन लाल साह भी पूर्व में जिला शिक्षाधिकारी पद पर कार्यरत रह चुके हैं। ऐसी शैक्षिक विरासत में पले-बढ़े प्रखर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल से प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से भूविज्ञान विषय में स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है।
प्रखर ने अपनी विषयगत समझ और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित की। उन्होंने ‘गेट 2025’ भूविज्ञान विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ ‘यूजीसी-नेट’ (अर्थ साइंस) परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की। इन उपलब्धियों के बल पर उनका चयन आईआईटी कानपुर के भूविज्ञान विभाग में पीएचडी शोधार्थी के रूप में हुआ है।
उनकी इस सफलता पर न केवल उनका परिवार, वरन पूर्व शिक्षक, क्षेत्रीयजन और शिक्षा जगत से जुड़े लोग अत्यंत प्रसन्न हैं। स्थानीय नागरिकों व शिक्षकों ने इसे नैनीताल जैसे पर्वतीय जनपद से निकलकर राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक संस्थाओं में पहुंचने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्पद उदाहरण बताया है। प्रखर की यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च शैक्षिक लक्ष्यों के प्रति प्रेरित करेगी। (Nainital-Prakhar Sah Selected for PhD-IIT Kanpur)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Prakhar Sah Selected for PhD-IIT Kanpur, Nainital News, Uplabdhi, Safalta, Prakhar Sah, Good News, Nainital’s Prakhar Sah selected for Geology PhD at IIT Kanpur, wave of happiness in the area, IIT Kanpur PhD Admission, Prakhar Sah IIT Kanpur, Nainital Student Success Story, PhD In Geology IIT, Geology Research IIT Kanpur, Kumaun University Topper, GATE 2025 Qualified, UGC NET Earth Science, Nainital Education News, Achievers From Uttarakhand, Students Selected In IIT, PhD Entrance Success, Sainik Student Nainital, Inspirational Student Story, Uttarakhand Youth Achievement, DSB Campus Alumni, Educational Achievement Nainital, PhD Program Selection, IIT Kanpur Admission 2025, PhD Scholars From Kumaun,)