नैनीताल : कुमाऊं विवि में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने के साथ निषेधाज्ञा लागू, शहर में निकला Candle-March
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 नवंबर 2024 (Nainital-Prohibitory orders imposed-Candle March)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुक्रवार से प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा या अवरोध उत्पन्न न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में परीक्षा की समाप्ति तक के लिये निषेधात्मक आदेश लागू कर दिए गए हैं।
यह रहेंगे प्रतिबंध
नैनीताल के परगना मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दौरान बिना जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट या अन्य संबंधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों की पूर्वानुमति के परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के भीतर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के समूह में एकत्रित होने, जुलूस निकालने या सभा करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के आसपास शस्त्र, लाठी-डंडा, बल्लम आदि लेकर आना, लाउडस्पीकर या डीजे जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी मशीन और फैक्स जैसी सेवाओं का संचालन तथा परीक्षा केंद्र के अंदर पाठ्य सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। निषेधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा ताकि परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
नैनीताल: प्रशासनिक निर्णयों के विरुद्ध सामाजिक संगठनों का विरोध प्रदर्शन (Nainital-Prohibitory orders imposed-Candle March)
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 नवंबर 2024। नैनीताल में ऐतिहासिक धरोहरों को हटाए जाने और बड़े निर्माण कार्यों के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सोमवार को बड़ा बाजार से पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति तक जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के निर्णयों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर प्रशासन को सद्बुद्धि देने और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक स्थलों और मूर्तियों को यथास्थान बनाए रखने की प्रार्थना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विरोध प्रशासन द्वारा तल्लीताल में स्थित ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक डाकखाना ध्वस्त किए जाने, बलिया नाले के ऊपर भारी-भरकम पार्किंग बनाने तथा शहर के विभिन्न स्थलों पर स्थापित गांधी जी और पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्तियों को हटाने के प्रस्ताव के विरोध में किया गया।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी राजीव लोचन साह ने जिला प्रशासन पर जनभावनाओं के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के नाम पर प्रशासन ऐतिहासिक धरोहरों और वर्षों से स्थापित राष्ट्रीय प्रतीकों को हटाने का प्रयास कर रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन का पक्ष
इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना और शहर में यातायात को अधिक सुगम बनाना है। इस संबंध में सामाजिक संगठनों के साथ भी कई बार विचार-विमर्श किया गया है। जबकि सामाजिक संगठनों ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को अनदेखा किया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। (Nainital-Prohibitory orders imposed-Candle March)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Prohibitory orders imposed-Candle March, Nainital News, Prohibitory Orders, Government Orders, Virodh, Protest, Kumaon University, Nishedhagya, Candle March, Prohibitory orders imposed as odd semester exams begin in Kumaon University, Candle March takes place in the city, Kumaon University Exams,)