नैनीताल: तीन दिन से बंद पड़े मार्ग के लिये किया विरोध प्रदर्शन, खुली सड़क
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2024 (Nainital-Protest for Devidhura Road closed 3Days)। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती देवीधूरा-बोहरा गांव-बसानी फतेहपुर मोटर मार्ग पिछले तीन दिनों से मलबा आने के कारण मार्ग बंद पड़ा था। इससे इन ग्राम सभाओं के कई गांवों के लोग परेशान हैं, खासकर इन गांवों के बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे थे। इसके बावजूद संबंधित विभागीय अधिकारी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को अनसुना कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्थिति के विरोध में आज गुरुवार को ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख हिमांशु पांडे, ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रशेखर भट्ट, अमित कुमार, भुवन चंद्र, उप प्रधान मनोज चनियाल, रामदत्त चनियाल, जीवन चंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कोटलिया, विशाल सिंह, जीवन चंद्र, नवल चंद्र सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के बाहर नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन किया।
यह लगाये आरोप (Nainital-Protest for Devidhura Road closed 3Days)
आरोप लगाया कि मानसून पूर्व ही जेसीबी के टेंडर किए गए थे, लेकिन जेसीबी मशीनें गायब रहती हैं, जिससे मार्ग खोलने में देरी हो रही है। लगभग एक घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के बाद, अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर मार्ग को जल्द से जल्द खोलने और दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। अधिशाषी अभियंता फरहान खान ने बताया कि देर शाम लगभग पांच बजे विभाग ने मार्ग से पेड़ और मलबा हटाकर मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिये खोल दिया गया है और अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। (Nainital-Protest for Devidhura Road closed 3Days)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Protest for Devidhura Road closed 3Days, Uttarakhand News, Nainital News, Protest, Virodh, Devidhura-Bel-Basani-Fatehpur Road, Road Closed, Nainital, Road opened, Sadak Sangharsh)