नैनीताल के रेस्टोरेंट में फिर बासी बिरयानी परोसे जाने का आरोप, खाद्य विभाग ने लिए नमूने

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मार्च 2025 (Nainital Restaurant Accused Serving Stale Meal)। नगर के मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट पर पुनः बासी बिरयानी परोसने का आरोप लगा है। इससे पहले भी इसी रेस्टोरेंट पर ऐसा ही आरोप लगने के कारण कुमाऊं मंडलायुक्त ने इसे सील कर दिया था। इसके बावजूद इस बार भी कुछ स्थानीय नागरिक बिरयानी की गुणवत्ता को लेकर असंतुष्ट दिखाई दिए और उन्होंने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग व कोतवाली में की।
बिरयानी खाने के बाद बदबू आने की शिकायत
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निवासी संजय कुमार व उनके कुछ मित्र स्वादिष्ट भोजन की तलाश में इस रेस्टोरेंट पहुंचे और चिकन बिरयानी का ऑर्डर किया। बिरयानी परोसने के बाद उन्होंने उसमें दुर्गंध आने की शिकायत की। संजय कुमार का कहना है कि बिरयानी के साथ दी गई चटनी से भी दुर्गंध आ रही थी, और चिकन के टुकड़े काले पड़े हुए थे। जब उन्होंने रेस्टोरेंट स्वामी से इस विषय में शिकायत की, तो उसने इसे सिरे से नकार दिया और अपनी बिरयानी को ताज़ा बताया।
कोतवाली में शिकायत, खाद्य विभाग ने लिए नमूने
इस घटना के बाद संजय कुमार और उनके साथियों ने कोतवाली जाकर प्रभारी निरीक्षक को इस मामले की शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पर्यटकों सहित स्थानीय लोग इस रेस्टोरेंट में भोजन करने आते हैं, लेकिन उन्हें बासी व दूषित भोजन परोसा जा रहा है। इसके चलते उन्होंने कोतवाली से आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक को इस विषय में सूचित किया गया। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट से बिरयानी व अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी सील हो चुका है रेस्टोरेंट
उल्लेखनीय है कि इस रेस्टोरेंट पर पहले भी ऐसे आरोप लगे हैं। पूर्व में भी इसे खराब गुणवत्ता वाले भोजन परोसने के कारण बंद किया जा चुका है। उस समय भी खाद्य विभाग ने इस रेस्टोरेंट से लिए गए नमूनों की जांच कराई थी, जिसमें नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुमाऊं मंडलायुक्त ने इसे सील करने का आदेश दिया था।
पर्यटकों की सेहत पर खतरा
नगर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, जो अक्सर ऐसे रेस्टोरेंट में भोजन करना पसंद करते हैं। यदि ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
प्रशासन की कड़ी निगरानी आवश्यक (Nainital Restaurant Accused Serving Stale Meal)
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खाद्य विभाग को इस रेस्टोरेंट सहित अन्य होटलों व भोजनालयों की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच करनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति को खराब भोजन का सेवन करने से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। प्रशासन को इस पर कड़ी निगरानी रखते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। (Nainital Restaurant Accused Serving Stale Meal)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital Restaurant Accused Serving Stale Meal, Nainital News, Nainital Hotel and Restaurents, Irregularities, Inspection, Stale Meal in Restaurant, Nainital restaurant again accused of serving stale biryani, Food Safety Department takes samples, Food Safety, Nainital, Restaurant, Stale Food, Health Risk, Food Department, Biryani, Tourist Safety, Police Complaint, Food Quality, Uttarakhand, Mallital, Hotel Inspection, Food Contamination, Food Standards, Commissioner Kumaon, Basi Bhojan, Basi Biryani, Dooshit Bhojan, Dooshit Biryani,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.