-बरसों से नहीं हुई नैनीताल की आंतरिक व पहुंच मार्गों की मरम्मत, हालत खराब
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मई 2023। जिला एवं मंडल मुख्यालय में आंतरिक मार्गों की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति में पहुंच गई है, लेकिन इसके बावजूद इनके सुधार की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। कारण नगर के आंतरिक मार्गों के मामले में नगर पालिका एवं लोनिवि के बीच लंबे समय से एक से दूसरे को हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही दूसरे विभाग एवं स्थानीय परिस्थितियां मार्गों को क्षतिग्रस्त तो करती हैं, लेकिन सुधार के लिए स्थितियां विपरीत हैं। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: एक ही परिवार की तीन महिलाओं की हत्या से हड़कंप

इधर सबसे बड़ी समस्या चिड़ियाघर रोड पर दिख रही है। यहां पहले से बुरी स्थिति वाली सड़क के एक बड़े हिस्से को जल निगम ने लाइन डालने के लिए खोद दिया है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। इसी तरह मल्लीताल चार्टन लॉज पर महीनों पहले नाले का पैरापिट क्षतिग्रस्त है। इससे वाहनों व राहगीरों के नाले में गिरने का खतरा बना हुआ है, लेकिन मरम्मत नहीं की जा रही है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में ‘लव जिहाद’ का मामला, नाम बदलकर युवक ने हिंदू लड़की से दोस्ती के बाद बनाए शारीरिक संबंध भी, अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी…
इधर एडीबी के सीवर लाइन के बड़े प्रोजेक्ट की वजह से नगर की प्रमुख मॉल रोड की हालत भी जगह-जगह पर खराब हो गई है। लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि जू रोड सहित 24 संड़कें नगर पालिका से लोनिवि को हस्तांतरित होने की प्रक्रिया में है। हस्तांतरित होते ही मरम्मत कराई जाएगी। बताया कि जल निगम के द्वारा सड़क खोदने की ऑनलाइन अनुमति ली गई थी। यह भी पढ़ें : सीबीएसई ने जारी किया 10वीं व 12वीं का परीक्षाफल, ऐसे देखें अपना परीक्षाफल
पहले लोनिवि से पालिका को गई 52 सड़कें, अब पालिका से लोनिवि को लौटाई जा रही हैं 24 सड़कें
नैनीताल। पूर्व में नगर की सभी सड़कें लोनिवि के पास थीं, लेकिन करीब डेढ़ वर्ष पहले एक शासनादेश आने के बाद लोनिवि प्रांतीय खंड ने नगर की 52 यानी कमोबेश सभी आंतरिक सड़कें नगर पालिका को हस्तांतरित कर दीं। लेकिन यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद महसूस किया गया कि नगर पालिका इन मार्गों की मरम्मत करने में समर्थ नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से 3.75 मीटर से अधिक चौड़ाई की कुछ मीटर से कुछ किलोमीटर तक लंबी 24 छोटी-बड़ी सड़कों को वापस नगर पालिका से लोनिवि के प्रांतीय खंड को हस्तांतरित करने की प्रकिया चल रही है। बताया गया है कि अभी यह प्रक्रिया अवर अभियंताओं के स्तर पर प्रक्रियाधीन है। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में चेकिंग के दौरान तमंचे के साथ पकड़ा गया स्कूटी सवार
मौसम एवं परिस्थितियां भी नगर की सड़कों की मरम्मत में बाधक
नैनीताल। नगर की अधिकांश सड़कें तीक्ष्ण ढाल वाली हैं। इनकी मरम्मत के लिए बड़े रोड रोलरों का प्रयोग करना संभव नहीं होता। दूसरे, मरम्मत का कार्य गर्मियों के मौसम में बेहतर हो सकता है, लेकिन इस दौरान यहां पर्यटन सीजन होता है। वहीं तीक्ष्ण ढलान की वजह से यह सड़कें बारिश के साथ ही सीवर लाइनों के उफनने वाहनों के चढ़ने मंे जोर लगने से भी जल्दी क्षतिग्रस्त होती हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल : 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दंपति गंभीर रूप से घायल..
नैनीताल पहुंचने के राष्ट्रीय राजमार्गों की भी वर्षों से नहीं हो पाई मरम्मत
नैनीताल। राज्य एवं केंद्र सरकार के बड़े-बड़े विकास कार्यों के दावों को नैनीताल पहुंचने के राष्ट्रीय राजमार्ग मुंह चिढ़ाते प्रतीत होते हैं। नैनीता को हल्द्वानी भवाली व कालाढुंगी से आने वाले तीनों मार्गों पर अनेकों जगहों पर दो-तीन वर्षों पूर्व हुए बड़े भूस्खलनों की स्थायी मरम्मत नहीं हो पाई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।