‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 6, 2024

नैनीताल राजभवन में आयोजित होगा ‘शहद उत्सव’, मतगणना के लिये हुआ प्रथम रेंडमाईजेशन, छात्राओं छात्रवृत्ति व माताओं को उपहार व कैंची धाम मंदिर के पास आग

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

उत्तराखंड में मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए नैनीताल राजभवन में 31 को आयोजित होगा ‘शहद उत्सव’ (Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मई 2024 (Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar)। नैनीताल राजभवन में आगामी 31 मई को ‘शहद उत्सव’’ का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मंगलवार को नैनीताल राजभवन में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान और शोध निदेशक अजीत नैन के साथ प्रदेश में मौन पालन की संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान राज्यपाल ने कहा है कि उत्तराखंड में मौन पालन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। मौन पालन के प्रति लोगों प्रोत्साहित करने और उन्हें इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया जाना जरूरी है।

(Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar) उत्तराखंड में मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए नैनीताल राजभवन में 31 को आयोजित  होगा 'शहद उत्सव' | Udaipur Kiran Hindiराज्यपाल ने कहा कि राज्य में मौन पालन आजीविका का बड़ा साधन बन सकता है। मौन पालन के लिये महिलाओं, युवाओं को प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। बताया कि नैनीताल राजभवन में आयोजित होने वाले शहद उत्सव में और शहद उत्पादन के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया जाएगा और गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा शहद उत्पादन की नवीनतम तकनीकों के साथ ही विभिन्न प्रकार के शहद का प्रदर्शन किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि शहद उत्पादन के क्षेत्र में क्रांति लाई जाने की जरूरत है इसके लिए विश्वविद्यालय पहल करें और किसानों को मौन पालन के लिए प्रेरित करें।

कुलपति डॉ. मनमोहन चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में विभिन्न प्रकार के 40 हजार टन तक शहद के उत्पादन की क्षमता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा शहद उत्पादन के क्षेत्र में स्लोवेनिया से एमओयू किया गया है जिसमें उत्तराखंड और स्लोवेनिया मौन पालन के क्षेत्र में हो रहे श्रेष्ठ प्रयासों को साझा करेंगे। यह भी बताया कि मौन पालन हेतु विश्वविद्यालय में मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं जो मुख्य रूप से महिलाओं और युवाओं को मौन पालन के लिए प्रशिक्षित करेंगे। (Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar)

लोक सभा चुनाव की मतगणना के लिये हुआ प्रथम रेंडमाईजेशन, 378 कार्मिक नियुक्त (Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। हल्द्वानी के एमबीपीजी महाविद्यालय में आगामी 4 जून को होने वाली लोक सभा चुनाव की मतगणना के लिए कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन मंगलवार को जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ। इस दौरान मतगणना के 144 माइक्रोआब्जर्वर, 113 मतगणना सुपरवाईजर तथा 120 तथा मतगणना सहायक नियुक्त किये गये।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल जनपद की सभी विधान सभाओं की मतगणना के लिये 14-14 यानी कुल 6 विधान सभाओं की मतगणना के लिये 84 टेबल लगाई जायेंगी। प्रथम रेंडमाईजेशन में कुल 378 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 4 जून को एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में आयोग के दिशा निर्देशन में मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रशासन ने मतगणना हेतु सम्पूर्ण तैयारिया पूर्ण कर ली है।

रोटरी क्लब के द्वारा छात्राओं को भेंट की गयी छात्रवृत्ति व माताओं को उपहार (Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल नैनीताल के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की 40 बालिकाओं को उनकी कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति दी जायेगी। इस श्रृंखला में मंगलवार को स्थानीय बोट हाउस क्लब में 18 बालिकाओं की छात्रवृत्ति के चेक उनके प्रधानाचार्यों को प्रदान किये गये। साथ ही 11 अन्य बालिकाओं और उनकी माताओं को रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3110 के द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘बेटी शिक्षित-माता वंदित’ के अंतर्गत उपहार दे कर समानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीता बोरा, विक्रम स्याल, नरेंद्र लांबा, आरबी सिंह, विजय कृष्ण, सुमित खन्ना, शैलेंद्र साह, हरीश नयाल, जेके शर्मा व हारून खान ‘पम्मी’ आदि रोटेरियन एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा छात्राएं और उनकी माताएं उपस्थित रहीं । (Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar)

कैंची धाम मंदिर के पास जंगल में लगी छोटी आग (Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नैनीताल जनपद के कैंची धाम मंदिर के पास जंगल में आग लगने की एक घटना हुई है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम चार बजे के करीब कैंची धाम मंदिर से करीब 400 मीटर दूर सांई कुटिया व कैंची धाम की बस्ती से बाहर मंदिर के दूसरी ओर के जंगल में छोटे से क्षेत्र में आग लगी। इसे जल्दी बुझा भी दिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने इसकी जानकारी होने से इंकार किया और पता लगाने की बात कही। (Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Samachar 28 May 2024 Navin Samachar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page