शेरवुड कॉलेज के 155वें वार्षिकोत्सव में आकर्षण का केंद्र, श्री राम सेवक सभा में सुंदर कांड व अजय भट्ट की जीत का जश्न…

शेरवुड कॉलेज के 155वें वार्षिकोत्सव में प्रदर्शित किया गया आकर्षक नाइट पीटी और टॉर्च लाइट टैटू का सुंदर प्रदर्शन।
शेरवुड कॉलेज के 155वें वार्षिकोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहा नाइट पीटी और टॉर्च लाइट टैटू का प्रदर्शन (Nainital Samachar 4 June 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जून, 2024 (Nainital Samachar 4 June 2024 Navin Samachar)। सरोवरनगरी नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ एवं प्रतिष्ठित विद्यालय, खासकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सहित देश को अनेक सैन्य अधिकारी व अन्य अधिकारी देने वाले शेरवुड कॉलेज में 155वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस कड़ी में दूसरे दिन सुबह सीनियर स्कूल द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई और विद्यालय की ‘इंग्लिश ड्रामेटिक्स सोसाइटी’ ने हास्य नाटक ‘सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स’ का मंचन किया।

इसके बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और इसके बाद हमेशा की तरह विद्यालय के वार्षिकोत्सव के सबसे बड़े आकर्षण रहने वाले नाइट पीटी और टॉर्च लाइट टैटू का सुंदर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, मुख्य अतिथि रियर एडमिरल विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त विद्यालय के पूर्व छात्र दीपक बंसल और मॉडर्न स्कूल बाराखंभा के प्रधानाचार्य डॉ. विजय दत्त ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, विशेष रूप से नाटक और नाइट पीटी के लिए सराहना की।
श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में किया गया सुंदर कांड का पाठ (Nainital Samachar 4 June 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में आज बड़े मंगलवार के अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीराम चरित मानस के सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान सभा भवन स्थित राम मंदिर में रामभक्तों ने भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए और राम दरबार की आरती के पश्चात खीर का प्रसाद वितरित किया गया। महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि आज से रामलीला हेतु कलाकारों का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है।
आगे आगामी 3 अक्तूबर से रामलीला का मंचन किया जायेगा एवं 12 अक्तूबर को भव्य दशहरा आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, अशोक शाह, विमल चौधरी, राजेन्द्र लाल साह, मिथिलेश पांडे, हरीश राणा, डॉ. ललित तिवारी, गिरीश भट्ट, हीरा रावत, गोधन बिष्ट, सतीश पांडे, प्रदीप जेठी, हयात सिंह, अजय कुमार, डॉ. सरस्वती खेतवाल, अमिता साह, जीवंती भट्ट, कंचन जेठी, सुमन साह, मुन्नी भट्ट, सरिता त्रिपाठी, पुष्पा साही, कमला रावत, रेखा साह, सुमन डंडरियाल तथा रामसेवक सभा के रामलीला के कलाकार उपस्थित रहे।
भाजपा ने मिष्ठान्न वितरण कर और आतिशबाजी कर मनाया भट्ट की जीत का जश्न (Nainital Samachar 4 June 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत पर नगर मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम सेवक सभा के प्रांगण में आतिशबाजी व मिष्ठान्न वितरण कर नैनीताल लोकसभा की जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सरिता आर्या व मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने जनता का भारतीय जनता पार्टी को दिए गए समर्थन के लिए और कार्यकर्ताओं का उनकी अपार मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। (Nainital Samachar 4 June 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Samachar 4 June 2024 Navin Samachar, Sherwood College,155th anniversary of Sherwood College, Sundar Kand, Ajay Bhatt’s victory, Ajay Bhatt, Shri Ram Sevak Sabha)