नैनीताल : मां की हत्या के आरोप से दोषमुक्त हुआ पुत्र

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 फरवरी 2025 (Nainital-Son Acquitted of Mothers Murder Charges)। चार वर्ष पूर्व अपनी मां की हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए राहुल शाही को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलम रात्रा की अदालत ने सभी साक्ष्यों के गहन परीक्षण के बाद निर्णय सुनाया।
दिसंबर 2020 में गला रेतकर कर दी गई थी हीरा देवी की हत्या (Nainital-Son Acquitted of Mothers Murder Charges)
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर 2020 में नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के करायल क्षेत्र की महिला हीरा देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने महिला के पुत्र राहुल शाही को हत्या का आरोपित मानते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। मामले की जांच के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसके आधार पर न्यायालय में परीक्षण शुरू हुआ।
न्यायालय में बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अधिवक्ता राजन मेहरा ने राहुल शाही की ओर से प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों के बयान व प्रस्तुत प्रमाणों की बारीकी से जांच की तथा सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों के विभिन्न निर्णयों को नजीर के रूप में प्रस्तुत किया। इसके आधार पर न्यायालय ने सभी पहलुओं का परीक्षण करते हुए राहुल शाही को आरोपों से दोषमुक्त कर दिया है।
गौरतलब है कि इस मामले में कुछ समय बाद उच्च न्यायालय द्वारा आरोपित को जमानत भी प्रदान कर दी गई थी। न्यायालय के इस फैसले के बाद राहुल शाही व उनके परिवार ने राहत की सांस ली है। (Nainital-Son Acquitted of Mothers Murder Charges)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Son Acquitted of Mothers Murder Charges, Nainital News, Haldwani News, Court News, Court Order, Accused Acquitted, Son acquitted of mother’s murder charges, Haldwani, Nainital, Uttarakhand, Court Verdict, Mother Murder Case, Rahul Shahi, Acquitted, Legal Trial, Neelam Ratra, Rajan Singh Mehra, High Court, Supreme Court, Justice, Criminal Case, Evidence, Police Investigation, Legal Defense,)