नैनीताल एसएसपी ने तल्लीताल में ड्यूटी पर तैनात चीता पुलिस कर्मी को किया निलंबित
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अगस्त 2024 (Nainital SSP suspended Cheeta police in Nainital)। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज अचानक शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान तल्लीताल डॉट पर यातायात के जाम की स्थिति देखने को मिली। इसके बावजूद निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पाया कि ड्यूटी पर तैनात चीता मोबाइल यूनिट के आरक्षी अनूप सिंह यातायात व्यवस्था संभालने के बजाय मोटरसाइकिल पर बैठकर मोबाइल पर बात करने में व्यस्त थे।
अधिकारियों को भी दिए निर्देश (Nainital SSP suspended Cheeta police in Nainital)
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरक्षी अनूप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तल्लीताल थाना प्रभारी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दें।
यह कार्रवाई पुलिस विभाग की तत्परता और अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। (Nainital SSP suspended Cheeta police in Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital SSP suspended Cheeta police in Nainital, Nainital News, Police, Nainital SSP suspended Cheetah police, Nainital, Cheetah policeNainital, Police personnel Suspanded, Tallital,)