उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 13, 2025

नैनीताल: एसएसपी ने 2 उप निरीक्षकों को किया निलंबित

(Officers Should not Consider Themselves Judge-HC)

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 फरवरी 2025 (Nainital-SSP Suspends Bhimtals one Sub-Inspector) नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहने और लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देशों के बाद एक ही दिन में 2 कार्रवाई कर कड़ा संदेश भी दिया हैं। थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग की विवेचना में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक रवींद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया गया है। यह भी देखें : SSP नैनीताल का कड़ा अंदाज :

पहली कार्रवाई 

पहली कार्रवाई में एसएसपी नैनीताल ने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक रवींद्र राणा को इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने के आदेश जारी किया है और इस कार्रवाई को अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट किया है कि अभियोगों की विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Nainital-SSP Suspends Bhimtals one Sub-Inspectorइसके साथ उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई लापरवाही बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मामला यह (Nainital-SSP Suspends Bhimtals one Sub-Inspector)

बताया जा रहा है कि मामले लीसा चोरी से संबंधित एक अभियोग का है। मामले में पकड़े गये आरोपित ने अन्य व्यक्ति पर भी आरोप लगाये थे। इस दौरान विवेचक राणा बागेश्वर, जयपुर आदि जगह अन्य कार्यों पर रहे और इस संबंध में विवेचना को पूरी नहीं कर पाए। अलबत्ता मामले में अभी कोई आरोप पत्र न्यायालय में नहीं दिया गया है और विवेचना जारी है। फिर भी एसएसपी द्वारा विवेचक पर कड़ी कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिया है। (Nainital-SSP Suspends Bhimtals one Sub-Inspector)

दूसरी कार्रवाई 

वहीं दूसरी कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही करते हुए हल्द्वानी की यातायात नगर चौकी में तैनात अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस राजेंद्र मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही हल्द्वानी निवासी दिलीप सिंह अधिकारी की शिकायत के बाद की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ हुई दुर्घटना के मामले में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई और अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया।

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जांच के दौरान अपर उप निरीक्षक राजेंद्र मेहरा की लापरवाही सामने आई, जिसके चलते उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। इस पर एसएसपी मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं के साथ शालीनता से व्यवहार करें और किसी भी मामले में टालमटोल न करें। उन्होंने कहा कि थानों और चौकियों में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाए और अभियोग पंजीकृत करने में कोई लापरवाही न हो।

एसएसपी मीणा ने इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो, अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital-SSP Suspends Bhimtals one Sub-Inspector, Nainital News, Nainital SSP’s Action, Police Officer Suspended, Nainital, SSP suspends sub-inspector, Nainital, Bheemtal, Police Suspension, SSP Nainital, Crime Investigation, Law and Order, Uttarakhand Police, Ravindra Singh Rana, Disciplinary Action, Crime, Police Action, Nainital, Haldwani, SSP Nainital, Suspension, Law Enforcement, Police Misconduct, Complaint Handling, Investigation, Traffic Accident, Justice,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page