‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 5, 2024

नैनीताल के स्टाफ हाउस क्षेत्र में कहीं लोग स्वयं सफाई कर रहे, कहीं सफाई हो ही नहीं रही

Nainital Setelite Image Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अक्टूबर 2024 (Nainital-Staff House-Cleanliness-Garbage Problem) पर्यटन नगरी नैनीताल में साफ-सफाई एक बड़ी समस्या है। कारण, अनेक लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता नहीं है और वे यहां-वहां गंदगी फैलाते है। और नगर पालिका के पास पर्यावरण मित्रों की संख्या सीमित है। यह भी है कि नगर में सफाई और गंदगी दोनों स्थितियों पर देश भर से आने वाले सैलानियों की नजर पड़ती है और इससे नगर के साथ पूरे प्रदेश की साफ-सफाई के प्रति छवि भी अच्छी या बुरी बनती है।

(Nainital-Staff House-Cleanliness-Garbage Problem)
स्टाफ हाउस क्षेत्र में स्वयं सफाई में योगदान देने वाले आनंद राम।

इन स्थितियों के बीच नगर के स्टाफ हाउस निवासी आनन्द राम और उनके सहयोगी चन्दन नेगी, राजेंद्र सिंह व कामेन्द्र सिंह आदि पिछले कई वर्षों से अपने घर के आस-पास और आम रास्तों की साफ-सफाई कर रहे हैं। वे न केवल झाड़ियों की कटाई करते हैं, वरन दीवारों की मरम्मत भी करते हैं, और अन्य लोगों को भी स्वच्छता का महत्व समझाते हैं।

उनका कहना है कि गन्दगी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की आवश्यकता है, न कि सफाई को केवल 2 अक्टूबर, 15 अगस्त, 26 जनवरी जैसे विशेष दिनों तक सीमित रखा जाए। समाज में अन्य वार्डों में भी ऐसे लोगों की आवश्यकता है।

स्टाफ हाउस का ही चार्टन लॉज क्षेत्र शहर के सबसे गंदे क्षेत्रों में शामिल (Nainital-Staff House-Cleanliness-Garbage Problem)

नैनीताल। नगर के स्टाफ हाउस वार्ड में ही जहां कुछ लोग स्वयं सफाई कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं, वहीं इसी वार्ड के अंतर्गत बीडी पांडे जिला चिकित्सालय का पिछले वर्ष सितंबर माह में अतिक्रमण मुक्त कराया गया क्षेत्र नगर के सबसे गंदे क्षेत्रों में नजर आ रहा है। यहां एक वर्ष बाद भी जिला चिकित्सालय ने कोई कार्य नहीं कराये हैं, इस कारण क्षेत्रीय लोगों के परंपरागत मार्ग में एक वर्ष पूर्व तोड़े गये घरों का मलबा पड़ा है।

साथ ही इस मार्ग एवं पूरे क्षेत्र को लोगों ने अघोषित कूड़ा घर बना दिया है। मार्ग सही नहीं होने के कारण नगर पालिका के कर्मी भी यहां सफाई करने नहीं आते हैं। साथ ही निचला क्षेत्र होने के कारण यहां अक्सर सीवर लाइन भी चोक रहती है, और यहां बजबजाती गंदगी के बीच से लोगों को गुजरना मुश्किल पड़ता है।

बिड़ला विद्या मंदिर मार्ग पर बह रहा सीवर

नैनीताल। नगर के बिड़ला चुंगी क्षेत्र में बिड़ला विद्या मंदिर को जाने वाले मार्ग पर सीवर का खुले में बहना एक बड़ी समस्या बना हुआ है। बताया गया है कि पिछले एक साल से भी अधिक समय से सीवर कमोबेश लगातार बह रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मीडिया में इस बारे में समाचार छपने पर जल संस्थान सक्शन मशीन भेजकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है। इसके अगले ही दिन से यह सीवर फिर से बहने लगता है। (Nainital-Staff House-Cleanliness-Garbage Problem)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital-Staff House-Cleanliness-Garbage Problem, Nainital News, Garbage Problem, Nainital cleanliness issues, Nainital garbage problems, Nainital civic cleanliness, Anand Ram, staff house area Nainital, municipal workers Nainital, environmental cleanliness, Chandan Negi, Rajendra Singh, Kamendra Singh, public hygiene Nainital, Charleton Lodge area, BD Pandey Hospital Nainital, encroachment issues Nainital, sewage problems Nainital, Birla Vidya Mandir road, Uttarakhand news, Nainital civic concerns, public participation in cleanliness, environmental awareness, municipal services Nainital, In the staff house area of ​​Nainital, at some places people are cleaning themselves, at some places cleaning is not being done at all,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page