नैनीताल बार एसोसिएशन ने प्रस्तावित अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक के विरोध में की हड़ताल की घोषणा

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 फरवरी 2025 (Nainital-Strike Against Advocates Amendment Bill)। प्रस्तावित अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक-2025 के विरोध में नैनीताल जिला बार एसोसिएशन ने 21 फरवरी को न्यायालयों में पूर्ण हड़ताल करने की घोषणा की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह विधेयक उनकी गरिमा, स्वतंत्रता और अधिकारों पर सीधा आघात है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए हल्द्वानी और रामनगर बार एसोसिएशनों के साथ ऑनलाइन बैठक करने का निर्णय भी लिया गया है।
अधिवक्ताओं ने जताया विरोध
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बार संघ के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने इस विधेयक को अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता और गरिमा पर हमला बताया है। वहीं एसोसिएशन के सचिव संजय सुयाल का कहना है कि यह विधेयक अधिवक्ताओं की आवाज को दबाने और बार एसोसिएशनों की ताकत को कमजोर करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विधेयक से अधिवक्ताओं के अधिकार सीमित हो जाएंगे, जिससे उनकी स्वतंत्रता पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।
विधेयक में हैं कई विवादास्पद प्रावधान
अधिवक्ताओं का मुख्य रूप से व विधेयक की धारा 35-A पर है, जिसमें न्यायालयों में अधिवक्ताओं द्वारा कार्य बहिष्कार करने पर रोक का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा विधेयक में यह भी प्रावधान है कि यदि किसी वादकारी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिवक्ता की होगी। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह प्रावधान उनके पेशे की स्वतंत्रता और कार्यशैली को बाधित करेगा।
हड़ताल के समर्थन में लामबंद हो रहे अधिवक्ता (Nainital-Strike Against Advocates Amendment Bill)
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्यों से दूरी बनाते हुए विरोध जताया। उनका कहना है कि यह विधेयक लागू होने से अधिवक्ताओं की स्थिति कमजोर होगी और न्यायिक प्रक्रिया में उनकी भूमिका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सरकार से इस विधेयक को तत्काल वापस लेने की मांग की है। (Nainital-Strike Against Advocates Amendment Bill)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Strike Against Advocates Amendment Bill, Nainital News, Advocate’s Protest, Advocate’s Amendment Bills Protest, Advocates (Amendment) Bill, Nainital District Bar Association, Strike in protest, Protest against Proposed Advocates (Amendment) Bill, Nainital, Bar Association, Advocate Amendment Bill 2025, Uttarakhand, Haldwani, Ramnagar, Court Strike, Advocate Protest, Legal Rights, Judiciary, Government, Law Ministry, Legal Community, Lawyers Strike, Justice System, Advocate Freedom,)