शादी की फर्जी साइट व निवेश एप से नैनीताल के युवक से 62.50 लाख की साइबर ठगी करने वाला तमिलनाडु निवासी आरोपित गिरफ्तार

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जुलाई 2025 (Nainital-Tamil Nadu resident Arrested for Fraud। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के एक युवक को मैट्रिमोनियल यानी शादी कराने वाली साइट के माध्यम से दोस्ती कर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देकर 62.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान वेलमुरुगन निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई है।
मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई ठगी की जालसाजी-क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का लालच देकर युवक से ठगे लाखों (Nainital-Tamil Nadu resident Arrested for Fraud
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल निवासी एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने वैवाहिक साइट पर अपना खाता बनाया था। एक दिन ‘आरुषि रॉय’ नाम की युवती के नाम से उसे संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद व्हाट्सएप पर संवाद व वीडियो कॉलिंग शुरू हुई। युवती ने स्वयं को कंबोडिया में वस्त्र व्यवसाय से जुड़ा बताया और कुछ समय पश्चात एक ट्रेडिंग एप के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की बात कही।
आगे युवक को अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि जमा कराने को कहा गया। पहले निवेश के बदले कुछ धनराशि लाभांश के रूप में लौटा दी गई, जिससे युवक को विश्वास हो गया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे कर कुल 62.50 लाख रुपये की राशि निवेश कर दी। फर्जी क्रिप्टो एप के डैशबोर्ड पर लाभ सहित आंकड़े प्रदर्शित किए जाते रहे, जिससे उसे लगातार लाभ होने का भ्रम बना रहा।
साइबर ठगी का हुआ आभास, पुलिस ने दबोचा शातिर
जब लम्बे समय तक लाभ नहीं मिला और युवती से संपर्क टूट गया तो युवक को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर अपराध थाना में शिकायत दर्ज कराई। जांच में बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की पड़ताल की गई। छानबीन में आरोपित की पहचान वेलमुरुगन के रूप में हुई, जो तमिलनाडु में पूर्व में भी साइबर अपराध में संलिप्त पाया गया है।
एसटीएफ की टीम ने तमिलनाडु जाकर कोयंबटूर से स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपित को हिरासत में लिया। फिर उसे उत्तराखंड लाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में उप जिला कारागार हल्द्वानी भेज दिया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि जिस बैंक खातों का वह उपयोग करता था, उनमें केवल एक महीने में ही 4.35 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। उसके विरुद्ध तमिलनाडु में साइबर अपराध से जुड़े चार अभियोग पूर्व में भी दर्ज हैं। एसटीएफ आरोपित से अन्य पीड़ितों व सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Tamil Nadu resident Arrested for Fraud, Nainital Crime News, Cyber Fraud Case, Matrimonial Fraud, Cryptocurrency Scam, Online Investment Fraud)