🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

नैनीताल खाली, प्रशासन से सैलानी भेजे अन्यत्र, पर्यटन व्यवसायी सड़क पर बैठे, दी प्रतिष्ठान बंद करने की धमकी

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मई 2024 (Nainital Tourism businessmen sat on the road) उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल के इतिहास में संभवतया आज दूसरा या तीसरा मौका था जब पर्यटन व्यवसायी प्रशासन के विरुद्ध सड़क पर बैठ गये। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन पूर्व में हुई प्रशासन व पर्यटन व्यवसायियों की बैठक में लिये गये निर्णयों पर अमल नहीं कर रहा और नगर में होटलों व पार्किंगों के खाली रहने के बावजूद सैलानियों को नगर में आने से रोक रहा है और दूसरी ओर भेज रहा है। उन्होंने धमकी दी कि यदि प्रशासन का यही रवैया रहेगा तो वह सामूहिक रूप से शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर देंगे।

(Nainital Tourism businessmen sat on the road) प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप (Nainital Tourism businessmen sat on the road)

पर्यटन व्यवसायियों का कहना था कि प्रशासन मनमानी कर रहा है। हर सप्ताह अचानक नयी मनमानी यातायात योजना बना रहा है। यहां तक कि कालाढुंगी की ओर से नैनीताल आने वाले वाहनों को रानीबाग में हमेशा लग रहे वाहनों के जाम के बावजूद हल्द्वानी की ओर से भेजा जा रहा है। इससे पहले से नैनीताल आने की योजना बनाने वाले पर्यटकों को यहां से वहां भटकना पड़ता है। नैनीताल के होटल खाली पड़े हैं और भवाली-भीमताल की ओर वाहन भेजे जा रहे हैं और वहां वाहनों के जाम लग रहे हैं।

ऐसे में नैनीताल आने वाले कई सैलानी परेशान होकर वापस भी लौट रहे हैं। इससे शहर की छवि भी खराब हो रही है। ऐसे आरोपों के साथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट की अगुवाई में पर्यटन व्यवसायी इंडिया होटल डायवर्जन के पास सड़क पर बैठ गये और जाम लगा दिया। इस दौरान उनकी मल्लीताल के कोतवाल हरपाल सिंह के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई। इस दौरान प्रदर्शन में वेद साह, त्रिभुवन फर्त्याल, राजू वर्मा, हारून खान ‘पम्मी’, जीनू पांडे, दरबान गैडा, यूसुफ खान सहित बड़ी संख्या में पर्यटन व्यवसायी मौजूद रहे। (Nainital Tourism businessmen sat on the road)

हुआ यह कि रविवार को नैनीताल के सभी पार्किंग स्थल फुल होने का हवाला देते हुए कोतवाल हरपाल सिंह टीम के साथ माल रोड इंडिया होटल के पास पहुंचे। यहां से उन्होंने वाहनों को वापस रूसी बाईपास भेजा और नारायण नगर से आने के लिए कहा। वाहनों को रोकने की भनक होटल एसोसिएशन के साथ ही अन्य कारोबारियों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गये। इस दौरान कारोबारियों ने इसका विरोध शुरू किया।

जब पुलिस प्रशासन ने पर्यटन कारोबारी की नहीं सुनी तो पर्यटन कारोबारी सड़क पर बैठ गए। करीब एक घंटे तक हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद प्रशासन को कारोबारियों के सामने झुकना पड़ा। साथ ही शहर में वाहनों को प्रवेश दिया गया। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि बेवजह सैलानियों को परेशान किया जा रहा है। बीते दिनों तल्लीताल में बैरियर लगाकर सैलानियों के वाहनों का प्रवेश रोका गया। अब माल रोड से सैलानियों को वापस भेजा जा रहा है। अगर पुलिस प्रशासन की मनमानी नहीं रुकी तो इसका विरोध किया जाएगा। (Nainital Tourism businessmen sat on the road)

नैनीताल पहुंचे सैलानियों का कहना है कि उन्होंने तल्लीताल चुंगी पर टॉल टैक्स दिया। इसके बाद कुछ ही दूरी पर उन्हें पुलिस ने रोक दिया और वापस जाने को कहा। जबकि कुछ ही दूर मल्लीताल के होटलों में उनकी बुकिंग है। वहीं कोतवाल हरपाल सिंह ने कहा कि शहर की पार्किंग पैक हो गयी हैं। वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ने के कारण सैलानियों को नारायण नगर को भेजा गया। स्थिति सामान्य होने पर यातायात को पूर्व की तहत सुचारू कर दिया गया है। (Nainital Tourism businessmen sat on the road)

उधर नैनीताल में वाहनों को रोके जाने से भवाली, भीमताल से लेकर कैंची धाम-खैरना तक वाहनों का जाम लगा रहा है और इसमें सैलानियों के साथ स्थानीय वाहन भी फंसे रहे। (Nainital Tourism businessmen sat on the road)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Tourism businessmen sat on the road)

Leave a Reply