‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

नैनीताल में कचरा फेंकने पर महिला के टोकने पर पर्यटक भड़के…

Mahilaon ka Jhagda, Fight vivad, ladai, arop Women quarrel

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 दिसंबर 2024 (Nainital-Tourists Quarrel on Throwing Garbage) सड़क पर कचरा फेंकने की प्रवृत्ति और इसके विरुद्ध चेतावनी देने पर लोगों की तीव्र प्रतिक्रिया आज समाज की बड़ी समस्याओं में से एक बन चुकी है। नैनीताल के लवर्स पॉइंट पर इसी विषय से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पर्यटकों को सड़क किनारे कचरा न फेंकने की सलाह देते हुए नजर आ रही है, और कचरा फेंकने वाली महिलाएं विवाद कर रही हैं। ऐसे पर्यटकों पर कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठ रहीं हैं। देखें वीडिओ :

घटना बीते 14 दिसंबर की शाम 3 बजे लवर्स पॉइंट की (Nainital-Tourists Quarrel on Throwing Garbage)

(Nainital-Tourists Quarrel on Throwing Garbage)प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना नैनीताल के लवर्स पॉइंट की है। यहाँ कुछ पर्यटकों ने जन्म दिन का केक काटा और कचरा पास में ही कूड़ादान होने के बावजूद सड़क पर फेंक दिया। इस पर एक महिला ने उनसे सड़क किनारे फेंके गए टिश्यू पेपर और केक के कवर को कूड़ेदान में डालने का अनुरोध किया। पर्यटकों का कहना था कि वहां कोई कूड़ेदान मौजूद नहीं है। हालांकि, महिला का आरोप है कि जहां वे खड़े थे, वहां से मात्र पाँच फीट की दूरी पर कूड़ेदान था।

इसके बावजूद पर्यटकों ने पहले तो बात को अनदेखा किया, लेकिन बाद में उनमें से एक ने कचरे को खाई की ओर फेंक दिया। जब महिला ने पुनः उन्हें ऐसा करने से रोका, तो मामला बिगड़ गया और पर्यटक भड़क गए। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद दुकानदार ने भी पर्यटकों को कचरा न फैलाने और इसे कूड़ेदान में डालने की सलाह दी। साथ ही चेतावनी दी कि पुलिस के द्वारा उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसके बावजूद पर्यटकों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ ही अन्य लोग भी पर्यटकों के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, और ऐसे लोगों पर भारी जुर्माना लगाने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि नैनीताल में इस तरह की घटनाएं पर्यावरणीय दृष्टिकोण से गंभीर चिंता का विषय हैं। प्रशासन को इस पर ध्यान देने और कचरा प्रबंधन के नियमों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है। (Nainital-Tourists Quarrel on Throwing Garbage)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital-Tourists Quarrel on Throwing Garbage, Nainital News, Tourists Creating Problem, Nainital, Garbage Issue, Civic Sense, Viral Video, Tourist Behavior,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page