नैनीताल जनपद में 15 निरीक्षकों, उप निरीक्षकों व अपर उप निरीक्षकों के स्थानांतरण

-स्थानीय थानों व चौकियों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मई 2025 (Nainital-Transfer of 15 Inspectors, SI and ASIs)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में पुलिस प्रशासन ने निरीक्षक, उप निरीक्षक व अपर उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के व्यापक पैमाने पर स्थानांतरण कर दिये हैं। यह स्थानांतरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा 15 मई 2025 को तत्काल प्रभाव से किए गये हैं। इस निर्णय से जिले के कई थाना व चौकी प्रभारी बदले गये हैं, जिससे पुलिस कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा का संचार होने की संभावना है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निरीक्षक ललिता पांडे को पुलिस लाइन से हटाकर एएचटीयू (मानव तस्करी प्रतिरोध इकाई) की प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक विपिन चंद्र पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन प्रकोष्ठ व सीसीटीएनएस के पद पर नियुक्त किया गया है।
उप निरीक्षक स्तर पर बड़े स्तर पर परिवर्तन किए गये हैं। दीपक सिंह बिष्ट को काठगोदाम थानाध्यक्ष पद से हटाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक लालकुआं भेजा गया है, जबकि कालाढूंगी के थानाध्यक्ष पंकज जोशी को अब काठगोदाम का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा विजय मेहता को मुखानी से कालाढूंगी और दिनेश चंद्र जोशी को मंगल पड़ाव चौकी से मुखानी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। हल्द्वानी थाने से गौरव जोशी को मंगल पड़ाव चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह जगदीप नेगी को टीपीनगर से स्थानांतरित कर मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मनोज कुमार को खेड़ा चौकी से टीपीनगर चौकी भेजा गया है। वहीं रजत सिंह कसाना को सम्मन सेल से हटाकर खेड़ा चौकी प्रभारी बनाया गया है।
अन्य स्थानांतरणों में महेन्द्रराज सिंह को कुँवरपुर चौकी, देवेन्द्र सिंह राणा को तल्लीताल थाना, नवीन चंद्र सौराड़ी को बेतालघाट थाना, उदय सिंह राणा को तल्लीताल थाना तथा विजय कुमार को कैंची चौकी में तैनात किया गया है।
कार्यक्षमता व क्षेत्रीय आवश्यकताओं के आधार पर स्थानांतरण (Nainital-Transfer of 15 Inspectors, SI and ASIs)
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन स्थानांतरणों का उद्देश्य जनपद की कानून-व्यवस्था व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना तथा अधिकारियों की कार्यक्षमता के अनुरूप उन्हें उचित जिम्मेदारी सौंपना है। इन बदलावों से स्थानीय थाना क्षेत्रों में सुचारु कार्यप्रणाली की अपेक्षा की जा रही है। (Nainital-Transfer of 15 Inspectors, SI and ASIs)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Transfer of 15 Inspectors, SI and ASIs, Nainital News, Nainital Police, Police Transfers, Nainital Police Transfers, Transfer of 15 Inspectors, Sub-Inspectors and Additional Sub-Inspectors in Nainital district, Nainital Police Transfer, Nainital SSP Prahlad Narayan Meena, Uttarakhand Police Transfer News, Inspector Transfer Nainital, Sub Inspector Posting Nainital, Uttarakhand Latest Transfer List, Police Line Nainital, AHTU Nainital, CCTNS Nainital, Haldwani Police Transfer, Mukteshwar Thana Incharge, Khatgodam Police News, Kaladhungi Police Transfer, Mukhani Police News, Betalghat Police Station, Tallital Police Station, Police Line Posting, Kainchi Police Station, Gaurav Joshi Transfer, Uttarakhand Police Update,)