नैनीताल : हैन्डल फेल होने से 50 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, पेड़ से टकराने से रुका, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मार्च 2025 (Nainital-Vehicle Accident Near Saud Village-3)। नैनीताल के दूरस्थ सौड़ क्षेत्र में मंगलवार शाम एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने तत्काल खोज एवं बचाव अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकाला और उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च केंद्र के लिए संदर्भित कर दिया गया। दुर्घटना का कारण हैन्डल फेल होना बताया जा रहा है।
हैन्डल फेल होने से 50 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, पेड़ से टकराने से रुका
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम के समय सौड़ निवासी चालक प्रकाश नारायण सिंह कार में पांच सवारियों के साथ पंगोट क्षेत्र से घर लौट रहे थे। स्टेयरिंग यानी हैन्डल फेल होने से चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार पेड़ से टकराने के बाद रुक गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में बचे चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्परता दिखाते हुए बचाव अभियान चलाया और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया और गांव के परिचितों के वाहन से उन्हें बीडी पांडे अस्पताल भेजा।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
वाहन में चालक सहित सात लोग सवार थे, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉ. रिजवान ने बताया कि सौड़ निवासी 60 वर्षीय पान सिंह, 65 वर्षीय शिवराज सिंह और 70 वर्षीय देवेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को उच्च केंद्र के लिए संदर्भित कर दिया गया। चालक और दो स्कूली छात्राएं सुरक्षित हैं।
स्थानीय लोगों ने किया सराहनीय प्रयास
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद बिना समय गंवाए बचाव अभियान में सक्रियता दिखाई। घायलों को समय पर चिकित्सालय पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन का अनियंत्रित होकर खाई में गिरना सामने आया है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
प्रशासन ने की अपील (Nainital-Vehicle Accident Near Saud Village-3)
प्रशासन ने स्थानीय लोगों व वाहन चालकों से अपील की है कि पर्वतीय मार्गों पर वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। (Nainital-Vehicle Accident Near Saud Village-3)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Vehicle Accident Near Saud Village-3, Nainital News, Nainital Accident, Accident, Accident Near Saud Village, Vehicle fell into a 50 meter deep ditch due to handle failure, stopped after hitting a tree, three people seriously injured, Nainital Accident, Vehicle Falls in Gorge, Uttarakhand News, Saur Area Accident, Road Accident, Injured People, Haldwani News, B D Pandey Hospital, Rescue Operation, Hayer Center, Serious Injuries, Uttarakhand Police, Local People Rescue, Road Safety, Medical Emergency, Uttarakhand Administration, Vehicle Accident Investigation,)