उपराष्ट्रपति धनखड़ कल नैनीताल आएंगे, कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह व शेरवुड कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

-शेरवुड कॉलेज के कार्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 जून 2025 (Nainital-Vice President Jagdeep Dhankhars Visit)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 से 27 जून तक तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उनके प्रवास को लेकर प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग सतर्क हो गये हैं। उपराष्ट्रपति इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह तथा शेरवुड कॉलेज के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त उनका कोई अन्य कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ गत वर्ष 30 मई 2024 को नैनीताल स्थित कैंचीधाम आये थे। इस आधार पर माना जा रहा है कि वह कैंची धाम भी जा सकते हैं, हालांकि इस बारे में कोई कार्यक्रम तय नहीं है। देखें संबंधित वीडिओ :
नैनीताल जनपद के अपर जिलाधिकारी विवके राय ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तीन दिन का नैनीताल प्रवास का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। वह 25 जून को नैनीताल पहुचेंगे और 27 जून को लौटेंगे। इस बीच वह 25 जून को 27 जून को कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह तथा शेरवुड कॉलेज में एक-एक घंटे के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 26 जून को उनके किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होेन का कार्यक्रम नहीं है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम
वहीं कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि 1972 में स्थापित विश्वविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम में 25 जून को सुबह 11 बजे से हरमिटेज परिसर में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विश्वविद्यालय के शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल एवं कुलाधिपति सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे।
शेरवुड कॉलेज में यह कार्यक्रम
वहीं शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 जून को पूर्वाह्न से पहले विद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।
प्रशासनिक तैयारियां
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के तीन दिवसीय नैनीताल प्रवास के कार्यक्रम को लेकर शासन स्तर पर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है, जिसमें जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक की ओर से भी सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश जारी किये गये हैं। देखें संबंधित वीडिओ :
स्वास्थ्य विभाग की विशेष व्यवस्था (Nainital-Vice President Jagdeep Dhankhars Visit)
उपराष्ट्रपति की उपस्थिति के दौरान आकस्मिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सतर्क है। उपराष्ट्रपति के साथ जिले से तीन वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम हर समय तैनात रहेगी। साथ ही बीडी पांडे चिकित्सालय, डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय तथा सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय को सुरक्षित सेवा केंद्र घोषित किया गया है।
साथ ही नैनीताल रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय के कैथलैब के चिकित्सकों से भी समन्वय स्थापित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि विभाग की समस्त तैयारियां पूर्ण हैं तथा सभी चिकित्सालयों को प्रोटोकॉल के अनुरूप निर्देश दे दिए गए हैं। (Nainital-Vice President Jagdeep Dhankhars Visit)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Vice President Jagdeep Dhankhars Visit, Nainital News, Vice President Jagdeep Dhankhar, Vice President Jagdeep Dhankhar’s Visit to Nainital, Vice President Dhankhar’s Nainital Visit, Will attend the golden jubilee celebrations of the university, Vice President Nainital Visit, Jagdeep Dhankhar Uttarakhand, Nainital News Today, Nainital Latest Updates, Uttarakhand Administration News, Nainital Police Preparation, Kumaun University 50 Years, Nainital Sherwood College Event, Jagdeep Dhankhar Speech, Uttarakhand Health Department Alert, BD Pandey Hospital Nainital, Sushila Tiwari Hospital, Nainital Tourist Information, Uttarakhand VIP Movement, Nainital Security Arrangements, Nainital Medical Protocol, Jagdeep Dhankhar Programs, Vice President Tour 2025, Kumaun University Celebration, Uttarakhand Government News,)