🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

नैनीताल: सामाजिक कार्यकत्री-प्रतिष्ठित होल्यार लीला जोशी के निधन पर शोक की लहर

0
Shok Suchana, Shok Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जून, 2024 (Nainital-Wave of mourning on death of LeelaJoshi)। नगर की महिलाओं के संगठन-लेक सिटी वेलफेयर क्लब की वरिष्ठ सदस्य 65 वर्षीय लीला जोशी का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया है। नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी स्वर्गीय लीला जोशी आजीवन अविवाहित रहीं। वह बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड में कार्यरत रहीं। वह एक अच्छी महिला होल्यार भी थीं एवं सामाजिक कार्यों में भी शामिल रहती थीं। इस वर्ष उन्हें होली गायन में उनके योगदान के लिये सम्मानित भी किया गया था।

(Nainital-Wave of mourning on death of LeelaJoshi)उनके असामयिक निधन पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब के सदस्यों ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी, और ईश्वर से इस दुःखद घड़ी में उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की। (Nainital-Wave of mourning on death of LeelaJoshi)

इन्होंने जताया शोक (Nainital-Wave of mourning on death of LeelaJoshi)

शोक प्रकट करने वालों में क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सचिव दीपा पांडे, अमिता साह, ऋतु डालाकोटी, हेमा भट्ट, रानी साह, मीनू बुधलाकोटी, जीवंती भट्ट, तन्नू सिंह, डॉ. पल्लवी गहतोड़ी, कविता त्रिपाठी, सीमा सेठ, रेखा जोशी, प्रगति जैन, खष्टी बिष्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, आभा साह, सोनू साह, कंचन जोशी, लीला राज, रमा भट्ट, मीनाक्षी कीर्ति, गीता साह, अमिता साह शेरवानी, रेखा पंत संगीता श्रीवास्तव, तनप्रीत, विनीता पांडे, नीरू साह, मधुमिता, ज्योति वर्मा, जया वर्मा, दीपा रौतेला, डॉली वर्मा, तुसी साह, रमा तिवारी, विनीता रावत, पुष्पा कांडपाल, दया कुंवर, कविता गंगोला, सरिता त्रिपाठी, रेखा त्रिवेदी, तारा चौधरी, संतोष साह, दीपा पांडे व हिमांशु पाण्डे आदि शामिल हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। 

Leave a Reply